कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स बेस्ट फ्री

यहाँ हम जानेंगे कि कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड कैसे करें ? हमारे एक विजिटर ने पूछा है कि कॉल करने वाले का नाम बताये ऐसा कोई app है क्या ? तो आज का पोस्ट उसी के ऊपर है। इस पोस्ट में आपको फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स बताएँगे जो बेस्ट और फ्री है। तो चलिए जानते है इन exciting एप्प के बारे में।

कॉल करने पर नाम लिखने वाला apps तो आपने यूज़ किये ही होंगे। जिससे हमें अनजान नंबर के बारे में भी पता लग जाता है। अगर अभी तक आपने ऐसा एप्प इनस्टॉल नहीं किया है तो पिछले पोस्ट में हमने बताया है। आप वहां से एप्प डाउनलोड कर सकते हो – Sim Kiske Naam Pe Hai App Download

चलिए अब इस पोस्ट में जानते है कि फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स के बारे में। जिन्हे यहाँ से आप डाउनलोड भी कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

call aane par naam batane wala apps

क्या है कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स ? एक नार्मल फ़ोन में जब कोई कॉल आता है तब जो रिंगटोन सेट किये रहेंगे वही सुनाई देता है। लेकिन अगर कॉल आये तब आपका मोबाइल उस कॉलर का नाम बताये तो कैसा रहेगा ?

आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा हो सकता है ? आज ऐसे-ऐसे android apps developed कर लिए गए है जिससे बहुत कुछ संभव है। इस पोस्ट में जो apps बता रहे है उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद आपका फ़ोन कॉल आने पर नाम बताने लगेगा। फिर आप बिना अपना फ़ोन देखे ये जान सकोगे कि किसने आपको कॉल किया है। तो चलिए शुरू करते है।

3 बेस्ट कॉल करने वाले का नाम बोलने वाला एप्स

इस आर्टिकल में आपको 3 बेस्ट कॉल करने पर नाम बताने वाला ऐप्स के बारे में बताते है, जो बेस्ट और फ्री है। इनमे से किसी एक एप्प को आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो।

1. Caller Name Announcer : Hands-Free Pro

इस लिस्ट में कॉलर नाम एनाउंसर एप्प सबसे बेस्ट है। इस एप्प की रेटिंग 4.4 है और 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है। जिससे आप समझ सकते है कि ये कितना ज्यादा पॉपुलर है। इसके सबसे बेस्ट फीचर्स ये है –

  • Hear the name of the person calling you
  • Read incoming SMS messages
  • Read messages fromWhatsApp

ये एप्प कॉलर का नाम तो बताएगा ही इसके साथ टेक्स्ट मैसेज और व्हाट्सएप्प मैसेज को पढ़ सकता है। साथ ही इसमें कॉलर आई डी फीचर्स भी है। इस बेस्ट Caller Name Announcer app को यहाँ से आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो – Get It Now On Google Play

Caller-Name-Announcer-Hands-Free-Pro

2. Caller Name Announcer – Talking Caller ID

ये एप्प भी फ़ोन आने पर नाम बताएगा। इस एप्प लिए text-to-speech engine की जरुरत पड़ेगी। वैसे ज्यादातर फ़ोन में ये पहले से ही installed हुआ आता है। अगर आपके फ़ोन में नहीं हो तो आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है –Google Text-to-Speech

Text-to-speech engine आपके फ़ोन में इन्सटाल्ड हो जाने के बाद आप अपने फ़ोन में Talking Caller ID एप्प को फ़ोन में डाउनलोड कर लीजिये। नीचे इसका लिंक दे दिया गया है – Get It Now On Google Play

Caller-Name-Announcer-Talking-Caller-ID

फ़ोन आने पर नाम बताने वाला ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें आप मनचाहे सेटिंग कर सकते है। जैसे – कॉलर नाम रिंगटोन को ऑन या ऑफ कर सकते है, एनाउंसर रिपीट टाइम सेट कर सकते है। इसके अलावा और भी उपयोगी फीचर्स मिलेंगे जिसका यूज़ आप कर सकेंगे।

3. Caller Name Announcer – Hands-free calling app

कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स में ये तीसरा एप्प भी काफी अच्छा है। इसके पावरफुल caller name talker फीचर्स से आप बिना फ़ोन को छुए कॉल करने वाले का नाम जान सकते हो। इसके अलावा इस एप्प में Real-time Caller ID का फीचर भी उपलब्ध है।

अगर आप फ़ोन आने पर नाम बताये ऐसा फीचर अपने मोबाइल में ऑन करना चाहते है तो इस एप्प को भी Try कर सकते हो। इस की रेटिंग 4.0 और 10 लाख डाउनलोड मिला हुआ है। डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है –Get It Now On Google Play

Caller-Name-Announcer-Hands-free-calling-app

आपके फ़ोन में ये एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद आपका फ़ोन कॉलर का नाम बोलने लगेगा। ये 3 बेस्ट कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स है। इसमें से आप किसी भी एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो।

सारांश – इस पोस्ट में हमने 3 बेस्ट कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स के बारे में बताया जो बेस्ट कॉलर एनाउंसर है। इनमे से आपको कौन सा एप्प पसंद आया ? क्या आपके फ़ोन में ये ऐप अच्छे से काम कर रहा है ? क्या सभी कॉलर का नाम बता रहा है ? नीचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर दें। 

कॉल करने वाले का नाम बोलने वाला एप्स की जानकारी आपको पसंद आये तब इस आर्टिकल को शेयर करें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी apps के बारे में जानकारी प्रतिदिन शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर my android city सर्च करके दोबारा इस साइट पर विजिट जरूर करें। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स बेस्ट फ्री”

    • योगेंद्र, वो डिफ़ॉल्ट रिंगटोन सेट होता है। आप रिंगटोन सेट करके सुनिए। अगर अच्छा नहीं लगे तो चेंज कर लीजियेगा।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें