CG टीम्स टी एप्प से वेतन पत्रक (Pay Slip) डाउनलोड कैसे करे

CG टीम्स टी एप्प से वेतन पत्रक (Pay Slip) डाउनलोड कैसे करे : TEAMS (Total Education Assessment and Management System) app पर शिक्षा विभाग और शिक्षक दोनों के लिए उपयोगी सुविधा प्रदान किया गया है। इसी में से एक है पे स्लिप डाउनलोड करने की सुविधा। अब टीचर्स अपनी सैलरी स्लिप घर बैठे डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि टीम्स एप्प के द्वारा अपनी पे स्लिप डाउनलोड कैसे करते है ?

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा सम्पूर्ण शिक्षण आंकलन एवं प्रबंधन प्रणाली लागू किया जा रहा है। जिसके लिए NIC द्वारा TEAMS T एप्प बनाया गया है। इस एप्प के माध्यम से अपनी पे स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले टीचर्स को पंजीयन करना पड़ेगा। 

टीम्स एप्प पर पंजीयन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी पहले ही हम बता चुके है। आपका पंजीयन अभी तक नहीं हुआ है तो इस पोस्ट को पढ़कर पहले पंजीयन कर लीजिये –

इसे पढ़ें » CG TEAMS-T App Download और पंजीयन करने की पूरी जानकारी

TEAMS app में रजिस्टर करने के बाद आप इसकी सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते है। तो चलिए अब जानते है कि अपनी पे स्लिप डाउनलोड कैसे करना है ?

TEAMS App से पे स्लिप डाउनलोड करने का तरीका

स्टेप 1 » सबसे पहले टीम्स एप्प को ओपन करें। इसके बाद अपने चार डिजिट के पिन से लॉगिन कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

cg-teams-t-app-pay-slip-download

स्टेप 2 » इसके बाद टीम्स एप्प का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहाँ अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे। पे स्लिप डाउनलोड करने के लिए शिक्षक विकल्प पर टैप करें –

cg-teams-t-app-pay-slip-download

स्टेप 3 » फिर अलग-अलग मेनू की लिस्ट आ जायेगा। इसमें से पे स्लिप के ऑप्शन में जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

cg-teams-t-app-pay-slip-download

स्टेप 4 » इसके बाद पहले जिस वर्ष का वेतन पत्रक डाउनलोड करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करें जैसे-2019. फिर माह सेलेक्ट करना है। जैसे-अगस्त। वर्ष और माह सेलेक्ट करने के बाद पे स्लिप देखें ऑप्शन पर टैप करें –

स्टेप 5 » फिर आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए वर्ष और माह का पे स्लिप स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ आप अपनी पूरी सैलरी डिटेल देख सकते हो। इसे डाउनलोड करने के लिए ऊपर डाउनलोड करे के ऑप्शन में जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

वेतन पत्रक डाउनलोड

स्टेप 6 » जैसे ही डाउनलोड ऑप्शन पर टैप करेंगे, स्क्रीन पर सैलरी स्लिप डाउनलोड होने का नोटिफिकेशन आ जायेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख रहे है –

वेतन पत्रक डाउनलोड

अब अपने फ़ोन में फाइल मैनेजर ओपन करके SalarySlips फोल्डर में जाइये। वहां आपकी पे स्लिप मिल जायेगा। आप उसे ओपन करके देख सकते है। 

इस तरह टीचर्स अपनी पे स्लिप देख सकते है। इसके साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे। टीम्स एप्प पर और भी सुविधाएँ है जिसकी जानकारी आपको अगले पोस्ट में मिलता रहेगा। टीम्स एप्प में अपनी जानकारी देखने और सुधार करने के लिए ये जानकारी देखें –

इसे पढ़ें » TEAMS (टीम्स टी) App में डाटा सही/सुधार के लिए अनुरोध कैसे करे

निष्कर्ष (Conclusion)

CG टीम्स टी एप्प से वेतन पत्रक (Pay Slip) डाउनलोड करने की जानकारी बताया गया है। क्या आप अपना पे स्लिप डाउनलोड कर पाएं ? क्या सैलरी स्लिप डाउनलोड करने में आपको कोई परशानी आ रहा है ? नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है। 

TEAMS app के द्वारा पे स्लिप डाउनलोड करने की जानकारी उपयोगी लगे तो इस पोस्ट को व्हाट्सप्प और फेसबुक में शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही एजुकेशनल ऐप्स और टीम्स एप्प के बारे में जानकारी प्रदान किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें