MyAndroidCity » एजुकेशनल » D.El.Ed. Study Material PDF Books Online Download Kare (NIOS)

D.El.Ed. Study Material PDF Books Online Download Kare (NIOS)

D.El.Ed. Study Material PDF Books Online Download: NIOS (The National Institute Of Open Schooling) के द्वारा देश के अप्रशक्षित शिक्षकों को d.el.ed. course कराया जा रहा है। इसके लिए online आवेदन मंगाया गया था जिसमे आप apply कर चुके होंगे। अब आपको स्वयं से पढ़कर डी.एल.एड. exam की तैयारी करना है।

इसके लिए आपको nios के द्वारा deled 1st year & 2nd year का स्टडी मटेरियल दिया जायेगा। इसके साथ ही swyam prabha के द्वारा भी आप पढ़ाई कर सकेंगे।

इस पोस्ट में आपको d el ed 1st semester & 2nd semester books pdf free download hindi, english, assamese, bengali, gujarati, kannad, odia, punjabi, telugu, tamil, marathi urdu में d.el.ed study material pdf book download कैसे करना है ? इसकी पूरी जानकारी देंगे। आप अपने android mobile से ही deled course books download कर सकते है।

अभी अप्रक्षित शिक्षकों के मन में ढेर सारे सवाल होंगे। जैसे – d.el.ed. के लिए syllabus क्या रहेगा ? exam कैसे होगा ? पढ़ाई कहाँ से करनी है ? इसके अलावा और ढेर सारे सवाल परेशान कर रहे होंगे।

#d.el.ed. program guide download

अगर आप भी d.el.ed. program संबंधी सवालों से घिरे हुए है तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं। इसके लिए आपको प्रोग्राम गाइड दे दिया गया है, जिसमे आपके सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा। यहाँ से आप हिंदी और इंग्लिश में deled program guide download कर लीजिये।

आप इस प्रोग्राम गाइड को ध्यान से पढ़िए। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह जाये तो अपने deled nodal officer से पूछ सकते है। सभी जगह नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गए है। मुझे उम्मीद है कि अब आपके सारे सवाल का जवाब मिल जायेंगे।

d.el.ed 1st year & d.el.ed 2nd year Books pdf Download 2021

चलिए अब आपको बताते है कि डी.एल.एड. के स्टडी मटेरियल डाउनलोड कैसे करना है। इसकी जो प्रोसेस बताया जा रहा है उसके द्वारा आप कंप्यूटर & मोबाइल दोनों से d.el.ed. books download कर सकते है। यहाँ आपको मोबाइल के द्वारा डाउनलोड करना बताऊंगा।

  • NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट पर सभी कोर्स बुक दिया है।
  • लेकिन बहुत लोगो को डाउनलोड करने में परेशानी होती है इसलिए हम बेहद आसान तरीका यहाँ बता रहे है।
  • जिससे आप deled course book 501, 502, 503, 504, 505, 506, 507, 508, 509 & 510 pdf download कर सकेंगे।  

स्टेप -1 इसके लिए सबसे पहले यहाँ से D.El.Ed. study material पर जाएँ। अब आपके सामने उपलब्ध सभी language की deled study material ओपन हो जायेगा। इसमें आपको जिस लैंग्वेज में book चाहिए उस पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

nios-deled-study-course-material-books

स्टेप -2 जैसे मुझे hindi & english language में deled study material चाहिए तो hindi and english पर टैप किया। अब इंग्लिश और हिंदी की अलग-अलग लिस्ट ओपन हो जायेगा। आपको जिस सब्जेक्ट की Book चाहिए उस पर टैप कीजिये। स्टडी मटेरियल डाउनलोड होने लगेगा।

nios-deled-study-course-material-books

स्टेप -3 इसी तरह hindi में d.el.ed. study material के लिए नीचे जाइये। यहाँ विषयवार books दिया गया है। आपको जिस भी विषय के बुक को डाउनलोड करना है उस पर टैप कर दीजिये।

nios-deled-study-course-material-books

इसी तरह आप दूसरे भाषाओँ में भी d.el.ed. study material 1st semester & 2nd semester pdf book online download कर सकते है।

d.el.ed 1st year & d.el.ed 2nd year hindi, english, assamese, bengali, gujarati, kannad, odia, punjabi, telugu, tamil, marathi urdu books pdf download

डी एल एड बुक्स इन हिंदी के साथ साथ इन सभी भाषाओँ के लिए भी NIOS वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहा हूँ। जिससे आपको कोर्स बुक डाउनलोड करने में कोई परेशानी ना हो –

[ध्यान दें] – सभी deled कोर्स बुक पीडीऍफ़ फाइल में मिलेंगे। कुछ लोगों के मोबाइल में पीडीऍफ़ फाइल ओपन नहीं होता। ऐसे में ये पोस्ट आपकी मदद कर सकता है। इसे पढ़िये – मोबाइल में पीडीऍफ़ फाइल कैसे खोले / ओपन करें ?

D.El.Ed. study material के साथ-साथ आपको d.el.ed. question paper भी जरूर देखना चाहिए। जिससे आपको पता लग सके कि किस टाइप का प्रश्न deled exams में आएंगे। डी. एल. एड. क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए – DElEd Question Paper Download Kare (NIOS) 

इस तरह आप अपने मोबाइल से D.El.Ed. books डाउनलोड करके परीक्षा की तैयारी कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बेहद आसान तरीके से deled study material online download करने की जानकारी दिया है। अगर आपको study material डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी आये तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये।

या आप हमें नीचे दिए गए ईमेल आई-डी पर भी संपर्क कर सकते है। आपको जिस भी language की deled study material चाहिए होगा हम आपके मेल आई-डी पर भेज देंगे- Email Us – contact@myandroidcity.com

Hindi, english, assamese, bengali, gujarati, kannad, odia, punjabi, telugu, tamil, marathi, urdu में DElEd study material pdf book online download कैसे करना है इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। ताकि दूसरे शिक्षकों को भी मदद मिल सकें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है।

#ये पोस्ट भी सभी शिक्षकों के लिए उपयोगी है।

ऐसे ही हर वो उपयोगी जानकारी इस साइट पर हम पोस्ट करते है जो आपके एंड्राइड मोबाइल के लिए उपयोगी हो और जिसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल से ही कर सकें। D.El.Ed. सम्बन्धी अपडेट पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

108 thoughts on “D.El.Ed. Study Material PDF Books Online Download Kare (NIOS)”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें