MyAndroidCity » ऐप्स » Bijli Ka Bill Check Kare Online Apne Mobile Se

Bijli Ka Bill Check Kare Online Apne Mobile Se

Bijli ka bill check kaise kare : इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि घर बैठे बिजली बिल चेक कैसे करें। यहाँ आपको बिजली बिल उत्तर प्रदेश, नॉर्थ साउथ बिहार, छत्तीसगढ़, एमपी के साथ पुरे राज्य का बिजली बिल कैसे देखे इसकी पूरी जानकारी मिलेगा। आपके घर में बिजली तो होगा ही और बिजली का बिल भी आता होगा। कभी ऐसा हो कि आपके घर तक इसका बिल नहीं पहुंचा हो । ऐसे में हम बिजली ऑफिस जाकर पता लगाते है, क्योंकि अगर इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा नहीं किये तो नुकसान हमारा ही होगा।

अगले महीने कुछ extra charges add हो जायेगा। और ये भी हो सकता है कि हमारे घर का बिजली ही कट जाये।लेकिन अब आप घर बैठे इसका पता लगा सकते है। इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कैसे करे ? आप अपने मोबाइल के द्वारा आसानी से हर महीने बिजली का बिल देख सकते है। तो जानने के लिए पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़िए।

अगर आपको घर बैठे बिजली का बिल चेक करना है, कि इस महीने कितना बिल आया, तो इसके लिए बहुत आसान तरीका इस पोस्ट में बताने वाला हूँ, जिसके द्वारा बिहार, UP, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत भारत के सभी राज्य के बिजली का बिल चेक किया जा सकता है। यानि आप जिस भी राज्य में रहते हो, इस पोस्ट में बताये गए तरीके से घर बैठे ऑनलाइन बिल देख सकते हो। तो चलिए बिना देर किये इसकी जानकारी प्रदान करते है।

मोबाइल से बिजली बिल चेक कैसे करे ?

मोबाइल से बिजली का बिल चेक करने के बहुत से app है। जैसे मोबाइल से  Electricity Bill Check & Payment के लिए PhonePE नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। फिर इस एप्प के द्वारा सभी राज्यों का बिजली बिल की जानकारी कैसे लेना है ये बताएँगे।

अगर इस एप्प को डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। तो चलिए जानते है की फोनपे एप्प से bijali bill check कैसे करते है ? Electricity Bill Check Payment एप्प फोनपे के द्वारा बिजली का बिल चेक कैसे करते है? इसकी जानकारी नीचे स्टेप by स्टेप बताया जा रहा है। इलेक्ट्रिसिटी बिल पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

1. PhonePe App को ओपन करें।

फोनपे एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। इसके बाद अपने मोबाइल से इस पर रजिस्टर कर लें। अगर आप पहले से ही फोनपे यूज़ करते है तो फिर से रजिस्टर करने की जरुरत नहीं है।

2. Electricity ऑप्शन को चुनें।

फोनपे एप्प का होमपेज खुल जाने के बाद Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में Electricity का विकल्प मिलेगा। बिजली बिल चेक करने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

3. Billers सेलेक्ट करें।

इसके बाद आपको अपना billers सेलेक्ट करना है। यानि आप जिस राज्य में रहते है और उस राज्य में जिस भी कंपनी से आपके घर बिजली बिल सप्लाई होती है उसे सेलेक्ट करें।

4. Bijli Bill Number एंटर करें।

जैसे ही अपना billers सेलेक्ट करेंगे, अगले स्टेप में आपसे Business Partner Number यानि आपके बिजली बिल का BP नंबर पूछा जायेगा। ये आपके बिजली बिल में उपलब्ध होगा। इस नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरकर Confirm कर दें।

5. Reminders को हाँ या ना करें।

जैसे ही बिजली बिल का नंबर भरकर सबमिट करेंगे, फोनपे एप्प आपसे रिमाइंडर भेजने के लिए परमिशन मांगेगा। अगर आप रिमाइंडर पाना चाहते है तब Yes करें। नहीं तो Not Now ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

6. बिजली बिल देखे

इसके बाद बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप जिस महीने का चेक करेंगे उस महीने का बिजली बिल कितना आया है ये चेक कर सकते है। इसके साथ ही बिजली बिल पटाने का अंतिम तारीख भी बिल अमाउंट के नीचे देख सकेंगे।

ये तो हुआ छत्तीसगढ़ का। अब एक और राज्य उत्तर प्रदेश का बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करे ये बताते है। पहले एप्लीकेशन को ओपन करके बिहार को सर्च कीजिये।

इसे पढ़ें – पैन कार्ड चेक कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से

उत्तर प्रदेश का बिजली बिल कैसे देखे ?

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने का तरीका भी बहुत आसान है। नीचे हम सभी स्टेप को बताया है। आप पहले सभी स्टेप को पढ़िए उसके बाद जैसे बताया गया है वैसे ही करते जाइये।

  • स्टेप-1 सबसे पहले मोबाइल में फोनपे एप्प को ओपन करें। फिर electricity ऑप्शन को चुनें। इसमें uppcl urban और uppcl rural है, आप जहाँ भी रहते है उसे सेलेक्ट कीजिये।
bijli-bill-chec-up
  • स्टेप-2 इसके बाद Consumer Number भरकर सबमिट करें। अगर आपको consumer नंबर पता करने में कोई परेशानी आये तब view sample bill ऑप्शन को सेलेक्ट करके डेमो बिल चेक कर सकते है। जिसमे कंस्यूमर नंबर को जानकारी दिया हुआ है।
  • स्टेप-3 जैसे ही पूरी डिटेल भरकर View & Pay Your Bill पर जायेंगे,  तो उपभोक्ता का नाम, कौन से महीने का बिल है, ये सभी डिटेल के साथ उस महीने में बिजली का बिल कितना है ये स्क्रीन पर आ जायेगा।

इसी तरह हम दूसरे सभी राज्यों का भी बिल चेक कर सकते है। अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग नहीं करना चाहते है, तो सीधे बिजली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते है।

इसे पढ़ें – Ration Card List – राशन कार्ड की सूचि देखिये मोबाइल पर 

Online Bijli Ka Bill Check Kaise Kare ?

आज लगभग सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है। ऐसे में electricity जैसी सुविधाओं के लिए भी e-service हो चुका है। सभी राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली अलग-अलग कंपनियों के वेबसाइट उपलब्ध है। आप अपने राज्य में प्रदान करने वाली बिजली कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आपके राज्य में कौन सी कंपनी बिजली सप्लाई करती है और इसके वेबसाइट क्या है ?

चलिए हम एक राज्य छत्तीसगढ़ का ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की जानकारी प्रदान करते है। ठीक इसी तरह आप अन्य सभी राज्यों के निवासी घर बैठे बिजली बिल निकाल सकेंगे।

स्टेप-1 CSPDCL की आधिकारिक वेब पोर्टल में जाइये।

CG bijli bill check करने के लिए सबसे पहले Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited की आधिकारिक वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – cspdcl.co.in

स्टेप-2 Bill Payment Services विकल्प को चुनें।

जैसे ही CSPDCL की आधिकारिक वेब पोर्टल ओपन हो जाये लेफ्ट साइड में Bill Payment Services का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट करें और नीचे Online Bill Payment ऑप्शन को चुनें।

bijli-ka-bill-check-online

स्टेप-3 बिजली बिल नंबर एंटर करें।

अब आपको अपने बिजली बिल का नंबर यानि BP एंटर करना है। ये आपके बिजली बिल में उपलब्ध होगा। अपने पुराने बिल को निकलाकर चेक कीजिये। बिल नंबर एंटर करने के बाद राइट एरो पर क्लिक करें।

bijli-ka-bill-check-online

स्टेप-4 Verification Code एंटर करें।

अगले स्टेप में वेरिफिकेशन कोड आएगा। स्क्रीन पर दिए गए वेरिफिकेशन कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर राइट एरो पर क्लिक करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bijli-ka-bill-check-online

स्टेप-5 बिजली बिल चेक करें।

जैसे ही वेरिफिकेशन कोड भरकर सबमिट करेंगे, बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ उपभोक्ता की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगा। consumer name, bill number एवं अन्य विवरण। बिल चेक करने के लिए Net Payable Amount सेक्शन को देखें।

bijli-ka-bill-check-online

इस तरह हम अपने इलेक्ट्रिसिटी प्रदाता कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा bijali ka bill check कर सकते है। इसके साथ ही हम ऑनलाइन बिल पेमेंट भी कर सकते है।

इसे पढ़ें – Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे 

स्टेट वाइज बिजली बिल देखे ऑनलाइन

नीचे सभी राज्यों एवं बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया जा रहा है। जिसके द्वारा बहुत आसानी से बिल चेक किया जा सकता है –

  • 1. बिजली बिल चेक आंध्र प्रदेश
Eastern Power Distribution Company Of AP Limited (APEPDCL)Click Here
The Northern Power Distribution Company of Telangana Limited (APNPDCL)Click Here
Central Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited (APCPDCL)Click Here
  • 2. बिजली बिल चेक आसाम
Assam Electricity Distribution Company Ltd (APDCL)Click Here
  • 3. बिजली बिल चेक बिहार
NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD(NBPDCL)Click Here
SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD (SBPDCL)Click Here
  • 4. बिजली बिल देखे CG
Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited (CSPDCL)Click Here
  • 5. बिजली बिल चेक चंडीगढ़
eSampark (CED)Click Here
  • 6. बिजली बिल चेक दिल्ली
BSES Yamuna Power Ltd (BSES)Click Here
BSES Rajdhani Power Limited (BSES)Click Here
North Delhi Power Limited (TATA Power)Click Here
  • 7. बिजली का बिल चेक गुजरात
Dakshin Gujarat Vij Company Ltd. (DGVCL)Click Here
Paschim Gujarat Vij Company Ltd. (PGVCL)Click Here
Uttar Gujarat Vij Company Ltd. (UGVCL)Click Here
Madhya Gujarat Vij Company Limited (DHBVN)Click Here
  • 8. बिजली का बिल चेक गोवा
Goa Electricity DepartmentClick Here
  • 9. बिजली बिल चेक हरयाणा
Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd. (DHBVN)Click Here
Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd. (UHBVN)Click Here
  • 10. बिजली बिल चेक हिमाचल प्रदेश
Himanchal Pradesh State Electricity Board Ltd (HPSEB)Click Here
  • 11. बिजली बिल देखे जम्मू कश्मीर
Jammu & Kashmir State Power Development Corporation Limited (JKPDD)Click Here
  • 12. बिजली बिल देखे झारखण्ड
Jharkhand State Electricity Board (JBVNL)Click Here
  • 13. बिजली बिल चेक कर्नाटक
Bangalore Electricity Supply Company Limited (BESCOM)Click Here
Hubli Electricity Supply Company (HESCOM)Click Here
Gulbarga Electricity Supply Company (GESCOM)Click Here
Mangalore Electricity Supply Company (MESCOM)Click Here
Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd (CESCOM)Click Here
  • 14. बिजली बिल चेक केरल
Kerala State Electricity Board (KSEB)Click Here
  • 15. बिजली बिल देखे mp मध्य प्रदेश
Madhya Pradesh Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL)Click Here
Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPMKVVCL)Click Here
M.P. Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL)Click Here
  • 16. बिजली बिल चेक महाराष्ट्र
Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd (MAHADISCOM)Click Here
SNDL NagpurClick Here
Reliance Energy – Reliance InfrastructureClick Here
TATA Power MumbaiClick Here
  • 17. बिजली बिल चेक मणिपुर
Manipur State Power Distribution Company LimitedClick Here
  • 18. बिजली बिल चेक मेघालय
Meghalaya Energy Corporation Limited (MEPDCL)Click Here
  • 19. लाइट बिल चेक ओड़िशा
North Eastern Electricity Supply Company of Orissa Ltd. (NESCO)Click Here
Western Electricity Supply Company of Orissa Ltd. (WESCO)Click Here
Southern Electricity Supply Company of Orissa Ltd (SOUTHCO)Click Here
  • 20. लाइट बिल चेक पंजाब
Punjab State Power Corporation Ltd. (PSPCL)Click Here
  • 21. बिजली का बिल चेक पश्चिम बंगाल
CESC – Power Utility Company (CESC)Click Here
West Bengal State Electricity Distribution Company Limited (WBSEDCL)Click Here
  • 22. बिजली बिल चेक राजस्थान
Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL)Click Here
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL)Click Here
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL)Click Here
  • 23. बिजली बिल चेक सिक्किम
Energy & Power Department govt. of SikkimClick Here
  • 24. बिजली बिल देखे तमिलनाडु
Tamilnadu Generation and Distribution Corporation Ltd. (TANGEDCO)Click Here
  • 25. बिजली बिल देखे तेलंगाना
Southern Power Distribution Company of Telangana (TSSPDCL)Click Here
  • 26. बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up
Uttar Pradesh Power Corporation Limited. UPPCL (Rural)Click Here
Uttar Pradesh Power Corporation Limited. UPPCL (Urban)Click Here
  • 27. बिजली बिल चेक उत्तराखंड
Uttarakhand Power Corporation Ltd. (UPCL)Click Here

बिजली का बिल चेक करने के बाद अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा भी करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी बताया गया है – बिजली का बिल जमा / पेमेंट करे ऑनलाइन मोबाइल से

सारांश – मोबाइल से बिजली बिल चेक करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। आग इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

Bijli ka bill check online कैसे करें इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को प्लीज शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। अगर ये साइट आपको अच्छा लगा हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You!

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

353 thoughts on “Bijli Ka Bill Check Kare Online Apne Mobile Se”

  1. आपका धन्यवाद भाई क्या आप एक बात बताएंगे घर पर जो बिजली का बिल काटने आता है क्या वह व्यक्ति अपने मन से बिजली का बिल ज्यादा काट सकता है क्योंकि मेरे घर के मीटर में केवल 14 यूनिट ही खर्चा हुआ है लेकिन वह व्यक्ति बिजली का बिल हजारों में काट के जाता है क्या हमें इसका उपाय बता सकते हैं

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप सम्बंधित विभाग में बात कीजिये। शायद वे लोग कुछ कर सकें। आज के डेट में अगर बैंक में गलती से दूसरे खाते ने पैसा जमा हो जाये तो वापस मिलना मुश्किल हो जाता है। वैसे कितना अमाउंट था सर ?

      प्रतिक्रिया
  2. सर मेरा अकाउंट नंबर 74 190 670 5850 hi मैं बस्ती जिला उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं लेकिन पता नहीं क्यों यूपीपीसीएल पर यह अकाउंट नंबर इनवेलिड बताता है कृपया समस्या का समाधान करें जबकि मैंने ऑनलाइन अमेजॉन डॉट कॉम से भुगतान भी किया है यह अकाउंट नंबर मेरी माता जी तारावती श्रीवास्तव के नाम से है मेरा मोबाइल नंबर 9936 23 #### है

    प्रतिक्रिया
  3. sir,
    sir mere bill kai year se nahi aa raha tha jab may 12/02/2019 ko power house pe gaya to mujhe a/c no diya gaya jisse mayne check kiya to mera bill 20198 nikal raha tha aur us par 5713 ka chhuth mil raha tha to may 14/02/2019 ko 4345Rs.bill jama kiya to sir may ye janna chahta hu ki kya mera chhuth me ragestretion ho gya hai ki nahi

    प्रतिक्रिया
  4. सर मेरे घर का बिजली बिल हमेशा 200 रू से भी कम आता था परन्तु माह जनवरी का जो फरवरी मे पटाना है, वह बिल 3960 रू का आया है |कृपया हल बताने का कष्ट करें ताकि मेरी चिन्ता दूर हो सके |

    प्रतिक्रिया
  5. Comment:सर मैं पीलीभीत उत्तर प्रदेश से हूँ मेरे यहाँ मध्यांचल बिद्युत बितरण निगम लिमिटेड कंपनी से बिजली है आपके द्वारा दिए गए लिंक से जब बिल निकालता हूँ तो जिस महीने का बिल जमा कर दिया है बही बिल निकलता है

    प्रतिक्रिया
  6. सर मैं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से हूँ।क्या नाम और गांव से बिजली बिल और कनेक्शन की जानकारी आनलाइन मिल जायेगी। बिजली विभाग से कोई भी पेपर नहीं मिला है।और नहीं मीटर लगा है । कृपया मदद करिए।

    प्रतिक्रिया
    • मेम, क्या आप हमें बता सकती है कि आपके बिजली बिल में किस कंपनी का नाम है। यानि किस बिजली वितरण कंपनी से बिजली सप्लाई होता है। ये आपके बिजली बिल के हैडिंग में लिखा मिलेगा।

      प्रतिक्रिया
    • सर आप अपने बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर कर लीजिये। फिर आपको जिस महीने का बिजली बिल चाहिए डाउनलोड कर सकते है। बिजली ऑफिस वाले आपको परेशान कर रहे है। क्योंकि उनके पास पूरा रिकार्ड होता है। आप उनके खिलाफ उच्च कार्यालय में कम्प्लेन कीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • सर, जो आपने बिल पे किया है उसका प्रिंट निकालकर नजदीकी बिजली ऑफिस में जाइये। या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है। वेबसाइट पर आपने अकाउंट बनाया होगा तो उसमे भी पेमेंट स्टेटस देख सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • सर आपको पहले ही अपने घर में मीटर लगवा लेना था, इससे रीडिंग के अनुसार बिल पे करने के लिए बोल सकते थे। वैसे आप बिजली ऑफिस में बात कीजिये क्योंकि प्रॉब्लम अब वही से ही सॉल्व हो सकता है।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें