Aadhaar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Check Kare Mobile Se

आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं ये चेक करने का तरीका इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप बताया गया है। आप घर बैठे पता कर सकेंगे कि aadhar number आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा है या नहीं।

आपको पता ही होगा कि शासन के निर्देशानुसार सभी बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक करना है। आपका भी बैंक खाता है तो आप लिंक करा चुके होंगे। अगर नहीं तो आप इस पोस्ट को पढ़िये – घर बैठे अपने आधार नंबर को अपने बैंक खाते से कैसे जोड़े। अगर समय रहते आपने लिंक नहीं कराया तो अकाउंट अमान्य हो सकता है।

अगर आपने अभी तक लिंक नहीं कराया है तो तुरंत कर लीजिये और यदि लिंक करा चुके है तो एक बार कन्फर्म कर लें कि वाकई में आधार लिंक हुआ है या नहीं। हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि aadhaar card bank se link hai ya nahi kaise pata kare ?आप बस कुछ ही समय में अपने मोबाइल से aadhaar link status check कर सकते है।

check-aadhaar-number-bank-account-link-status

आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं ये जानने के लिए इस पोस्ट में दो तरीका बताऊंगा। दोनों बहुत ही आसान है। एक के लिए नार्मल फीचर फ़ोन लगेगा और दूसरे के लिए स्मार्टफोन। तो चलिए बिना देर किये शुरू करते है।

  1. आधार नंबर को बैंक खाते में कैसे जोड़े (लिंक) घर बैठे
  2. ICICI ATM / Debit Card Block & Unblock कैसे करे

SMS से कैसे पता करें आधार कार्ड अकाउंट से लिंक है नहीं

बैंक खाते से आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए ना ही कंप्यूटर की जरुरत है और ना ही स्मार्टफोन की। आप एक नार्मल फीचर फ़ोन से पता कर सकते है। तो चलिए जानते है कैसे ?

स्टेप-1 सबसे पहले अपने फ़ोन में डायलर ओपन कीजिये और डायल कीजिये – *99*99# नीचे इमेज की तरह –

check-aadhaar-number-bank-account-link-status

स्टेप-2 इसके बाद सबसे ऊपर aadhaar linking status का विकल्प आएगा। नीचे 1 लिखे और SEND कर दें –

check-aadhaar-number-bank-account-link-status

स्टेप-3 अब यहाँ 12 अंक का अपना आधार नंबर भरें और SEND कर दीजिये –

check-aadhaar-number-bank-account-link-status

स्टेप-4 फिर कन्फर्म करने के लिए कहेगा कि आपका आधार नंबर सही है ? इसे चेक कीजिये फिर 1 लिखकर SEND कर दें –

check-aadhaar-number-bank-account-link-status

स्टेप-6 अब आपको नोटिफिकेशन मिल जायेगा कि आपका आधार नंबर किस बैंक से लिंक है। नीचे इमेज की तरह –

check-aadhaar-number-bank-account-link-status

ध्यान दें – इस प्रोसेस में आपको एरर मैसेज आ सकता है। जैसे – Error occurred (549). Please try after some time या Invalid MMI Code या UNKNOWN APPLICATION. इसलिए आपको परेशान नहीं होना है। फिर से try करे या कुछ समय बाद प्रयास करें। 

*99*99# डायल करके आप 100% चेक कर सकते है कि आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं ? ये तो हुआ आसान तरीका। आप चाहे तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर भी लिंकिंग स्टेटस पता कर सकते है। चलिए इसकी जानकारी भी देते है। 

ऑनलाइन कैसे पता करें आधार कार्ड अकाउंट से लिंक है नहीं

स्टेप-1 सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और https://uidai.gov.in/ पर जाइये। वेबसाइट ओपन होने पर aadhaar services के नीचे check aadhaar & bank account linking status के ऑप्शन पर Tap करें।

check-aadhaar-and-bank-account-linking-status

स्टेप-2 अगले स्टेप में अपना आधार नंबर भरें फिर जैसा इमेज में दिया गया है उसे देखकर सिक्योरिटी कोड भरकर Send OTP ऑप्शन पर Tap कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

check-aadhaar-and-bank-account-linking-status

स्टेप-3 अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा। इसे अगले स्टेप यानि enter OTP ऑप्शन वाले बॉक्स में भरें। फिर login ऑप्शन पर Tap कीजिये –

check-aadhaar-and-bank-account-linking-status

स्टेप-4 जैसे ही OTP कोड भरकर लॉगिन करेंगे, aadhaar & bank account linking status स्क्रीन पर आ जायेगा। इसमें किस डेट को किस बैंक में आपका आधार नंबर लिंक हुआ है उसकी डिटेल देख सकते है –

check-aadhaar-and-bank-account-linking-status

इस तरह हम ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से पता कर सकते है कि aadhaar card bank se link hai ya nahi और लिंक है तो किस बैंक से।

बैंकिंग संबंधी ये जानकारी भी पढ़िये –

  1. SBI Account का Balance Check कैसे करे (Mobile से)
  2. SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करे (3 आसान तरीका)
  3. टॉप 10 बैंकों की Mobile Banking Apps Download करे

निष्कर्ष (Conclusion)

So फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट में बताये गए दो तरीकों से आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं ये आसानी से पता कर सकेंगे। अगर इसमें किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

बैंक खाते से आधार लिंक स्टेटस चेक कैसे करे इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। हो सकता है ये जानकारी किसी के काम आ सके। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा दिया गया है। Thank You!

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

88 thoughts on “Aadhaar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Check Kare Mobile Se”

    • सर आप बैंक में पता कीजिये। वही से कन्फर्म हो पायेगा की आखिर आधार लिंक हुआ क्यों नहीं।

      Reply
  1. Sir Airtel payment bank account mere aadhar se link dikha rha hai ,
    Online linking status check Karne par lekin sir please pta kre ki kis mobile no. Se Airtel payment bank account bna hua hai.
    Agar aap ye bta de to bhut sare vyaktiyo ki help hogi, jinhone ye likha ke unke bank me aadhar based payment nhi aa rhi.
    Iska Karan aadhar se sim kharidna hai.
    To sir agar aap bta de ki kese aadhar se Jude Airtel account ko Jane to aapka bdi mehrbani hogi….
    Dhnyawaad.

    Reply
    • सर, आधार में मोबाइल नंबर लिंक नजदीकी आधार सेंटर में होगा। और मोबाइल नंबर को आधार से वेरीफाई करने के लिए मोबाइल शॉप या सम्बंधित ऑपरेटर के केयर के जाना है। ये दोनों अलग अलग चीजें है।

      Reply
  2. सर मेरे अकाउंट से 10000/-ट्रॉसफऱ किया गया है खाता नंबर पता चल गया है किसके नाम पर है और उसका मोबाइल नम्बर औरआधार नम्बर क्या है कैसे पाता चलेगा……

    Reply
    • सर, सम्बंधित बैंक से ही जानकारी मिलेगा। इसके लिए आप पुलिस स्टेशन में FIR कराइये। बाकि सभी चीजें पुलिस कर लेगा।

      Reply
    • सर, आपको जो भी हेल्प चाहिए हम आपकी हेल्प करेंगे। या कमेंट बॉक्स में बताइये या हमें ईमेल कीजिये – contact@myandroidcity[dot]com

      Reply
  3. Ha sir waha bolta hai ki jis din active ho jayga paisa pahuch jayga acaunt me…lekin ak bat aur hai mera acaunt hai Union bank me aur adhar link inactive aa raha hai Airtel payment Bank me..aur ham Airtel payment Bank nahi khole hai.. Union bank me jate hai to waha bolta hai adhar lik h tera acaunt me..so aap bataye sir ji….

    Reply
    • सर, इसमें आपको कोई एक गलत जानकारी दे रहा है। आप बैंक में इस बात को रखिये। अगर फिर भी बोले कि आधार आपके खाते से लिंक है तो उन्हें लिखित में देने के लिए कहें।

      Reply
    • Shahid bhi hmare sath bhi yhi problem hai,
      Iska Karan ye hai ki aapne kabhi Airtel ka sim aadhar se kharida Hoga tabhi aapka Airtel payment bank account ban gaya Hoga Jo aadhar ko aapke bank se link Karane ke Baad kharida Hoga. Yaani aadhar ka latest link Airtel bank se hai.
      Ab aap bank me jaakr dubaru se aadhar card update kraiye fir aapka aadhar bank account se link ho jayga. Hamne bhi else kiya hai.

      Reply
  4. Sir mera adhar link in active bata raha hai..aur mai bank me jate hai karwane to waha bolta hai link hai..aur mera scorship nai aaraha ha mai kaya karu kuch sajh na aa raha hai

    Reply
  5. आधार की अनिवार्यता खत्म हो चुकी है sc के आदेश पर अब सिर्फ gas subsidy के लिए आयकर रिटर्न के लिए और सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ आवश्यक है

    Reply
  6. Sir mere esme lpg subsidy another bank a/C me ja rhi h bt mene usme abhi tk a/C open hi nhi krwaya h only sbi me a/C h bt ja rhi h boi me waha pta kia toh bolte bank of india me A/C h aapke naam se usme ja rhi h sb aap bank jao or pta karo bt sir mera us me a/C nhi h toh kese pta kro ki boi ki konsi branch me a/C h a/C no bhi nhi pta h agency walo ne last k three digit btaye h sir pls help

    Reply
    • आप, उस एजेंसी के खिलाफ कम्प्लेन कीजिये। सिर्फ यही एक रास्ता है। नहीं तो आप इधर उधर भटकती रहेंगी।

      Reply
  7. सर हम कैसे पता करे कि मेरा बैंक में आधार नवम्बर लीक है या नही

    Reply
    • सर, slow इंटरनेट कनेक्शन के नाम से captcha कोड ठीक से लोड नहीं हो पता। आप इसे चेक कीजिये और ब्राउज़र हिस्ट्री को क्लियर करके आधार कार्ड डाउनलोड कीजिये।

      Reply
        • सर, आप कंप्यूटर पर try किये है क्या ? या मैसेज के द्वारा भी लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते है।

          Reply
          • सर, आप एक बार कंप्यूटर से try कीजिये। अगर आपके यहाँ कंप्यूटर की सुविधा ना हो तो हमें डिटेल दे दीजिये। हम चेक करके आपको बता सकते है।

  8. Sir aap jo said bta rhe he us said se
    Hm check nhi ker pa rhe koi bhi jankari
    Ham apna aadhar card number dalte he
    To wo rong aadhar number btata he isme
    Kuch bhi kr pa rhe he

    Reply
  9. Sir ji nrega ka pement account me nhi a rhi meri sbi me account hai adhar link hai sms alert b hai.magar nrega pement fto.krte hai to inacrive adhar a rha hai.

    Reply
    • सर, आप सीधे बैंक में जाकर एक बार स्टेटमेंट निकलवाइये। उसके बाद ग्राम प्रधान से जाकर डिटेल लीजिये क्योंकि वही से मस्टर रोल सेंड होता है।

      Reply
  10. Sir Maine sbi mai aadhar link karwaya Tha Lakine jab sbi aadhar pay se jab fingerprint ke duara payment karta hu to no aadhar link bata raha hain

    Reply
  11. hello sir mere pass bank account ke sath aadhar card linked hai lekin jab kyc karta hu bank me to finger nahi aati hai kya karu

    Reply
    • सर, बैंक में सुरक्षा कारणों से ऐसी सुविधा नहीं दिया गया है। आपको ब्रांच जाना ही पड़ेगा।

      Reply
  12. Sir Mera adhar to link Bata raha hai Lekin mujhe account number nahi malum hai
    To sir adhar se bank account malum kiya ja sakta hai ke nahi

    Reply
    • नहीं किया जा सकता सर। अकाउंट नंबर पता करने के लिए आपको बैंक में जाना पड़ेगा।

      Reply
    • सर, आप अपने मोबाइल में डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड से टाइप कीजिये। सैमसंग मोबाइल में कोई प्रॉब्लम नहीं आता।

      Reply
  13. सर आधार स्टेट्स इन एक्टिव बता रहा हे पील्ज हेल्प .जबकि बेंक में कनेक्ट करवाया हुआ हे । और और आधार के द्वारा ऑनलाइन आने वाला पेमेंट बेंक खाते में नहीं आ रहे हे जेसे नरेगा का पेमेंट । पील्ज हेल्प करो बेंक वाले बोलते हे आधार कनेक्ट हे और नरेगा वाले बोलते हे बेंक में आधार जोड़े । समझ में नहीं आ रहा हे क्या करें

    Reply
    • सर, आप दोनों से लिखित में जवाब लीजिये। फिर मैन ब्रांच में शिकायत कीजियेगा।

      Reply
  14. दो या तीन अकाउंट हो तो कैसे पता करे कि कौन से अकाउंट में आधार कार्ड लिंक है और अकाउंट का बलेंस कैसे चेक करे

    Reply
    • सर, ऐसे में आप ब्रांच में जाकर पता कर सकते है। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो सभी खाते का आधार लिंक स्टेटस घर बैठे ही चेक कर सकते है।

      Reply
  15. Mera to jo bank account band ho gaya hai wahi abhi tak show ho raha hai aur jo naya bank account hai link karne k baad bhi uidai pad show nhi ho raha hai purani bank ko kaise remove kare

    Reply
  16. Are Bhai ab tho aadhar card ki vabsite UIDAI.gov.in Bhee open nahi ho rahe hai tho aadhar card mai mobile nomber Kasai update kare

    Reply
    • सर, UIDAI ने अब नियमों में बदलाव कर दिया है। जिसके तहत अब ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट नहीं कर सकते। आप नजदीकी आधार सेंटर में जाकर अपडेट करा लीजिये।

      Reply
  17. पचास बार आधार नमबर डाल दिया हर बार इनवेलिड बता रहा है बकवास है

    Reply
    • सर sms के माध्यम से लिंकिंग स्टेटस जाने में प्रॉब्लम आएगा ये पोस्ट में बताया गया है। आप दूसरा तरीका यानि ऑनलाइन वाला try कीजिये।

      Reply
    • सर, SMS के द्वारा लिंकिंग स्टेटस पता करने के लिए क्या problems आएगा ये पोस्ट में मैंने पहले ही बता दिया है। ये ussd कोड आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक है या नहीं ये चेक करने के लिए ही जारी किया गया है। जो ऑनलाइन मेथड है उसके द्वारा भी चेक कर सकते है। ये साइट UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट है। हाँ साइट पर लोड ज्यादा होने पर सर्वर प्रॉब्लम की वजह से साइट ओपन होने में परेशानी आ सकता है। आप सुबह try कीजिये। आप 100% चेक कर पाएंगे।

      सर, हम आपको बताना चाहेंगे कि इस साइट पर जो भी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है वो पहले से वेरीफाई होकर ही पब्लिश होती है। हम गलत जानकारी इस साइट पर कभी पोस्ट नहीं करते ना ही करेंगे। Thanks.

      Reply
  18. अगर दो या तीन बैक मे ऐकाऊन्ट है तो केसे पता करे की कौनसे बैक ऐकाऊन्ट से लिंक नही हुआ।
    अर्थात…स्टेट बैकं,राजस्थान मरुधर बैकं,या अन्य कोई बैकं
    अब तीनों से लींक है या नही ये बैकं जाये बिना केसे पता करना।।
    मार्गदर्शन करे।।।।।।।

    Reply
    • सर, घर बैठे आधार कार्ड & बैंक अकाउंट linking status जानने के लिए जो तरीका उपलब्ध है उसके द्वारा किसी एक बैंक की जानकारी ही मिलती है। आपके दूसरे खाते की जानकारी भी अपने ऑनलाइन बैंकिंग से पता कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग use नहीं करते तो फिर आपको ब्रांच में जाकर पता करना होगा।

      Reply
    • अगर दो या तीन बैक मे ऐकाऊन्ट है तो केसे पता करे की कौनसे बैक ऐकाऊन्ट से लिंक नही हुआ।
      अर्थात…स्टेट बैकं,राजस्थान मरुधर बैकं,या अन्य कोई बैकं
      अब तीनों से लींक है या नही ये बैकं जाये बिना केसे पता करना।।

      Reply

Leave a Reply to My Android City Cancel reply