Bitcoin Kaise Kharide? Buy From Zebpay India

Bitcoin Kaise Kharide 2020 : बिटकॉइन का रेट आज लगातार बढ़ रहा है। लोग इस पर invest भी कर रहे है। बिटकॉइन की बढ़ती मांग और इस पर होने वाले मुनाफ़े को देखते हुए लोग bitcoin खरीद रहे है। दूसरे देशों की तरह india में भी bitcoin काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

अगर आप भी india से है और bitcoin में निवेश करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए। इसमें हम आपको बताएँगे कि bitcoin कैसे खरीदे ?

लोगों को पता चलते ही जल्द से जल्द इस क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना चाहते है। लेकिन bitcoin कैसे और कहाँ से ख़रीदे इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं होने से इसे खरीद नहीं पा रहे। लेकिन इस पोस्ट में आपको बिटकॉइन कहाँ और कैसे खरीदना है इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी मिलेगा।

buy-bitcoin-zebpay-india

Bitcoin Buy करने के लिए वॉलेट उपलब्ध है। बस आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना है। भारत में बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए zebpay सबसे अच्छा है। तो चलिए जानते है कि जेबपे से बिटकॉइन कैसे खरीदें ?

Zebpay से bitcoin buy करने के लिए सबसे पहले अपने android मोबाइल में इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करके अकाउंट बनाना है। उसके बाद ईमेल, पैन कार्ड, बैंक और आधार नंबर वेरीफाई करना है। नीचे दिए जा रहे पोस्ट को पढ़कर अकाउंट बनाना और वेरिफिकेशन का काम कर लीजिये।

  1. इसे पढ़ें – बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये | Bitcoin Wallet India
  2. इसे पढ़ें – बिटकॉइन खरीदने एवं बेचने के लिए जेबपे अकाउंट वेरिफिकेशन कैसे करे

ऊपर बताये गए दोनों कार्य यानि जेबपे पर अकाउंट बनाना और अकाउंट वेरिफिकेशन करने के बाद आप बिटकॉइन खरीद सकते है। चलिए अब जानते है कि zebpay से bitcoin कैसे ख़रीदे ?

Bitcoin कैसे खरीदें पूरी जानकारी हिंदी में 2020

Zebpay से bitcoin खरीदने के लिए सबसे पहले अपने जेबपे वॉलेट में पैसा जमा करना होगा। उसके बाद उस पैसे से आप बिटकॉइन खरीद सकते है। तो चलिए सबसे पहले जेबपे पर पैसे डिपाजिट कैसे करना है ये बताते है।

Zebpay पर पैसा जमा (Deposit) कैसे करे ?

स्टेप-1 जेबपे पर न्यूनतम Rs. 2500 जमा करना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले अपना zebpay एप्प ओपन कीजिये। उसके बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Deposit विकल्प पर जाइये-

buy-bitcoin-zebpay-india

स्टेप-2 अगले स्टेप में पेमेंट गेटवे show होगा। आपको सिंपल स्क्रीनशॉट की तरह राइट एरो पर टैप कर देना है –

buy-bitcoin-zebpay-india

स्टेप-3 अब पैसे भरिये जितना आपको जेबपे वॉलेट में जमा करने है। अमाउंट भरने के बाद Next विकल्प पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

buy-bitcoin-zebpay-india

स्टेप-4 इसके बाद डिपाजिट अमाउंट और नेटबैंकिंग चार्जेस show होगा। टोटल कितना अमाउंट आपके खाते से कटेगा ये देखने के बाद proceed to pay ऑप्शन पर टैप करें –

buy-bitcoin-zebpay-india

स्टेप-5 अब सभी उपलब्ध बैंको की लिस्ट आ जायेगा जिसके द्वारा आप अपने जेबपे वॉलेट में पैसे जमा कर सकेंगे। आप बैंक सेलेक्ट कीजिये और Pay Now ऑप्शन पर जाइये। जैसे मैंने SBI को सेलेक्ट किया –

buy-bitcoin-zebpay-india

स्टेप-6 इसके बाद सेलेक्ट किये हुए बैंक के सीधे लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा। आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करना है –

buy-bitcoin-zebpay-india

अगले स्टेप में ठीक वही प्रोसेस करना है जैसे कोई ऑनलाइन पेमेंट करते करते समय फॉलो करते है। वैसे आप नेटबैंकिंग यूज़ करते है तो आपको आगे का स्टेप अच्छी तरह पता ही होगा।

पेमेंट सक्सेस होने के बाद आपके जेबपे वॉलेट ओपन हो जायेगा। इसमें order summary शो होगा। यानि कितना अमाउंट आपके जेबपे वॉलेट में जमा हुआ है उसकी डिटेल मिलेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

buy-bitcoin-zebpay-india

आपने जेबपे वॉलेट पर पैसे डिपाजिट कर लिए है। अब आप इस Deposit अमाउंट से bitcoin खरीद सकते है। चलिए इसकी जानकारी भी स्टेप by स्टेप समझते है।

Zebpay से Bitcoin कैसे खरीदे (Buy) 2020

आप न्यूनतम 1000 रूपये का बिटकॉइन खरीद सकते है। हम आपको सलाह देंगे कि आप उतना ही पैसा बिटकॉइन पर लगाइये, जिसके डूब जाने पर आपको कोई फर्क ना पड़े।

स्टेप-1 बिटकॉइन खरीदने के लिए अपने zebpay wallet को ओपन कीजिये और नीचे स्क्रीनशॉट की तरह buy ऑप्शन पर जाइये –

buy-bitcoin-zebpay-india

स्टेप-2 इसके बाद सबसे पहले अमाउंट एंटर कीजिये। यानि कितने रूपये का bitcoin आप खरीदना चाहते है। उसके बाद स्क्रीनशॉट की तरह buy ऑप्शन पर जाइये। जैसे – मैंने 3000 रूपये एंटर किया।

buy-bitcoin-zebpay-india

स्टेप-3 अब आपसे आपका सीक्रेट पिन पूछेगा। जेबपे पर अकाउंट बनाते समय आपने चार अंक का पिन बनाया रहा होगा। इसे एंटर कीजिये।

buy-bitcoin-zebpay-india

स्टेप-4 जैसे ही पिन एंटर करेंगे आपके जेबपे वॉलेट पर bitcoin शो होने लगेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में आप मेरे जेबपे वॉलेट पर बिटकॉइन देख सकते है –

buy-bitcoin-zebpay-india

इस तरह हम india में zebpay के द्वारा bitcoin खरीद सकते है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि बिटकॉइन कोई मान्यता प्राप्त करेंसी नहीं है। इसमें आपको जितना फायदा दिखाई दे रहा है उतना ही रिस्क भी है। इसलिए बिटकॉइन पर उतना ही पैसा लगाइये जिसके डूब जाने पर आपको ज्यादा तकलीफ़ ना हो।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में हमने आसान भाषा में बताया कि इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदे ? आप बहुत आसानी से जेबपे के द्वारा bitcoin खरीद सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Zebpay के द्वारा india में bitcoin कैसे खरीदे ? इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “Bitcoin Kaise Kharide? Buy From Zebpay India”

  1. Maine Zebpay se account verify me ek dusre bank ka account dal diya hu jo ki band ho chuka hai to paisa aana hoga to kaise aayenge

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें