कार्मिक सम्पदा प्रपत्र, फॉर्म, अपलोड करने के लिए डॉक्यूमेंट को 4 से 12 और 40 से 100KB साइज में सेट कैसे करे

कार्मिक सम्पदा प्रपत्र, फॉर्म, अपलोड करने के लिए डॉक्यूमेंट को 4 से 12 और 40 से 100KB साइज में सेट कैसे करे: CG karmik sampada वेब पोर्टल में सभी कर्मचारी और अधिकारी का डाटा उपलोड किया जाना है। इसके लिए कर्मचारी डाटा के साथ फोटो, हस्ताक्षर नमूना, आधार, पैन के साथ अन्य सभी डाक्यूमेंट्स उपलोड किये जायेंगे। 

ज्यादातर कर्मचारी सिर्फ इस बात से ज्यादा परेशान है कि डॉक्यूमेंट को निर्धारित साइज में ही उपलोड किया जाना है। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। इस पोस्ट में आपको घर बैठे अपने मोबाइल से डॉक्यूमेंट को 4 से 12 और 40 से 100KB साइज में सेट कैसे करना है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जायेगा।

karmik-sampada-file-resize-kb

इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें। जिससे आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स को खुद ही resize यानि kb में सेट कर सकेंगे। तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते है कि कार्मिक सम्पदा में अपलोड करने के लिए निर्धारित डॉक्यूमेंट और निर्धारित साइज क्या है ?

कार्मिक सम्पदा में अपलोड करने के लिए 4 से 12 kb और 40 से 100 kb साइज की फाइल की लिस्ट

कार्मिक सम्पदा वेब पोर्टल में कौन सी फाइल कितने साइज का रहेगा उसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है। इसमें दिए गए निर्धारित साइज और फॉर्मेट में ही आपको अपना डॉक्यूमेंट resize करना है –

कार्मिक सम्पदा डॉक्यूमेंट लिस्ट

इस लिस्ट में आप देख सकते है कि फोटो और कर्मचारी का हस्ताक्षार नमूना को ही 4 से 12 kb में सेट करना है , बाकि अन्य सभी डाक्यूमेंट्स को 40 से 100 kb साइज में रखना है।

तो चलिए जानते है कि घर बैठे अपने मोबाइल से अपने डाक्यूमेंट्स को कार्मिक सम्पदा में निर्धारित साइज के अनुसार resize कैसे करें।

डाक्यूमेंट्स को KB में सेट करने से पहले ये काम करें।

सबसे पहले ऊपर लिस्ट में जो डॉक्यूमेंट बताया गया है यानि जिसे KB में सेट करना है उसे अपने मोबाइल में स्कैन कर लें। स्कैन करने के लिए Adobe Scan एंड्राइड app सबसे बेस्ट है। अगर आपके मोबाइल में ये एप्प इन्सटाल्ड ना हो तो सबसे पहले यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now On Google Play

Adobe Scan एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और फोटो और हस्ताक्षर नमूना के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर लें। Adobe Scan से स्कैन कैसे करना है ये आप अच्छे से जानते होंगे। ये उसी तरह है जैसे आप अपने मोबाइल की कैमरे से फोटो खींचते है।

सभी डॉक्युमेंट्स का कैमरे से फोटो खींचकर भी हम kb में सेट कर सकते है लेकिन Adobe Scan से डॉक्यूमेंट ज्यादा अच्छे से स्कैन होगा और इमेज क्वालिटी भी अच्छी रहेगी।

तो इस तरह सभी डॉक्युमेंट्स को स्कैन करने के बाद इसे kb में सेट करेंगे। चलिए अब फोटो resize की पूरी प्रोसेस को स्टेप by स्टेप आपको बताते है।

कार्मिक सम्पदा के लिए फाइल को 4 से 12 और 40 से 100KB साइज में कैसे सेट करें ?

आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा फाइल की साइज kb में सेट कर सकते है। चूंकि अधिकतर कर्मचारियों के पास कंप्यूटर की सुविधा नहीं होगा इसलिए हम मोबाइल से resize करने की जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते है।

अपने मोबाइल से फाइल की साइज kb में सेट करने के लिए सबसे पहले आपको Photo Compress & Resize नाम का एंड्राइड एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा। ये बिलकुल फ्री है और 3.2 mb साइज का एप्प है। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इस एप्प को डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now On Google Play

मोबाइल में Photo Compress & Resize एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद डाक्यूमेंट्स को kb में सेट करने के लिए आप रेडी है। चलिए स्टेप by स्टेप शुरू करते है।

स्टेप 1 » सबसे पहले अभी आपने एप्प डाउनलोड किया है (Photo Compress & Resize) उसे ओपन कीजिये। ओपन करने पर इसके होमपेज में COMPRESS PHOTOES का ऑप्शन आएगा इसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

karmik-sampada-file-resize-kb

स्टेप 2 » अब आपसे मीडिया एक्सेस के लिए परमिशन मांगेगा। इसे Allow कर दें। फिर गैलरी के सभी फोटो ओपन हो जायेगा। इसमें स्कैन किये डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कीजिये। जैसे 10th का रिजल्ट। सेलेक्ट करके ऊपर राइट साइड में राइट (√) आइकॉन को सेलेक्ट करना है –

karmik-sampada-file-resize-kb

स्टेप 3 » इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए फोटो एप्प में इम्पोर्ट हो जायेगा। यहाँ सबसे पहले Compression mode ऑप्शन में SIZE ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर नीचे सेलेक्ट साइज ऑप्शन में 40 या 45 साइज सेट कर दें। साइज सेट करने के बाद नीचे START COMPRESSING ऑप्शन में जाये –

स्टेप 4 » START COMPRESSING सेलेक्ट करने के बाद Success का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा। वहां आप देख सकते है कि 232kb का इमेज 65kb साइज का हो गया है। ये फाइल resize होकर आपके फ़ोन में सेव हो जायेगा।

कार्मिक सम्पदा छत्तीसगढ़

इसी तरह एक एक करके अपने अन्य सभी डॉक्युमेंट्स को resize कर लीजिये। इसके साथ ही फोटो और हस्ताक्षर नमूना का साइज 4 या 5kb में सेट करके resize कर लें। जब सभी डॉक्यूमेंट resize हो जाये तो अगले स्टेप फॉलो करें।

स्टेप 5 » अब back होकर application की होमपेज में आ जाइये और ऊपर लेफ्ट साइड में मेनू ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहाँ मेनू में Result Folder का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट में भी बताया गया है –

कार्मिक सम्पदा छत्तीसगढ़

स्टेप 6 » Result Folder में वो सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट होगा जिसे आप resize किये रहेंगे। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है। अगर आप किसी डॉक्यूमेंट की साइज चेक करना चाहते है तो लिस्ट में उस डॉक्युमेंट को सेलेक्ट कीजिये –

karmik-sampada-cg

स्टेप 7 » जैसे ही डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करेंगे वो स्क्रीन में ओपन हो जायेगा। यहाँ डॉक्यूमेंट के नीचे उसका साइज लिखा रहेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में size 65k दिखा रहा है –

karmik-sampada-cg

इस तरह आप Photo Compress & Resize एप्प से 4kb, 10kb, 20kb, 50kb, 80kb, 100kb या किसी भी साइज का डॉक्यूमेंट बना सकते हो।

वीडियो में देखें कि कार्मिक सम्पदा के लिए फाइल को 4 से 12 और 40 से 100kb साइज में सेट कैसे करते है ?

वैसे तो ऊपर स्क्रीनशॉट के साथ kb में फाइल सेट करने की प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताया गया है। अगर आप और अच्छे से फाइल resize की प्रोसेस देखना चाहते है तो इस वीडियो को एक बार जरूर देखें –

इस तरह आप समझ गए होंगे कि कार्मिक सम्पदा वेब पोर्टल में में अपलोड करने के लिए 4 से 12 और 40 से 100 kb साइज की फाइल कैसे बनाये। इस पोस्ट में पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताया गया है।

कार्मिक सम्पदा प्रपत्र फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

कार्मिक सम्पदा प्रपत्र को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। कार्मिक सम्पदा पोर्टल में डाउनलोड करने की सुविधा दिया गया है। आपकी सुविधा के लिए इसका डाउनलोड लिंक दे रहे है। आप यहाँ से जाकर कार्मिक सम्पदा फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो – karmik sampada form

निष्कर्ष (Conclusion)

क्या कार्मिक सम्पदा में अपलोड करने के लिए 4 से 12 और 40 से 100 kb फाइल सेट करने में आपको कोई परेशानी आ रहा है ? क्या कार्मिक सम्पदा से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल है ? अगर हाँ तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

कार्मिक सम्पदा पोर्टल के लिए kb में डॉक्यूमेंट सेट करने की जानकारी आपको उपयोगी लगे तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को व्हाट्सप्प और फेसबुक में शेयर जरूर करें। जिससे छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारियों को फाइल resize करने में मदद मिल सकें। इस साइट पर आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

8 thoughts on “कार्मिक सम्पदा प्रपत्र, फॉर्म, अपलोड करने के लिए डॉक्यूमेंट को 4 से 12 और 40 से 100KB साइज में सेट कैसे करे”

  1. Sir kya apne mobile se bhara ja sakta hai ya apne office wale bharenge our eska last Det kab Tak hai kripya batlane ki kust kare

    Reply
    • सर, कार्मिक सम्पदा का फार्म ऑफिस में ऑपरेटर्स के द्वारा भरा जाना है। आपके ब्लॉक में क्या व्यवस्था रखा गया है इसे beo ऑफिस में जाकर पता कर सकते है।

      Reply
    • अक्षय ये तो ऑनलाइन ब्लॉक स्तर में भर रहे है। क्या आपको लॉगिन आई डी मिला है ? सर किस जिले से है आप ?

      Reply
  2. Photo va sign.ko 04×12kb me badalna batayen.aapke dikhayen video me lenth va wedth nahi dikhaya gaya hai.
    With thanks.

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें