एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करे (मोबाइल से)

इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप एक्सिस बैंक बैलेंस इन्क्वारी, एक्सिस बैंक मिस कॉल बैलेंस नंबर, एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर, एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट की पूरी जानकारी हिंदी में बताया गया है।

हमारा खाता चाहे किसी भी बैंक में हो, उस खाते का बैलेंस चेक करने की जरुरत हमेशा पड़ती रहती है। क्योंकि अकाउंट बैलेंस के अनुसार ही हम अपना खर्च, पैसे ट्रांसफर और दूसरे transactions करते है। अगर आपका account axis bank में है तो बहुत ही आसानी से उसका balance चेक कर सकते है। दूसरे banks की तरह ही एक्सिस बैंक भी अपने खाताधारकों के लिए बैलेंस चेक करने की सभी आसान सर्विस प्रदान करता है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि अपने मोबाइल से एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे ?

check-axis-bank-account-balance-on-mobile

मोबाइल से एक्सिस बैंक का बैलेंस चेक करने का 3 आसान तरीका

  • SMS से account balance check करना।
  • Missed call देकर account balance check करना।
  • Mobile app से account balance check करना।

तो चलिए इन तीनों तरीकों के बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी आपको बताते है –

[irp]

SMS से एक्सिस बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे ?

अपने axis bank account में registered mobile नंबर से ये sms करना है –

Balance Enquiry के लिए –

  • मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये BAL [अकाउंट नंबर का अंतिम 3 अंक] और इसे भेज दें – 5676782 or 9717000002 पर।

Mini Statement के लिए –

  • मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये MINI [अकाउंट नंबर का अंतिम 3 अंक] और इसे भेज दें – 5676782 or 9717000002 पर।

[irp]

Missed Call से एक्सिस बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे ?

Axis bank के खाताधारक missed call service के द्वारा अपना account balance & mini statement check कर सकते है। ये रहा मिस्ड कॉल सर्विस नंबर –

  • Account balance (इंग्लिश में) Dial – 1800 419 5959
  • Mini Statement (इंग्लिश में) Dial 1800 419 6969
  • Account balance (हिंदी में) Dial – 1800 419 5858
  • Mini Statement (हिंदी में) Dial – 1800 419 6868

Mobile App से एक्सिस बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे ?

आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो यहाँ से एक्सिस बैंक का ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प – Axis Mobile नाम का एप्प डाउनलोड कर लीजिये –

Get It Now On Google Play

ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे एक्टिवेट करना पड़ेगा। इसके लिए अपने बैंक की शाखा में संपर्क कीजिये या कस्टमर केयर में कॉल करके हेल्प लीजिये। या आप स्वयं भी activate कर सकते है। इसके लिए ये वीडियो देखिये – How to Activate Mobile Banking in Axis Bank.

Axis Mobile app activate होने के बाद इसमें लॉगिन कीजिये। जैसे ही लॉगिन होगा आपके axis account balance होमपेज पर दिखाई देगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

check-axis-bank-account-balance-on-mobile

इस तरह हम sms, missed call & mobile app से एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। इन सभी तरीकों की जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।

बैंक संबंधी ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

» SBI अकाउंट का बैलेंस चेक कैसे करे मोबाइल से

» आधार नंबर को बैंक खाते में कैसे जोड़े (लिंक) घर बैठे

» आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं चेक करे अपने मोबाइल से

» Top 10 बैंकों की Mobile Banking Apps Download करे

» ICICI ATM / Debit Card Block & Unblock कैसे करे

SMS, missed call & mobile app से एक्सिस बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

5 thoughts on “एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करे (मोबाइल से)”

  1. Ashish sir muchey yeah Janna hai ki app ne jo car kharide hai Wah app ki website ki adsean ki income se hai yes or no me ans.
    Dena sir

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें