CG B1 Kaise Nikale Download Online Mobile Se

यहाँ हम जानेंगे कि CG B1 kaise nikale ? राजस्व विभाग ने इसे online download करने की सुविधा प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ बी 1 : आपको पता ही होगा कि बी 1 एक महत्वपूर्ण भू अभिलेख है। जिसकी जरुरत हमें पड़ती ही रहती है। पहले इसके लिए हमें पटवारियों और राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन छत्तीसगढ़ शासन से b1 की डिजिटल प्रति ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। जिससे अब आप इसे घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हो। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि अपने मोबाइल से ऑनलाइन छत्तीसगढ़ बी 1 कैसे निकाले ?

B1 (खतौनी) क्या है ? ये महत्वपूर्ण सहायक भू अभिलेख है जिसमे किसी एक भू स्वामी के सभी खसरों का एक जगह ब्यौरा होता है। इन सभी खसरों का ब्यौरा बी 1 फॉर्म में भरा जाता है। जब भी जमीन का सौदा होता है यानि मालिक बदलता है तब इसमें नए मालिक का नाम दर्ज कर दिया जाता है। संक्षिप्त में आप समझ गए होंगे कि बी 1 क्या है। चलिए अब इसे ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रोसेस जानते है।

Online CG B1 Kaise Nikale ?

  • स्टेप 1 – B1 निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और bhunaksha.cg.nic.in पर जाइये। अगर आपके मोबाइल में ये ब्राउज़र नहीं है तो यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – 
  • स्टेप 2 – वेबसाइट ओपन होने के बाद होमपेज पर अपना जिला, तहसील, RI और गांव सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद ऊपर मेनू ऑप्शन को हाईड कर दें। इसे समझने के लिए स्क्रीनशॉट में 5 नंबर को देखें –
b1-kaise-nikale
  • स्टेप 3 – जैसे ही मेनू को हाईड करेंगे आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए गांव का नक्शा मोबाइल स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ जिस खसरा नंबर का बी 1 देखना हो उसे नक़्शे में सेलेक्ट करें। जैसे ही खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे स्क्रीन पर Plot Info आएगा। यहाँ सबसे नीचे खतौनी (B1) के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
b1-kaise-nikale
  • स्टेप 4 – खतौनी (B1) के ऑप्शन में जाने पर बी 1 डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –
b1-kaise-nikale
  • स्टेप-5 छत्तीसगढ़ बी 1 नक़ल डाउनलोड करे – इस तरह आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले का b1 ऑनलाइन निकाल सकते हो। इस बी 1 नक़ल को डाउनलोड करने के लिए स्टेप- 4 में बी 1 नक़ल स्क्रीन पर आने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र के मेनू ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –
b1-download-print

जैसे ही मेनू को सेलेक्ट करेंगे ऊपर डाउनलोड का आइकॉन आ जायेगा। इसके द्वारा आप उस बी 1 नक़ल को डाउनलोड कर सकते हो –

b1-download-print

इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का बी 1 नक़ल निकालने और डाउनलोड करने की जानकारी बताया गया है। इसी तरह आप अन्य सभी जिले कबीरधाम , कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, गरियाबंद, जशपुर, जांजगीर-चाम्पा, दन्तेवाड़ा, दुर्ग, धमतरी, नारायणपुर, बेमेतरा, बलरामपुर, बलोदाबाजार, बस्तर, बालोद, बिलासपुर, बीजापुर, मुंगेली, महासमुन्द, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, सुकमा, सरगुजा, सूरजपुर जिले का बी 1 नक़ल ऑनलाइन डाउनलोड / प्रिंट कर सकते है। बस स्टेप 2 में बिलासपुर जिले की जगह अपना जिला, तहसील, RI और गांव सेलेक्ट करना है। 

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

सारांश – इस पोस्ट में आपने जाना कि CG B1 kaise nikale. अगर इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।छत्तीसगढ़ बी 1 नक़ल ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को व्हाट्सप्प और फेसबुक में शेयर जरूर करें। जिससे b1 निकालने में अन्य लोगो को भी मदद मिल सकें।

इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें