Bhoot Dekhne Wala Apps Download | फ्री भूत वाला ऐप्स

bhoot dekhne wala apps | bhoot dekhne wala camera apps | bhoot dekhne wala apps chahiye.

लोग भूत के नाम से इतना डर जाते है कि रात को अच्छे से सो नहीं पाते। और आप हो कि भूत देखने वाला एप्स खोज रहे है। हो सकता है आप बहुत हिम्मती इंसान हो। अगर ये फन या किसी से मजाक के लिए है तब तो ठीक है। लेकिन अगर आप भूत में यकीन करते है तो ऐसे चीजों से आपको दूर ही रहना चाहिए।

इस पोस्ट में बताये गए भूत देखने वाला apps गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जो ये दावा करता है कि घर के अंदर, बाहर या किसी खंडहर में भूत या कहे नेगेटिव एनर्जी का पता लगा सकता है। इस लिस्ट में ऐसे घोस्ट डिटेक्टर ऐप्स भी है जो कही भी भूत खोजने में आपकी मदद कर सकता है।

लेकिन myandroidcity ऐसे किसी भी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता। ना ही इस पोस्ट में दिए गए भूत खोजने वाला ऐप्स की सत्यता को प्रमाणित करता है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको 5 free भूत देखने का ऐप के बारे में बताते है।

5 बेस्ट और फ्री भूत देखने वाला Apps

गूगल प्ले स्टोर पर हर तरह के एप्प उपलब्ध है। अब इसी को ही ले लो कि किसी जगह भूत है या नहीं है इसका पता लगाने वाला apps भी आ गया है। अगर आप अपने आसपास भूत की मौजूदगी का पता लगाना चाहते है तो ये ऐप्स आपको जरूर try करना चाहिए।

1. Ghosts

ये बहुत ही पॉपुलर भूत देखने वाला apps है। ये बहुत सारे सेंसर के द्वारा Ghosts & Spirits को डिटेक्ट करता है। इसके बाद मैप पर उसकी सही लोकेशन बता देता है। एप्प में साउंड डिटेक्टर भी है। जिससे आप नेगेटिव एनर्जी को डिटेक्ट करके साउंड के रूप में आप सुन सकते है।

अगर आप भूत देखने वाला कैमरा apps चाहते है तो Ghosts PRO वर्शन भी परचेस कर सकते हो। भूत खोजने के लिए इस एप्प को 4.1 की रेटिंग दिया गया है। इसके साथ ही 10 मिलियन लोगों ने इस एप्प को डाउनलोड किया हुआ है। आप भी इसे यहाँ से free में डाउनलोड कर सकते हो।

Get It Now On Google Play

2. Ghost Radar : CLASSIC

घोस्ट रडार एप्प भी काफी अच्छा भूत देखने का app है। इसे paranormal activity को डिटेक्ट करने के लिए स्पेशली डिज़ाइन किया गया है। इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके टारगेट एरिया में जाना है। इसके बाद ये एप्प भूत खोजने में आपकी मदद करेगा।

घोस्ट डिटेक्ट करने के लिए इस एप्प को 4.0 की रेटिंग और 5 मिलियन डाउनलोड मिला हुआ है। अगर आप एक अच्छा और फ्री भूत देखने वाला apps की तलाश कर रहे है तो ये एप्प आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Get It Now On Google Play

bhoot-dekhne-wala-apps-download

3. Ghost Detector Radar Simulator

अपने घर या बाहर supernatural entities (अलौकिक अस्तित्व) का पता लगाना चाहते है तो ghost detector radar simulator app भी काफी बढ़िया है। इसके द्वारा भूत के अस्तित्व का पता लगाकर उसका डायरेक्शन मालूम कर सकते है।

इस भूत खोजने वाला एप्प को 10 लाख डाउनलोड मिला हुआ है। गूगल प्ले स्टोर में ये बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। यहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हो।

Get It Now On Google Play

इसे पढ़ें » MP3 गाने पर फोटो लगाने वाला Apps डाउनलोड करे (फ्री)

4. Spirit Radar Ghost Sensor PRO

भूत या आत्मा को पकड़ने और उसकी मौजूदगी का पता लगाने के लिए Spirit Radar Ghost Sensor एप्प को डिज़ाइन किया गया है। इसमें शब्द को डिकोड करने की भी सुविधा है। यानि इस एप्प के द्वारा भूत की आवाज को भी आप डिकोड कर पाएंगे।

इस भूत खोजने वाला एप्प में प्रो फीचर्स भी मिलेंगे। जिससे इसमें आत्मा के साथ कम्युनिकेट करने की भी सुविधा दिया गया है। इस एप्प को भी 10 लाख लोगों ने इनस्टॉल किया हुआ है। आप भी इस भूत वाला एप्प को यहाँ से फ्री में प्राप्त कर सकते है।

Get It Now On Google Play

bhoot-dekhne-wala-apps-download

5. Ghost Hunting Tools (Detector)

इस एप्प में EMF meters और EVP detectors की सुविधा है। जिसके द्वारा कही भी ghosts and spirits को डिटेक्ट किया जा सकता है। Word Interpreter फीचर के द्वारा भूत की आवाज को डिकोड कर सकते है। इसके अलावा और भी ढेर सारे फीचर्स इस एप्प पर मिलेंगे।

भूत का पता लगाने के लिए इस एप्प को 3.9 की रेटिंग और 10 मिलियन डाउनलोड मिला हुआ है। इससे आप समझ सकते है कि ये भी काफी अच्छा भूत देखने वाला app है। यहाँ से आप फ्री में अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो।

Get It Now On Google Play

ये है 5 बेस्ट और फ्री भूत देखने वाला Apps की लिस्ट। ध्यान दें कि ये सभी एप्प सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। इसके द्वारा मिलने वाला परिणाम scientifically verified नहीं है। इसलिए प्लीज इन सभी ऐप्स को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिहाज से ही इस्तेमाल करें।

इसे पढ़ें » फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें

निष्कर्ष (Conclusion)

Bhoot dekhne wala apps की लिस्ट आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। क्या आप भूत को मानते है ? आपको क्या लगता है कि भूत, आत्मा होते है ? क्या कभी आपने इसकी मौजूदगी को महसूस किया है ? अपना विचार नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करना ना भूलें।

फ्री भूत वाला ऐप्स डाउनलोड करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को केवल उन्हें ही शेयर करें जो भूत या आत्मा को नहीं मानते। इस साइट पर ऐसे ही मनोरंजक apps के बारे में बताया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “Bhoot Dekhne Wala Apps Download | फ्री भूत वाला ऐप्स”

  1. जब कोई भूत ही नही होता तो भूत देखने वाला ऐप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने से क्या फायदा

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें