MyAndroidCity » आधार कार्ड » बिना OTP यानि TOTP के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

बिना OTP यानि TOTP के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

बिना OTP यानि TOTP के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे : Aadhaar card आज हम सबके लिए कितना महत्वपूर्ण है, ये हम जानते ही है। चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या एलपीजी गैस की सब्सिडी लेनी हो। चाहे राशन कार्ड से राशन लेना हो या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना हो।

आज हर जगह आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। ऐसे में हमारे पास आधार कार्ड का होना बेहद जरुरी है। अगर आपका आधार कार्ड गुम जाये या ख़राब हो जाये तो बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन E aadhaar card download कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि बिना OTP के ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले ?

बिना OTP यानि TOTP के ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले ?

आपको पता ही होगा जब हम online eadhaar download करते है तब वेरिफिकेशन के लिए हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP(One Time Password) आता है। जिसके बाद ही हम आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

लेकिन अब UIDAI ने OTP के साथ-साथ दूसरा विकल्प भी दे दिया है। ये है TOTP ( Time Based One Time Password). अगर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आने में कोई परेशानी हो तो अब आप बिना otp के यानि TOTP के द्वारा भी adhaar card download कर सकते है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी आपको प्रदान करते है।

1. mAadhaar एप्प डाउनलोड करें।

बिना otp यानि totp के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में  mAadhaar एप्प डाउनलोड करना है।

ये एप्लीकेशन Unique Identification Authority of India का ऑफिसियल एप्लीकेशन है। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से mAadhaar app को download कर लीजिये। फिर आगे की प्रोसेस बताएँगे। 

2. mAadhaar एप्प पर अकाउंट बनाये।

स्टेप-1  अब mAadhaar पर आपको अकाउंट बनाना है। तो चलिए सबसे पहले इस एप्प को ओपन कीजिये। ओपन करने पर  mAadhaar से सम्बंधित इनफार्मेशन किया जायेगा। यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह OK कर दें –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

स्टेप-2  इसके बाद Usage Guidelines आएगा कि आप इस एप्प का उपयोग किस तरह से कर सकते है। आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है। उसके बाद बैक बटन पर टैप कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

स्टेप-3  अब आपको चार अंक का पासवर्ड बनाना है। ये कोई भी चार अंक हो सकते है जैसे – 1234 या 5792 या 6321 या आप जिस अंक को याद रख सकें ऐसा चार अंक का पासवर्ड दोनों बॉक्स में एंटर कर दीजिये। अब Terms & Conditions के सामने चेक मार्क लगाकर Confirm कर देना है –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

स्टेप-4  अगले स्टेप में अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरना है। आप अपने आधार कार्ड का QR कोड भी स्कैन कर सकते है। आधार नंबर भरने के बाद स्क्रीनशॉट की तरह NEXT कर दें –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

स्टेप-5  अब आपसे sms send & view के लिए परमिशन माँगा जायेगा। ये महत्वपूर्ण स्टेप है। यहाँ ध्यान से ALLOW करना है। ताकि एप्प आटोमेटिक sms को रीड करके fillup कर सकें। नीचे स्क्रीनशॉट में भी बताया गया है –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

 स्टेप-6  इसके बाद चार अंको का ओ. टी पी आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। इस कोड को mAadhaar ऑटोमैटिक fillup कर देगा। आपको नीचे स्क्रीनशॉट को तरह वेरीफाई करना है –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

3. mAadhaar एप्प पर TOTP जनरेट करें।

स्टेप-1  वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट mAadhaar पर ओपन हो जायेगा। इसके बाद आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा। यहाँ वही पासवर्ड भरना है जिसे स्टेप 1 में आपने चार अंको का बनाया था –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

स्टेप-2  पासवर्ड भरकर OK करने के बाद mAadhaar पर आपका आधार कार्ड show होगा। अब TOTP प्राप्त करने के लिए अपने आधार कार्ड पर टैप कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

स्टेप-3  इसके बाद फिर से आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा। यहाँ वही चार अंकों का पासवर्ड भरना है जिसे आपने स्टेप 1 में बनाया था। इसके बाद आपका mAadhaar प्रोफाइल ओपन हो जायेगा। यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह SHOW TOTP पर टैप कीजिये –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

स्टेप-4  जैसे ही SHOW TOTP करेंगे स्क्रीन पर आठ अंकों का TOTP show होगा। ये Time Based One Time Password है, इसलिए ये एक निश्चित टाइम के बाद बदलता रहेगा –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

4. TOTP से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करें।

 स्टेप-1  अब TOTP के द्वारा ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यहाँ से  eaadhaar.uidai.gov.in  पर जाइये।

यहाँ I have आधार सेलेक्ट करके पूरी डिटेल भरिये। फिर Do you have TOTP वाले ऑप्शन में चेक मार्क लगा दीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में डिटेल भरने की पूरी प्रोसेस बताया गया है –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

स्टेप-2  इसके बाद अपने मोबाइल में mAadhaar एप्प को ओपन करके SHOW TOTP कीजिये और जो भी आठ अंकों का पासवर्ड दिया रहेगा उसे नीचे स्क्रीनशॉट की तरह निर्धारित बॉक्स में भरकर Download Aadhaar को सेलेक्ट कीजिये –

bina-otp-ke-aadhaar-card-download

इस तरह बिना otp यानि TOTP के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। कभी-कभी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आने में परेशानी आती है। ऐसे में mAadhaar एप्प से TOTP के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

OTP के बिना कैसे ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े ?

बहुत से लोग ये भी जानना चाहते है कि आधार नंबर में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे जोड़े otp के बिना ? अगर आपके आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक नहीं और इसमें नया नंबर जोड़ना चाहते है तब आपको नजदीकी आधार सेण्टर जाना होगा।

सुरक्षा की दृष्टि से UIDAI ने ऑनलाइन मोबाइल जोड़ने की सुविधा प्रदान नहीं किया है। अब सभी को आधार सेण्टर जाकर निर्धारित फॉर्म को भरना होगा। उसके बाद अपना बायोमेट्रिक डिटेल देकर आधार में नई मोबाइल नंबर जोड़वा सकते है।

क्या ये उपयोगी जानकारी आप पढ़ना चाहेंगे ?

  1. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक (वेरीफाई) है या नहीं चेक करे
  2. आधार कार्ड स्टेटस चेक करें मोबाइल से 
  3. आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक अनलॉक करे मोबाइल से

सारांश : इस पोस्ट में बताया कि बिना OTP के aadhaar card download कैसे करे। mAadhaar एप्प के द्वारा TOTP Generate करने की पूरी प्रोसेस सरलतम तरीके से बताया गया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद किया जायेगा।

बिना OTP यानि TOTP के द्वारा online aadhaar card निकालने करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। ThankYou !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

57 thoughts on “बिना OTP यानि TOTP के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे”

  1. मैन अपने आधार कार्ड में पता और मोबाइल नम्बर चेंज करवाया है, वेबसाइट पर चैक किया आधार जारी हो चुका है, आधार केन्द्र वाले ने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए मेरे रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी सेंड किया तो ओटीपी नही आ रहा है, कई बार प्रयास कर लिए, आधार हेल्पलाइन 1947 पर शिकायत भी की परन्तु अब तक भी ओटीपी प्राप्त नही हो पा रहा है।
    आप उचित निवारण बताने का कष्ट करे।आपकी अति कृपा होगी।

    प्रतिक्रिया
  2. मेरी भांजी के आधार की स्लिप है मेरे पास उसका आधार नही निकाल पा रहा हु क्योंकि जिस पर ओटीपी आयेगा वो नंबर बंद है का करू

    प्रतिक्रिया
  3. सर मेरी पत्नी का आधार नही बना है और जब हम आधार सेंटर गए तो वो बोल रहे है कि हाइस्कूल का मार्कसीट देना होगा,या वोटर कार्ड देना होगा तभी नया बनेगा लेकिन न तो हाई स्कूल का मार्कसीट है और न ही वोटर कार्ड क्या करे,
    सर् मेरी मदद करें।

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें