आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे बना है या नहीं 2023

आधार कार्ड चेक कैसे करे : अगर आपको आधार कार्ड चेक करना है बना कि नहीं तो UIDAI ने इसकी सुविधा प्रदान किया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकता है। यहाँ हम आपको आधार कार्ड चेक करने का 3 आसान तरीका इस आर्टिकल में बताएँगे। जब हम आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करते है तो हमें एक पावती (Receipt) मिलता है। जिसमे होता है एनरोलमेंट नंबर। अगर आपको आधार कार्ड बना है कि नहीं इसका पता करना है तो enrolment number के द्वारा आसानी से पता कर सकते है।

इसके लिए UADI की ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध है। इस आर्टिकल में आपको आधार कार्ड चेक करने का तीन सबसे आसान तरीका बताऊंगा, जिसके द्वारा बहुत आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से ही ऑनलाइन स्टेटस देख सकेंगे। So फ्रेंड्स, चलिए शुरू करते है। 

जब आवेदन किये बहुत दिन हो जाता है और मोबाइल नंबर से भी हमें कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलता। ऐसे में आधार कार्ड के बारे में जानकारी लेने के लिए सुविधा प्रदान किया गया है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में इसकी जानकारी बहुत ही आसान तरीके से बताने की कोशिश करूँगा, जिससे आपको किसी तरह की परेशानी ना हो।

विषय-सूची छुपाएँ

आधार कार्ड चेक ऑनलाइन कैसे करे बना है या नहीं ?

ऑनलाइन आधार कार्ड का पता लगाने के लिए कि अभी तक आपका आधार कार्ड बना है कि नहीं, इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

1. UIDAI की वेबसाइट में जाइये।

आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भी आधार स्टेटस बहुत आसानी से पता कर सकते है। इसके लिए यहाँ से सीधे वेबसाइट में जाइये – Check Aadhaar Status

2. एनरोलमेंट नंबर भरें।

वेबसाइट ओपन होने के बाद एनरोलमेंट आई डी और सिक्योरिटी कोड भरना है। दोनों डिटेल भरने के बाद Check Status विकल्प को सेलेक्ट करें। 

check-aadhar-card-status-online

3. आधार कार्ड चेक करे।

जैसे ही डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर दिखाई देगा कि आपका आधार कार्ड बना है या नहीं। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

check-aadhar-card-status-online

4. आधार कार्ड डाउनलोड करें।

अगर आपका आधार कार्ड जनरेट हो गया है तब ये आपके घर पोस्ट के द्वारा पहुँच जायेगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन इ – आधार भी डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए इसे पढ़िए – Adhaar Card कैसे Download करे ?

आधार एप्प से आधार कार्ड चेक करना है कैसे करें ?

UIDAI ने आधार कार्ड चेक अप्प्स भी उपलब्ध कराया है। जिससे बहुत आसानी से स्टेटस पता किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

1. Aadhar App Download करें।

App से aadhaar status check करने के लिए आपको Aadhaar app download करना होगा। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से UIDAI की इस ऑफिसियल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये।

Aadhaar app download होने के बाद इसे ओपन कीजिये। ये एप्प आपसे कुछ परमिशन माँगेगा। इसके सभी परमिशन Allow करना है तभी ये एप्प अच्छे से वर्क करेगा।

2. एप्प में रजिस्टर करें।

इसके बाद इस एप्प पर रजिस्टर करना है। इसके लिए अपना कोई भी मोबाइल नंबर भरें और GET OTP ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

check-aadhaar-card-number-status

इसके बाद आपके दिए गए नंबर पर OTP आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर SUBMIT OTP ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

check-aadhaar-card-number-status

3. Check Enrollment Status को चुनें।

OTP वेरीफाई होने के बाद aadhaar app का होमपेज ओपन हो जायेगा। aadhaar card status check करने के लिए Check Enrolment/Update Status ऑप्शन में जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

check-aadhaar-card-number-status

4. एनरोलमेंट डिटेल भरें।

अब यहाँ enrolment id और date/time भरना है। ये जानकारी आपको पावती (Receipt) में मिलेगा।enrolment id और date/time कैसा रहेगा इसे नीचे इमेज में देख सकते है –

aadhaar-card-enrolment-number

मुझे उम्मीद है कि अपने पावती (Receipt) में enrolment id और date/time देखने में आपको परेशानी नहीं हुआ होगा। अब इन दोनों डिटेल और CAPTCHA कोड को ध्यान से निर्धारित बॉक्स में भरे। इसके बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह SUBMIT कर दें –

check-aadhaar-card-number-status

5. आधार कार्ड का स्टेटस चेक करें।

जैसे ही डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, आधार कार्ड स्टेटस स्क्रीन पर आ जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में STATUS: COMPLETED दिखा रहा है। इसका मतलब आपका आधार कार्ड बन चुका है या आधार डिटेल अपडेट हो चुका है। इसे डाउनलोड करने के लिए स्क्रीन पर डाउनलोड आइकॉन को सेलेक्ट कीजिये –

check-aadhaar-card-number-status

6. ई – आधार डाउनलोड करें।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP आएगा। इसे नीचे स्क्रीनशॉट की तरह निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें –

check-aadhaar-card-number-status

7. आधार कार्ड ओपन करें।

OTP वेरीफाई होने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। इसे ओपन करने के लिए पासवर्ड एंटर करना पड़ेगा। पासवर्ड रहेगा कैपिटल लेटर में आपके नाम का प्रथम चार अक्षर और जन्मतिथि का वर्ष। जैसे- कोई राहुल का आधार कार्ड है और उनका जन्मतिथि 01-01-1998 है तो पासवर्ड ये रहेगा – RAHU1998

इस तरह अपने नाम और जन्मतिथि का पासवर्ड बनाकर निर्धारित बॉक्स में भरें और OPEN कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

check-aadhaar-card-number-status

इस तरह Aadhaar app के द्वारा आधार कार्ड बना कि नहीं ये चेक कर सकते हो।

SMS से आधार कार्ड चेक कैसे करे बना कि नहीं ?

अगर आपको ऑनलाइन या app से आधार कार्ड चेक करने में कोई परेशानी आ रही हो तो एक नार्मल फीचर फ़ोन के द्वारा sms करके भी पता कर सकते हो। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को फॉलो करें –

  • इसके लिए मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये।
  • अब टाइप कीजिये UID STATUS <एनरोलमेंट नंबर> और इसे भेज दें 51969 पर।
  • जैसे – UID STATUS 20243875467589 Send To 51969
  • एनरोलमेंट नंबर पावती में कहाँ मिलेगा ऊपर पहले ही बता चुका हूँ। मैसेज कैसे भेजना है इसे अच्छे से क्लियर करने के लिए नीचे इमेज को देख सकते है।
check-aadhaar-card-status-sms

इस तरह आप घर बैठे इन तीन आसान तरीकों से पता लगा सकते है कि आपका आधार कार्ड बना है कि नहीं। अगर आधार कार्ड चेक करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

नई आधार कार्ड चेक से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

आधार कार्ड चेक करने के लिए कौन सी डिटेल लगेगा ?

इसके लिए आपके पास एनरोलमेंट नंबर होना चाहिए। ये जब आपने आधार के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तब आपको एक पावती मिला होगा। उसी में एनरोलमेंट नंबर आपको मिल जायेगा।

मेरे पास एनरोलमेंट नंबर नहीं है तब स्टेटस चेक कैसे करे ?

ऐसे स्थिति में सबसे पहले आपको अपना एनरोलमेंट नंबर प्राप्त करना होगा। इसके लिए Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर जाइये। इसके बाद डिटेल एंटर करके अपना एनरोलमेंट नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त कर सकते हो।

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे जाने ?

अगर आप भूल गए है कि आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन इसे पता लगा सकते हो।

आधार से लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया है क्या करें ?

आप नया मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हो। इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेण्टर जाना है। फिर निर्धारित फॉर्म भरकर और अपना बायोमेट्रिक डिटेल देना होगा। इसके बाद आपके आधार में नई नंबर चेंज हो जायेगा।

नाम से आधार कार्ड चेक कैसे कर सकते है ?

सिर्फ किसी व्यक्ति के नाम से आधार कार्ड चेक नहीं किया जा सकता। इसके लिए आपके पास एनरोलमेंट नंबर होना चाहिए।

ये आर्टिकल भी पढ़िये –

  1. मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले
  2. आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक अनलॉक करे
  3. आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हुआ है नहीं चेक कीजिये

सारांश : आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। जिससे आप आसानी पता लगा सकें कि आपका आधार कार्ड बना है या नहीं। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

आधार कार्ड चेक करने का तीन आसान तरीका आपको पसंद आये तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You & Keep Visiting On My Android City !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

122 thoughts on “आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे बना है या नहीं 2023”

  1. Sir Meri wife ka aadhar card ka slip gum ho giya hai mere pas koi opp nhi hai sir plz help me main Kya karo 899910#### reply sir please

    Reply
  2. Meri Family member ka adhar card ghum gaya hai or mere paas nahi uska photocopy hai or nahi enrollment number hai bas uska mobile number hai jo adhar me registered tha kaise praapt karun plz

    Reply
    • सर, आधार कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी आधार सेण्टर जाइये। वहां बहुत आसानी से आधार बन जायेगा।

      Reply
  3. Sir,mera pas adhar ki computer copy hai,lekin mera original adhar card 1 sal hone par bhi ghar nahi aya.
    Mai kaise pata lagau ki vo kab ayega ?
    Maine uspar apna nam badla hai .
    Mere pas is wakt sirf purana card hai
    Kya mujhe naya adhar milega?

    Reply
    • हाँ पूजा आप नया ओरिजिनल आधार कार्ड मंगवा सकती है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ चार्ज लगेगा। इसके लिए https://uidai.gov.in में जाइये। और Aadhaar Reprint ऑप्शन में जाकर जरुरी डिटेल भरिये और चार्ज पेड कीजिये। आपके घर by पोस्ट नया आधार कार्ड आ जायेगा। लेकिन बिना कोई चार्ज दिए आप e-aadhaar डाउनलोड करना चाहती है। इसके लिए इस पढ़ें – मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले

      Reply
    • सर, इस पोस्ट में आधार कार्ड चेक करने का तरीका ही बताया गया है। क्या आपने try किया ?

      Reply
  4. Sir mara adhar cad download nahi ho pa raha h Screen par ata h bio matric update karye lakin is k liye adhar jaruri ratha h please sir help kare

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में आधार कार्ड चेक करने की ही जानकारी बताया गया है। आप स्टेप फॉलो कीजिये।

      Reply
    • सर, जब आप आधार सेंटर में आधार अपडेट कराये थे तब एक receipt मिला होगा, उसी में आपको URN/SRN नंबर मिलेगा।

      Reply
  5. Sir MERI wife Ka koi bhi document Nahi hai kya mere pass Sare document hai mere documents pe meri wife Ka adhar card ban Jayega kya

    Reply
    • सर, आप लोकल जनप्रतिनिधि जैसे ग्राम सरपंच या नगर अध्यक्ष से फोटो परिचय बनवाकर भी आधार कार्ड बनवा सकते है। साथ में अपना आधार भी सबमिट कर दीजियेगा।

      Reply
  6. Sir Mera Aadhar card mujhe nhi Mila 2013 me banaya tha abhi uska silp bhi mere paas nhi h to kaya mera card ban Sakta h

    Reply
    • सर, आप नजदीकी आधार सेंटर जाइये। वहां आपका बायोमेट्रिक डिटेल लेकर मोबाइल नंबर जोड़ देंगे।

      Reply
    • सर आप स्टेटस चेक कर सकते है और ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।

      Reply
    • सर, आप Sms के द्वारा भी चेक कर सकते है। ऑनलाइन चेक करने के लिए मोबाइल ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में रखें।

      Reply
    • सर, wrong बता रहा है इसका मतलब या तो आप गलत एनरोलमेंट आई डी भर रहे है या uidai की वेबसाइट में कुछ प्रॉब्लम होगा। आप कुछ दिन बाद try कीजिये। अगर फिर भी ऐसे ही आये तो नजदीकी आधार सेण्टर जाकर डिटेल चेक कराइये।

      Reply
  7. 12 डिजिट का आधार नंबर लेता ही नहीं है कैसे स्टेटस चेक करें

    Reply
    • सर, आधार स्टेटस चेक करने के लिए आपको एनरोलमेंट नंबर भरना है आधार नंबर नहीं।

      Reply
  8. सर मेरा आधार कार्ड बन नहीं पा रहा है मैं कई बार ऑनलाइन आवेदन कर चुका 10 से 15 दिन बाद ऑनलाइन चेक करने पर लिखता है तकनीकी कारणवश आपके आवेदन पर कार्यवाही नहीं हो सकी कृपया दुबारा कोशिश करें चार पांच बार में कर चुका मैं बहुत परेशान हूं कैसे आधार बनवाएं

    Reply
    • सर, आधार कार्ड के बारे में जो भी समस्या आ रहा हो उसे सिर्फ UIDAI ही सॉल्व कर सकता है। हमारे पास request भेजने के अलावा कोई और विकल्प ही नहीं है।

      Reply
  9. Sir mujhe Yeh janna hai ki mera aadhar card abi kis jaga pe hai I mean post office me hai mujhe original. Aadhar card ki jarurat hai isliye number to generate ho gayi hai date hai 27/04/2017.. But mujhe original nehi mila hai..? Kya iska koi. Solution hai… Please help..?

    Reply
  10. Sir maine sms kiya tha lekin. Repeat. Sms aaya… Yeh..?This service is not registered with us!…?please help me… Sir… My number… 9512452131

    Reply
    • Bobi Chetri जी, अगर sms के द्वारा पता नहीं लग रहा तो इस पोस्ट में दिए गए एप्प के द्वारा भी चेक कर सकते है। एप्प के द्वारा कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा। एक बार try कीजिये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें