MyAndroidCity » भू अभिलेख » CG Misal Record Online कैसे प्राप्त करें

CG Misal Record Online कैसे प्राप्त करें

इस आर्टिकल में जानेंगे कि CG Misal Record Online कैसे प्राप्त करें ? आज बहुत सी सरकारी योजनाएं ऑनलाइन होता जा रहा है। जिससे कोई भी घर बैठे इस सम्बन्ध में जानकारी ले सकता है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जिलों की मिसल रिकार्ड को डिजिटल फॉर्म में ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। आप बहुत आसानी से घर बैठे cg misal record online देख सकते है।

इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि अपने एंड्राइड मोबाइल से मिसल रिकार्ड रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर, कवर्धा, कोरबा, रायगढ़, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद के साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की अधिकार अभिलेख रिकार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकते है।

मिसल रिकार्ड क्या है – What Is Misal – आप सभी को पता ही होगा कि misal record एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। मिसल बंदोबस्त की जरुरत आज कई जगहों में होती है। लेकिन इसे कैसे और कहाँ देखना है, इसकी जानकारी बहुत लोगों को नहीं है। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से cg misal record online निकाल सकेंगे।

CG Misal Record Online कैसे प्राप्त करें ?

इस पोस्ट में आपको cg misal raipur online कैसे देखना है ? और मिसल डाउनलोड कैसे करना है ? इसकी जानकारी प्रदान करेंगे। ठीक इसी तरह आप cg misal bilaspur, korba, janjgir champa, raigarh, mahasamund, dhamtari, durg, kabirdham के साथ ही अन्य जिलों की record देख सकेंगे और download भी कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Misal Record Raipur Online कैसे प्राप्त करें ?

  • स्टेप-1 Record Room Online Raipur में जाइये – CG Raipur की मिसल बंदोबस्त निकालने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करना है। इसके लिए सबसे पहले यहाँ से सीधे cg nic की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये – cg.nic.in/raipur/misal
  • स्टेप-2 डिटेल एंटर करे – वेबसाइट ओपन होने के बाद जिला, तहसील, राजस्व नंबर, प. ह. नं., गांव सेलेक्ट कीजिये और अभिलेख में मिसल बंदोबस्त चुनिए। फिर नीचे खोजें के ऑप्शन पर जाइये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है –
cg-misal-record-online
  • स्टेप-3 अपने नाम का मिसल सेलेक्ट करे – अब सेलेक्ट किये हुए प. ह. नं. के अंतरर्गत सेलेक्ट किये हुए गांव की पूरी मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड नामवर ओपन हो जायेगा। आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने पर उसके सामने Select का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कीजिये –
cg-misal-record-online
  • स्टेप-4 Print विकल्प को सेलेक्ट करे – अगले स्टेप में आपके सेलेक्ट किये हुए नाम का मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड डिजिटल रूप में ओपन हो जायेगा। आपको नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Print विकल्प पर जाना है –
cg-misal-record-online
  • स्टेप-5 मिसल प्रिंट करने के लिए OK करे – Print ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद cg.nic.in आपसे पूछेगा कि क्या आप वाकई में प्रिंट करना चाहते है। यहाँ सिंपल OK पर टैप कर दीजिये –
cg-misal-record-online
  • स्टेप-6 Misal Record Download करे – इसके बाद misal record की सभी कॉपी ओपन हो जायेगा। इसे download करने के लिए image पर long press (कुछ देर दबाकर रखना) कीजिये। उसके बाद Download image का ऑप्शन आएगा। इस पर टैप करके अपना डिजिटल मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड डाउनलोड कर सकते है।
cg-misal-record-online

ठीक इसी तरह जितने भी misal record की प्रतियां है, उन्हें एक-एक करके डाउनलोड कर लीजिये। ये आपके फ़ोन गैलरी में सेव हो जायेगा, जिसे आप किसी कंप्यूटर शॉप में जाकर प्रिंट करा सकते है।

इसी तरह आप अन्य जिलों की भी misal record बहुत आसानी से download कर सकते है। इसके लिए भी ऊपर बताये अनुसार स्टेप फॉलो करने है। मिसल बंदोबस्त हेतु कुछ जिले की वेब एड्रेस इस पोस्ट में दिया जा रहा है।

CG Korea Misal Record कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले यहाँ से www.cg.nic.in/korea/misal/default.aspx पर जाइये।
  • फिर अपना जिला तहसील व अन्य डिटेल भरें।
  • रिकार्ड के प्रकार में मिसल सेलेक्ट कीजिये।
  • सभी डिटेल भरकर देखे ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 

CG Misal Record Bilaspur कैसे प्राप्त करें ?

  • मिसल रिकार्ड बिलासपुर देखने के लिए cg.nic.in/bilaspurrecordroom पर जाइये।
  • इसके बाद अपना डिटेल एंटर कीजिये। 
  • जैसे ही डिटेल एंटर करके सबमिट करेंगे, आपका misal record स्क्रीन पर आ जायेगा। 

CG Misal Record Korba कैसे जाँच करें ?

  • अधिकार अभिलेख कोरबा देखने के लिए cg.nic.in/korba/RecordRoom पर जाना है।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद निर्धारित जानकारी भरें।
  • डिटेल भरने के बाद सबमिट कर दें। 

मिसल रिकार्ड राजनांदगांव ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें ?

  • CG misal rajnandgaon देखने के लिए cg.nic.in/rajnandgaon/UserSearch.aspx पर जाइये।
  • इसके बाद तहसील, राजस्व नंबर, पटवारी हल्का नंबर और गांव चुने।
  • मिसल लिस्ट में अपना नाम सर्च करके सेलेक्ट करें।
  • मिसल रिकॉर्ड प्रिंट/डाउनलोड करे।

CG Misal Record Online Raigarh कैसे चेक करें ?

Cg misal raigarh ऑनलाइन देखने के लिए cg.nic.in/raigarh/misal पर जाकर देख सकते हो। इसी तरह आप छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की मिसल रिकार्ड ऑनलाइन देखना चाहते है तो गूगल पर मिसल रिकार्ड + अपने जिले का नाम लिखकर सर्च कीजिये। जैसे मुझे जांजगीर जिले का देखना हो तो गूगल पर मिसल रिकार्ड जांजगीर या cg misal janjgir लिखकर सर्च करना है।

अगर आपके जिले में डिजिटल मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो तो ऊपर बताये गए स्टेप के अनुसार आप जरूर देख सकेंगे। लेकिन अगर गूगल पर किसी जिले का ना मिले तो इसका मतलब है, उस जिले का मिसल बंदोबस्त ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है।

CG Misal Record Online 2020 Download Print करने की वीडियो देखें

मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी नीचे वीडियो में बताया गया है। आर्टिकल को पढ़ने के साथ साथ इसे भी जरूर देखें, जिससे सभी प्रोसेस आप और अच्छे से समझ सकें।

CG Misal से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

मिसल रिकॉर्ड निकालने के लिए क्या डिटेल चाहिए ?

इसके लिए किसी विशेष डिटेल की आवश्यकता नहीं है। बस अपने जिले के वेब पोर्टल में अपना ब्लॉक, पटवारी हल्का नंबर आदि डिटेल सेलेक्ट करें। फिर मिसल लिस्ट में अपना सर्च करके misal record प्राप्त कर सकते है।

क्या ऑनलाइन मिसल रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए कोई चार्ज लगता है ?

नहीं, ये निःशुल्क है। शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई वेबसाइट में जाकर कोई भी मिसल बंदोबस्त निकाल सकते है।

Misal Kaise Nikale Online ?

आपको गूगल पर अपने जिले का नाम लिखकर सर्च करना है। जैसे – कोई बेमेतरा जिला से है तब गूगल में सर्च करे –cg misal bemetara

CG Misal Record Online Kawardha कैसे निकाले ?

वर्तमान में कबीरधाम जिले का मिसल रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया है। जैसे ही उपलब्ध होगा इस साइट पर उसे अपडेट किया जायेगा।

मेरे जिले का मिसल रिकॉर्ड वेबसाइट नहीं मिल रहा है क्या करे ?

अगर आपके जिले का मिसल निकालने की वेबसाइट ना मिले तो इसका मतलब है कि अभी वो ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसलिए आप कार्यालय में जाकर अपना मिसल निकलवा सकते है।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

सारांश – इस आर्टिकल में हमने बताया कि मिसल रिकार्ड रायपुर, बिलासपुर, कवर्धा और रायगढ़ ऑनलाइन कैसे देखें। साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की misal कैसे खोजना है उसकी जानकारी भी बताया गया है। अगर मिसल बंदोबस्त ऑनलाइन देखने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक बता सकते है।

Cg misal bilaspur, raipur, kabirdham, raigarh online चेक और download करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। जिससे अन्य लोगों को भी ऑनलाइन मिसल बंदोबस्त रिकार्ड देखने में आसानी हो। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

120 thoughts on “CG Misal Record Online कैसे प्राप्त करें”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें