फोन कॉल आने पर फ्लैश लाइट जले इसकी सेटिंग कैसे करे

फोन कॉल आने पर फ्लैश लाइट जले इसके लिए बेस्ट तरीका यहाँ बताएँगे। जब कभी अँधेरे में आपका मोबाइल रखा है और किसी का कॉल आ जाता है तब फ़ोन की फ़्लैश लाइट जलने लगेगा। इसकी सेटिंग बहुत आसान है। तो चलिए शुरू करते है। स्मार्टफोन को स्मार्ट इसीलिए बोलते है कि वो स्मार्ट वर्क करता है। जैसे अगर आप चाहे कि फोन आने पर लाइट जले तो आपका स्मार्टफोन ये भी बहुत ही आसानी से कर सकता है। जिससे आपका फ़ोन कभी साइलेंट मोड पर हो तो भी आपका कॉल कभी मिस नहीं होगा।

पिछले पोस्ट में हमने बताया था कि Call Aane Par Photo Kaise Set Kare. चलिए इस पोस्ट में जानते है कि phone aane par flashlight jale इसकी सेटिंग कैसे करे। यहाँ आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है, जिससे बस दो मिनट में ये सुविधा आपके स्मार्टफ़ोन पर एक्टिव हो जायेगा।

फोन आने पर लाइट जले ऐसे सेटिंग क्यों करें ?

शायद आप ये सोच रहे होंगे कि कॉल आने पर फ्लैशलाइट की सुविधा हमारे किस काम की है। तो आपके बता दें कि ये बहुत से मौको पर हमारे काम आ सकता है। जैसे –

  • आपने अपना फोन साइलेंट का रखा है लेकिन महत्वपूर्ण Calls & Messages को मिस नहीं करना चाहते।
  • अगर आप भीड़भाड़ जगह पर है और रिंगटोन सुनाई नहीं दे सकता, तो कॉल आने पर फ्लैशलाइट की सुविधा आपकी हेल्प कर सकता है।
  • Night में फ़ोन साइलेंट या म्यूट होने पर ये सुविधा काफी हेल्पफुल हो सकता है।

तो चलिए अब जानते है कि अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में call आने पर फ्लैशलाइट ऑन हो जाए इसकी सेटिंग कैसे करे ?

फोन कॉल आने पर फ्लैश लाइट जले इसके लिए बेस्ट एप्प

इसके लिए अपने फ़ोन में एक एंड्राइड app डाउनलोड करना होगा। जिसका नाम है – Flash On Call. इसका साइज मात्र 2.8 MB है। इसकी रेटिंग 4.5 और 500,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इस app को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – Get It Now On Google Play

Flash On Call app download करने के बाद इसे ओपन कीजिये और जो भी परमिशन मांगे उसे Allow कर दें। इसके बाद होमपेज पर Status शो होगा। यहाँ Incoming Call और Incoming SMS को इनेबल कर दीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

call-aane-par-flashlight-kaise-jalaye

अब जब भी आपके फ़ोन पर Call या SMS आएगा, आपके फ़ोन की फ्लैशलाइट ब्लिंक होने लगेगा। किसी दूसरे मोबाइल से कॉल करके आप इसे चेक भी कर सकते है।

इसके अलावा आप दूसरे एप्लीकेशन जैसे व्हाट्सप्प & फेसबुक की नोटिफिकेशन पर भी फ्लैशलाइट जला सकते है। Flash On Call app पर इसकी भी सुविधा दिया गया है।

ये उपयोगी टिप्स & ट्रिक्स भी पढ़िये –

  1. डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये [ एंड्राइड ]
  2. डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये फोटो रिकवरी अप्प से
  3. स्पीड डायल सेट कैसे करे एंड्राइड मोबाइल में

सारांश : मुझे उम्मीद है कि call aane par flashlight kaise jalaye ये आप समझ गए होंगे और इस पोस्ट में बताया गया  तरीका आपके फ़ोन में वर्क कर रहा होगा। अगर इसमें कोई प्रॉब्लम आये या वर्क ना करे तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमें बता सकते है।

कॉल आने पर फ्लैश लाइट जले इसका बेस्ट तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी Tips & Tricks शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें