Bhu Naksha Chhattisgarh देखिये घर बैठे

यहाँ हम जानेंगे कि ऑनलाइन घर बैठे Bhu Naksha Chhattisgarh कैसे देखें ? आज सरकारी योजनाएं digital होता जा रहा है। जिससे महत्वपूर्ण जानकारी हम घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। इसी में से एक है भू नक्शा।छत्तीसगढ़ शासन ने भुइया प्रोजेक्ट के तहत आम नागरिकों के लिए bhu naksha उपलब्ध कराया है। जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे plot information प्राप्त कर सकता है।

कौन सा खसरा नंबर का भू स्वामी कौन है, उसका क्षेत्रफल कितना है, सिंचित और असिंचित क्षेत्रफल की जानकारी आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही देख सकेंगे। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि भुइया नक्शा छत्तीसगढ़ अपने मोबाइल में कैसे देखते है ?

Bhunaksha CG एप्प पर भू नक्शा छत्तीसगढ़ कैसे देखें ?

  • स्टेप-1 भुइयां नक्शा देखने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल की सुविधा है, लेकिन अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो अपने मोबाइल में भी बहुत आसानी से देख सकेंगे। इसके लिए अपने मोबाइल में Bhunaksha CG नाम से एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से Bhunaksha CG App download कर लीजिये, फिर आपको भू नक्शा देखने की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे – Get It Now On Google Play
  • स्टेप-2 Bhunaksha CG App download करने के बाद इसे ओपन कीजिये। ओपन करने के बाद Village Map का ऑप्शन आएगा। इस पर टैप कीजिये, जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
bhu-naksha-chhattisgarh
  • स्टेप-3 इसके बाद भू नक्शा ओपन हो जायेगा। लेकिन अपने जिले, तहसील, ग्राम का भू नक्शा देखने के लिए एक छोटी सी सेटिंग करना पड़ेगा। इसके लिए लेफ्ट साइड में मेनू विकल्प (तीन लाइन) पर टैप करें। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –
bhu-naksha-chhattisgarh
  • स्टेप-4 अब यहाँ सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट कीजिये, फिर तहसील चुने। इसके बाद उस तहसील के अंतर्गत अपना RI सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना ग्राम सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
bhu-naksha-chhattisgarh
  • स्टेप-5 जैसे ही जिला, तहसील, RI और village सेलेक्ट करेंगे, उस ग्राम का भू नक्शा स्क्रीन पर आ जायेगा। आप ऊपर सर्च बॉक्स में खसरा नंबर टाइप करके सर्च कर सकते है। या नक़्शे पर किसी भी plot पर टैप करेंगे तो उसकी information आ जायेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –
bhu-naksha-chhattisgarh
  • स्टेप-6 इसमें Plot No. (खसरा नंबर) का भू स्वामी कौन है, इसका क्षेत्रफल कितना है और इसमें सिंचित और असिंचित का क्षेत्रफल की जानकारी मिल जायेगा। अगर कोई प्लाट शासकीय ज़मीन होगा तो वो भी आप इस खसरा नक्शा में पता कर सकते है।
bhu-naksha-chhattisgarh

इस तरह आप छत्तीसगढ़ के सभी जिले कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, गरियाबंद, जशपुर, जाँजगीर, दंतेवाड़ा, दुर्ग, धमतरी, नारायणपुर, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बस्तर, बालोद, बिलासपुर , बीजापुर, मुंगेली, महासमुंद, राजनांदगाव, रायगढ़, रायपुर, सुकमा, सरगुजा, सूरजपुर, का भू नक्शा देख सकते है।

ध्यान दें – अगर भू नक्शा पर आपको खसरा नक्शा प्राप्त करने में कोई परेशानी आये तब आप सीधे ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। वेबसाइट में जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करें।

अगर आप अपने जमीन का खाता खसरा नक़ल देखना चाहते है, तो हमारी ये पोस्ट पढ़िए, जिसमे खाता खसरा देखने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया गया है –

इसे पढ़ें – भूमि/ज़मीन का खाता खसरा नंबर पता करें यहाँ से

सारांश – इस पोस्ट में आपको बताया कि भू नक्शा छत्तीसगढ़ अपने मोबाइल पर कैसे देखते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपको fast रिप्लाई किया जायेगा। 

Bhu Naksha Chhattisgarh देखने के लिए Bhunaksha CG App की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

10 thoughts on “Bhu Naksha Chhattisgarh देखिये घर बैठे”

  1. Sir raipur khamtarai ka mera plot ka khasra no.372 update nahi kar rahe hai Patwari paise maang raha hai 20000 hum log middle class log h kuch help kariye sir

    Reply
  2. ग्राम गड़ाईनडीह, पटवारी हल्का नंबर-28 भु-नक्शा नेट पर उपलब्ध नहीं हो रहा है कृपया नेट पर हमारे ग्राम का भु-नक्शा उपलब्ध कराने का कष्ट करें।मैने पहले भी कमेंट्स बाँक्स में कमेंट किया है।

    Reply
    • सर, इसकी जानकारी आप लिखित में रेवेन्यू ऑफिस जाकर दीजिये। ताकि वे लोग आपको वास्तविक reason बता सकें।

      Reply
  3. ग्राम गड़ाईनडीह, तह.डौडीलोहारा,जिला बालोद का भु नक्शा नेट पर उपलब्ध नहीं हो रहा है।कृपया नेट में उपलब्ध कराने की कृपा करें

    Reply
  4. करीब 15दिनों से भू-नक्शा जिला से आगे नहीं खुल रहा है।शीघ्र सुधार हो।

    Reply
  5. आपका पोस्ट बहुत ही बढ़िया है |
    और आपका site भी

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें