CIF Number कैसे पता करे 4 आसान तरीके

CIF number kaise pata kare : यहाँ हम जानेंगे कि अपना सीआईएफ नंबर कैसे निकाले ? जब हम किसी बैंक में खाता खुलवाते है तब एक बैंक अकाउंट नंबर के साथ एक यूनिक नंबर भी मिलता है। इसे CIF, CRN या Customer ID के नाम से जानते है। ये नंबर बहुत ही महत्वपूर्ण और सेंसिटिव नंबर होता है। अगर आपको ये नंबर नहीं मालूम तब कई बैंकिंग सुविधाओं में रुकावट आती है। जैसे – ऑनलाइन बैंकिंग शुरू करना या अकाउंट को ट्रांसफर करना।

बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसी सुविधाएँ प्रदान किया है जिससे कि अगर ग्राहक अपना सीआईएफ नंबर भूल गए तब इसे आसानी से पता कर सकें। लेकिन अधिकांश ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण परेशान हो जाते है। तो चलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप आसान तरीके से आपको बताते है कि अपना CIF Number कैसे पता करें ?

सीआईएफ (CIF) नंबर क्या है ?

CIF का फुल फॉर्म Customer Information File होता है। सीआईएफ नंबर बैंक अकाउंट होल्डर या ग्राहक की एक यूनिक पहचान नंबर होता है। इस फाइल में बैंक अकाउंट और ग्राहक की सभी व्यक्तिगत जानकारी होती है। इस डाटा फाइल को केवल बैंक के कर्मचारी ही देख सकते है।

जब कोई अपना अकाउंट किसी बैंक में खुलवाता है तब उसे एक बैंक अकाउंट नंबर के साथ साथ एक यूनिक नंबर भी मिलता है। इस यूनिक नंबर को अलग अलग बैंकों में अलग अलग नामों से जाना जाता है। जैसे – कोटक महिंद्रा बैंक में इसे CRN (customer relationship number) कहा जाता है, ICICI, BOB, HDFC बैंक में इसे Customer ID के नाम से जानते है। इसी तरह SBI, Central Bank Of India (CBI) में इस यूनिक नंबर को CIF number कहा जाता है।

CIF Number कैसे पता करे 4 आसान तरीके

cif-number-kaise-pata-kare
  1. Yono Lite SBI – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की योनो लाइट एसबीआई एप्प के द्वारा हम बहुत आसानी से CIF नंबर निकाल सकते है। इसके लिए सबसे पहले yono lite app को खोलें और लॉगिन करें। इसके बाद Services विकल्प को चुनें। फिर Online Nomination विकल्प को चुनें। इसके बाद अपना Transaction Account सेलेक्ट करें। जैसे ही अकाउंट सेलेक्ट करेंगे, सबसे नीचे उस अकॉउंट का CIF नंबर दिखाई देगा।
  2. SBI Net Banking – एसबीआई की नेट बैंकिंग सर्विस के द्वारा भी हम अपना सीआईएफ नंबर निकाल सकते है। इसके लिए सबसे पहले onlinesbi.com वेब पोर्टल को ओपन करें। इसके बाद अपने Username & Password से लॉगिन करें। लॉगिन होने के बाद View Nomination & PAN Details विकल्प को चुनें। इसके बाद आपका अकाउंट नंबर और CIF नंबर स्क्रीन में खुल जायेगा।
  3. Bank Passbook – अगर आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों का इस्तेमाल नहीं करते तब आपके लिए CIF नंबर पता करने का सबसे अच्छा विकल्प है बैंक पासबुक। अपना बैंक पासबुक का पहला पेज खोले जिसमे आपका फोटो चिपका है। इसमें अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता के साथ सीआईएफ नंबर भी लिखा हुआ मिलेगा।
  4. e-Statement – अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते होंगे तब आपको पता ही होगा कि ऑनलाइन ई स्टेटमेंट निकालने की सुविधा मिलती है। इसके लिए onlinesbi.com वेब पोर्टल में लॉगिन कीजिये। इसके बाद account statement विकल्प को चुनें। यहाँ 1 month या 3 month कोई डेट रेंज सेलेक्ट करके सबमिट कर दें। e-Statement डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें। इसमें आपको अकाउंट डिटेल्स के साथ CIF नंबर भी दिखाई देगा।

CIF number पता होना क्यों जरुरी है ?

आज अधिकांश बैंक मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दे रहे है। इससे छोटे मोटे काम के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती। अगर आपको ऐसे सुविधाओं का लाभ लेना या यानि ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस शुरू करवाना है तब आपको सीआईएफ नंबर के जरुरत पड़ेगी। इसके अलावा बैंक अकाउंट नंबर को अन्य ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए ये नंबर पूछा जाता है।

सीआईएफ नंबर कैसे निकाले ?

अपना सीआईएफ नंबर निकालने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्प जैसे Yono Lite SBI में लॉगिन करें। इसके बाद विकल्प में Services को चुनें। फिर Online Nomination ऑप्शन को चुनें। फिर अपना अकाउंट सेलेक्ट करें। जैसे ही अकाउंट सेलेक्ट करेंगे, सीआईएफ नंबर खुल जायेगा। इसके अलावा आप नेट बैंकिंग, ई स्टेटमेंट और बैंक की पासबुक में भी CIF नंबर निकाल सकते है।

सीआईएफ नंबर कितने अंको का होता है ?

सीआईएफ नंबर 11 अंको का होता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्राहकों को 11 अंको का सीआईएफ नंबर दिया जाता है।

सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले ?

सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर क्या है या कैसे पता करें ? अगर आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक है तो आप इन चार तरीकों से सीआईएफ नंबर निकाल सकते है –
01. पासबुक – अपने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की पासबुक को चेक कीजिये। उसमें CIF नंबर अंकित होता है।
02. अकाउंट स्टेटमेंट – अगर आप बैंक या ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा अपना अकाउंट स्टेटमेंट निकलवाते है तब उसमे सीआईएफ नंबर मिल जायेगा।
03. कस्टमर केयर – आप Central Bank Of India की कस्टमर केयर नंबर 1800221911 पर कॉल करके भी CIF नंबर पता कर सकते हो।
04. चेक बुक – आपको सेंट्रल बैंक का चेक बुक मिल होगाी। इसके पहले पेज में आपको सीआईएफ नंबर लिखा हुआ मिल जायेगा।

इसे पढ़ें – सीआरएन (CRN) नंबर कैसे पता करें ?

CIF Number कैसे पता करे, इसके लिए यहाँ हमने 4 आसान तरीके बताये है। अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (CBI) के खाताधारक बहुत आसानी से अपना सीआईएफ नंबर निकाल सकेंगे। अगर ये नंबर निकालने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी आये या इसके सम्बन्ध में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें