CGPSC की ऑनलाइन तैयारी के लिए टॉप स्टडी ऐप्स

CGPSC की ऑनलाइन तैयारी के लिए टॉप स्टडी ऐप्स : ये पोस्ट Education Base है और उन सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो CGPSC की Online तैयारी करना चाहते है। Civil Services में जाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है। जिसके लिए ढेर सारे कोचिंग centers भी खुल चुके है। ऐसे में Competition बहुत बढ़ रहा है। आपको आगे बढ़ना है तो दूसरो से ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा।

कड़ी मेहनत  के साथ smart preparation ज्यादा अच्छा रहता है। So इस पोस्ट में  CGPSC के लिए ऑनलाइन तैयारी app की जानकारी share कर रहे है, जो Competition Exam की तैयारी में काफी मदद कर सकता है।

cgpsc-online-taiyari

CGPSC की तैयारी कैसे करे

स्मार्टफोन आज हर Youngsters  के हाथों में पहुँच चुका है। हम study के लिए इसे इसका उपयोग कर सकते है। play store पर आपको ढेर सरे educational apps मिल जायेंगे, जो subjects को आपके हाथों में पहुँचा रहा है।

यहाँ CGPSC की online तैयारी के लिए subject के अनुसार aplication की जानकारी दिया जा रहा है। जो subjects को समझने में helpful हो सकता है।

CGPSC ऑनलाइन तैयारी अप्प डाउनलोड

यहाँ Pre & Mains Exam दोनों के लिए जो आपके लिए helpful हो सके, ऐसे applications को यहाँ subject के अनुसार दिया जा रहा है। हमें उम्मीद है, CGPSC की तैयारी के लिए ये apps आपके लिए helpful रहेगा।

Lucent General Hindi

Competition Exam के लिए Hindi पूरी तरह क्लियर होना चाहिए। सभी exams में हिंदी के सवाल अनिवार्यतः आता है। हिंदी व्याकरण के लिए ये android app Best है।

इसमें संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, काल, कारक, विशेषण, वर्ण, लिंग, मुहावरे, वाच्य, वचन, विराम चिन्ह, संधि, समास, उपसर्ग, हिंदी भाषा का इतिहास की जानकारी मिलेगा।

Get It Now On Google Play

Sanskrit Primer

Sanskrit Primer – Google Play store पर संस्कृत subjects पर ज्यादा app तो नही मिलेंगे। लेकिन ये आपको संस्कृत की basics जानने के लिए helpful होगा।

4.4 की रेटिंग और 100,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इसे आप Play store से free download कर सकते है।

Get It Now On Google Play

English Grammar Sikhe

English Grammar Sikhe – Language के सवाल सभी प्रतियोगी परीक्षा में आता है। so आपका english भी strong होना चाहिए। अगर आप english grammar की तैयारी के लिए android app download करना चाहते है, तो ये काफी useful हो सकता है।

इसमें Sentence, Noun, Pronoun, Adjective, verb, conjuction, Synonyms, Voice, Narration, one word subsituion जैसे important topics मिलेंगे।

Get It Now On Google Play

History GK

History GK – आप किसी भी competition exam की तैयारी कर रहे हो, history strong होना बहुत जरुरी है। इस app में विश्व इतिहास, आधुनिक भारत, मध्यकालीन भारत, प्राचीन भारत के अलग-अलग कैटेगरी में बंटा हुआ एक बड़ा collection मिलेगा।
मूल टॉपिक को short में cleare किया है। ये history preparation के लिए बहुत useful हो सकता है।

Constitution of India

Constitution of India with MCQ Competition exam क्लियर करने के लिए Constituion की अच्छी तैयारी होना जरुरी है। इस app में Constituion से related बहुत उपयोगी जानकारी मिलेगा।

इसमें संघ और उसके क्षेत्र, नागरिकता, मूलभूत अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, मूल कर्तव्य, संघ, राज्य जैसे महत्वपूर्ण topics को cover किया गया है।

Get It Now On Google Play

Public Administration in Hindi

Public Administration in Hindi लोकप्रशासन के अंतर्गत इसमें लोकप्रशासन का इतिहास, लोकप्रशासन की प्रकृति, विकास प्रशासन, प्रशासनिक सुधार आयोग, नौकरशाही, प्रबंधन जैसे topics को cover किया गया है। इसमें descriptive जानकारी मिलेगा।

Get It Now On Google Play

Chemistry GK Samanya Gyan

Chemistry GK Samanya Gyan – इस app में chemistry से related selected questions को एक जगह दिया गया है। chemistry के basics इसमें भी आपको मिल जायेगा।

अगर आप chemistry की तैयारी कर रहे है तो इस app में दिए questions के through self-assessment कर सकते है।

Get It Now On Google Play

Physics in hindi

Physics in hindi – physics preparation के लिए इसमें लगभग सभी topics को cover किया गया है।

अदिश-सदिश राशियाँ, गति, गुरुत्व, द्रव्यमान, ऊर्जा, तरंग, अपवर्तन, प्रकाश, विद्युत्, चुम्बक जैसे topics इसमें मिल जायेंगे। exam की तैयारी & स्व-आंकलन के लिए ये भी useful हो सकता है।

Get It Now On Google Play

Biology in hindi

Biology in hindi Cg PSC हेतु biology की तैयारी के लिए इस android app में काफी useful information मिलेगा।

इसमें कोशिका, उत्तक, उत्सर्जन, जनन तंत्र, कंकाल तंत्र, ज्ञानेन्द्रियाँ, अनुवांशिकी, वर्गीकरण जैसे useful topics को cover किया गया है। topic क्लियर करने के लिए चित्रों द्वारा समझाया गया है।

Get It Now On Google Play

Indian Economy in Hindi

Indian Economy in Hindi economics की तैयारी के लिए इसमें बहुत useful & descriptive information provide किया गया है।

भारतीय अर्थव्यवस्था को समझने के लिए इस application को install कर सकते है।

Get It Now On Google Play

Mathematics

इसमें mathes related जैसे-Time, Speed & Distance और Profit के questions मिलेंगे। इसमें चुनिंदा सवालो को एक Quiz के रूप में आप अपना self-assessment कर सकते है।

इस एप्प की रेटिंग 4.2 और 5,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। आप भी चाहे तो यहाँ से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है –

Get It Now On Google Play

Reasoning In Hindi

Competition Exams में reasoning बहुत परेशान करता है। अगर इसकी अच्छी तैयारी ना तो इसमें महत्वपूर्ण समय थोड़ा ज्यादा लग जाता है।

इस app से आपको reasoning test की basics जरुर समझ आ जायेगा। इसमें reasoning के अलग-अलग topics को quiz के रूप में present किया गया है।

Get It Now On Google Play

Philosophy Hindi

Philosophy Hindi – दर्शनशात्र के अंतर्गत आपको ज्ञानमीमांसा, तत्वमीमांसा, नीतिमीमांसा, सौंदर्यशास्त्र, तर्कशास्त्र जैसे महवपूर्ण topics को इस app में दिया गया है।

Get It Now On Google Play

Sociology In Hindi

Sociology Hindi – समाजशास्त्र के अंतर्गत इसमें प्रत्यक्षवाद, गैरप्रत्यक्षवाद, बीसवीं सदी के विकास, ज्ञान मीमांसा और प्रकृति दर्शन एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस app में cover किया गया है।

sociology की तयारी के लिए ये भी आपके लिए useful हो सकता है।

Get It Now On Google Play

CGPSC Mentor

CGPSC Mentor – Cg PSC की तैयारी के लिए ये Quiz Based app है। इसमें छत्तीसगढ़ का इतिहास, स्थापना, विधायिका, कार्यपालिका, शिक्षा एवं भूगोल से सम्बंधित Quiz मिलेंगे।

आपको इसमें भी बहुत अच्छी जानकारी आपके exam preparation के लिए मिलेगा।

Get It Now On Google Play

Chhattisgarh GK

इसमें छत्तीसगढ़ विशेष के साथ-साथ Current Affairs के questions भी मिलेगा। topic, Descriptive के साथ-साथ quiz के रूप में भी मिलेगा, जिससे आप खुद का assessment  कर पाएंगे।

Get It Now On Google Play

आप CGPSC की ऑनलाइन तैयारी के लिए दिए गए apps से अपना self-assessment करके देख सकते है। इन apps में पिछली परीक्षाओं में दिए गए questions को भी शामिल किये रहते है।

इसके आलावा competition exam की तैयारी के लिए और भी applications है, जो Preparation में काफी मदद कर सकता है। अगले पोस्ट में ऐसे apps की जानकारी भी share करूँगा।

कम्पटीशन एग्जाम के लिए ये पोस्ट भी पढ़िये –

» UPSC, SSC, Bank PO, Railway की तैयारी के लिए 5 बेस्ट GK Apps

» Competition Exams के लिए 10 बेस्ट GK Tricks Apps 

» 5 फ्री ऑफलाइन इंग्लिश to हिंदी डिक्शनरी एंड्राइड एप्स

» स्टूडेंट्स के लिए 10 बेस्ट हेल्पफुल एंड्राइड एप्स 

» मोबाइल से घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखें ?

अगर आप CGPSC के आलावा कोई अन्य competative exam की तैयारी कर रहे है तो भी ये apps काफी उपयोगी हो सकता है।

Friends इस पोस्ट से related कोई Question Or Confusion हो तो comment बॉक्स में लिखें। अगर ये पोस्ट आपके लिए या आपके किसी friends के लिये helpful लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें। Thanks & Best Of Luck.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

14 thoughts on “CGPSC की ऑनलाइन तैयारी के लिए टॉप स्टडी ऐप्स”

    • सर, इंटरनेट पर आपके सभी सवालों का जवाब मौजूद है। आप यूट्यूब और गूगल सर्च की मदद से भी pSC की तैयारी कर सकते है।

      Reply
  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी है sir मै भी cgpsc की तैयारी कर रहा हु, मुझे बहुत हेल्प मिला ये पढ़ के, thank you sir.

    Reply
  2. sir aap se niwedan h sir aap mujhe adwis dete rahena sir ta ki mai apne manjil tak pahunch sakun..sir mere ko guid karne wala koi nai h sir ik aap ho plz sir

    Reply
  3. Nice sir bahot ki achchha h jo aap ne app jo dale ho mere ko bahot hi achchha laga or mai sare app ko lod kar liya hun…thanks sir

    Reply
    • प्रदीप जी, ये एप्लीकेशन आपको तैयारी के लिए एक तरीका बताएगा ,इसके अलावा ग्रुप स्टडी और अच्छे बुक्स की भी मदद लीजिये।

      Reply
  4. Sir main v cg psc ka taiyari karna chahta hun or bade adhikari bnna chahta hun.
    magar taiyari kase karun samjh nai aaraha h sir plz sir help karo or btao ki main psc ki exam kaise fait karun plz sir btao na

    Reply
    • Self Study और जरुरत पड़े तो coaching classes join कीजिये। मेहनत और कोशिश करते रहिये। कभी हार ना माने। सफलता जरूर मिलेगी। Best Of Luck.

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें