DElEd Identity Card Download Kare Yaha Se (NIOS)

D.El.Ed. Identity Card NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुका है। आप कंप्यूटर या android mobile से अपना I-Card Download कर सकते है। deled कर रहे है सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए ये पहचान पत्र होगा, जो दो साल तक काम आएगा।

इस Id-card में NIOS की महत्वपूर्ण दिशानिर्देश होगा, जितने भी विषय deled में अध्ययन करना है उसका विवरण के साथ व्यक्तिगत जानकारी आइडेंटिटी कार्ड में अंकित होगा। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि अपने Android mobile से DElEd Identity Card Download कैसे करे ?

इस पोस्ट में बहुत आसान तरीका बताया जा रहा है, जिसके द्वारा आप बस दो मिनट में अपने मोबाइल से ही deled i-card download कर सकते है। कंप्यूटर पर डाउनलोड करने के लिए भी इसी प्रोसेस को follow करना है।

डी.एल.एड. आई-डी कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

सबसे पहले यहाँ से NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट पर Teacher Login पर जाना है – For Teacher (शिक्षक) 

अब रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जो ईमेल या मोबाइल नंबर दिए थे उसे भरें और अपना पासवर्ड भी भरे। उसके बाद Submit कर दीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

d-el-ed-identity-card-download

लॉगिन होने पर आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा। इसमें आपकी पर्सनल डिटेल दिखाई देगा। यहाँ आपको Print Identity Card के विकल्प पर टैप करना है, जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

d-el-ed-identity-card-download

अब i-card अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लीजिये। इसे ओपन करके देखें कि इसमें आपकी डिटेल सबकुछ सही है या नहीं। इसे किसी कंप्यूटर शॉप में जाकर प्रिंट करा लीजिये। d.el.ed. id-card में अपने प्रिंसिपल का sign कराना है और खुद भी अपना sign निर्धारित स्थान पर करना है-

d-el-ed-identity-card-download

इस तरह इस आप अपने एंड्राइड मोबाइल से D.El.Ed. Identity Card Download कर सकते है। आप d.el.ed. एंड्राइड एप्लीकेशन से भी अपना i-card download कर सकते है। इस APP को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – Get It Now On Google Play

इस पोस्ट में आपको बताया कि D.El.Ed. Identity Card Download कैसे करे ? अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट में लिखें। I-Card download करने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

#डी.एल.एड. संबंधी ये पोस्ट भी पढ़िये

अपने एंड्राइड मोबाइल से DElEd Identity Card Download करने की जानकारी आपको पसन्द आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, जिससे deled कर रहे दूसरे शिक्षकों को भी मदद मिल सकें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

41 thoughts on “DElEd Identity Card Download Kare Yaha Se (NIOS)”

    • पूजा, लेकिन चेक करने पर invalid आ रहा है। क्या आपने चेक किया? मैंने लिंक दिया था।

      Reply
  1. Hello sir .
    I m ARCHANA. Mai apna id card download nhi kr pa rahi hu ,e mail id aur password dalne ke baad bhi teacher section nhi aa raha hai .Kindly guide.

    Reply
    • Ok, मेम आप प्रोसेस को एक बार फिर से फॉलो कीजिये। लॉगिन करने पर आगे username & password सही होगा तो आप जरूर deled Id download कर सकेंगे। अगर आप चाहती है कि हम चेक करें तो आपको लॉगिन डिटेल हमारे ईमेल पर सेंड करना होगा।

      Reply
  2. Sir me apna admit card ni nikal pa rha hu aur na password recover kr pa rha hu kyoki mera email galat dal diya he …Sir plz kuch solution de plz plz plz

    Reply
    • सर, इसका एक ही विकल्प है, आप NIOS के ईमेल पर कांटेक्ट कीजिये। अपने अकाउंट से रिलेटेड पूरी जानकारी प्रोवाइड करें। ईमेल आई डी है – dledcorr@nios.ac.in

      Reply
        • सर, इसका solution हमारे पास होता तो हम आपकी जरूर मदद करते। ये सिर्फ nios ही solve कर सकता है। आप अपने स्टडी सेण्टर में जाकर प्रॉब्लम बताइये। हो सकता है वहां कुछ मदद मिल जाये।

          Reply
    • मेम, पहले आप पासवर्ड रिसेट कर लीजिये। फिर लोगिन करके अपना ID डाउनलोड कर सकती है।

      Reply
    • सर, आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईमेल का पासवर्ड नहीं लगेगा। deled में रजिस्ट्रेशन करते समय जो पासवर्ड बनाया था उसकी जरुरत पड़ेगी। अगर आप इसका भी पासवर्ड भूल गए है तो आप पहले अपने जीमेल आई डी का पासवर्ड रिसेट कीजिये। फिर deled अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करें। तब आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड हो पायेगा।

      Reply
  3. Sir i forgot which email id mentioned on the time of registration and print is not clear which i have than how i get confirmed please help

    Reply
    • सर आप फॉरगॉट पासवर्ड में जाइये, वहां से पासवर्ड रिसेट कर सकते है। आपके पास जितने भी ईमेल ईमेल id होंगे उसे ओपन कीजिये। जिसमे पासवर्ड रिसेट करने का लिंक आएगा वही ईमेल रजिस्टर्ड है।

      Reply
    • सर आप ये कहना चाहते है कि आप अपना ईमेल Id ओपन नहीं कर पा रहे है ? या deled में teacher login नहीं कर पा रहे है ?

      Reply
    • सर स्कूल के HM अपने लॉगिन Id से सत्यापन करेंगे। आप उसके पास जाकर वेरीफाई करने के लिए बोलिये।

      Reply
    • सर प्रोसेस तो बताया है इस पोस्ट में। आप अच्छे से एक बार फिर से पढ़िए और स्टेप फॉलो कीजिए।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें