D.El.Ed. Study Material PDF Books Online Download Kare (NIOS)

D.El.Ed. Study Material PDF Books Online Download: NIOS (The National Institute Of Open Schooling) के द्वारा देश के अप्रशक्षित शिक्षकों को d.el.ed. course कराया जा रहा है। इसके लिए online आवेदन मंगाया गया था जिसमे आप apply कर चुके होंगे। अब आपको स्वयं से पढ़कर डी.एल.एड. exam की तैयारी करना है।

इसके लिए आपको nios के द्वारा deled 1st year & 2nd year का स्टडी मटेरियल दिया जायेगा। इसके साथ ही swyam prabha के द्वारा भी आप पढ़ाई कर सकेंगे।

इस पोस्ट में आपको d el ed 1st semester & 2nd semester books pdf free download hindi, english, assamese, bengali, gujarati, kannad, odia, punjabi, telugu, tamil, marathi urdu में d.el.ed study material pdf book download कैसे करना है ? इसकी पूरी जानकारी देंगे। आप अपने android mobile से ही deled course books download कर सकते है।

अभी अप्रक्षित शिक्षकों के मन में ढेर सारे सवाल होंगे। जैसे – d.el.ed. के लिए syllabus क्या रहेगा ? exam कैसे होगा ? पढ़ाई कहाँ से करनी है ? इसके अलावा और ढेर सारे सवाल परेशान कर रहे होंगे।

#d.el.ed. program guide download

अगर आप भी d.el.ed. program संबंधी सवालों से घिरे हुए है तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं। इसके लिए आपको प्रोग्राम गाइड दे दिया गया है, जिसमे आपके सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा। यहाँ से आप हिंदी और इंग्लिश में deled program guide download कर लीजिये।

आप इस प्रोग्राम गाइड को ध्यान से पढ़िए। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह जाये तो अपने deled nodal officer से पूछ सकते है। सभी जगह नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गए है। मुझे उम्मीद है कि अब आपके सारे सवाल का जवाब मिल जायेंगे।

d.el.ed 1st year & d.el.ed 2nd year Books pdf Download 2021

चलिए अब आपको बताते है कि डी.एल.एड. के स्टडी मटेरियल डाउनलोड कैसे करना है। इसकी जो प्रोसेस बताया जा रहा है उसके द्वारा आप कंप्यूटर & मोबाइल दोनों से d.el.ed. books download कर सकते है। यहाँ आपको मोबाइल के द्वारा डाउनलोड करना बताऊंगा।

  • NIOS की ऑफिसियल वेबसाइट पर सभी कोर्स बुक दिया है।
  • लेकिन बहुत लोगो को डाउनलोड करने में परेशानी होती है इसलिए हम बेहद आसान तरीका यहाँ बता रहे है।
  • जिससे आप deled course book 501, 502, 503, 504, 505, 506, 507, 508, 509 & 510 pdf download कर सकेंगे।  

स्टेप -1 इसके लिए सबसे पहले यहाँ से D.El.Ed. study material पर जाएँ। अब आपके सामने उपलब्ध सभी language की deled study material ओपन हो जायेगा। इसमें आपको जिस लैंग्वेज में book चाहिए उस पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

nios-deled-study-course-material-books

स्टेप -2 जैसे मुझे hindi & english language में deled study material चाहिए तो hindi and english पर टैप किया। अब इंग्लिश और हिंदी की अलग-अलग लिस्ट ओपन हो जायेगा। आपको जिस सब्जेक्ट की Book चाहिए उस पर टैप कीजिये। स्टडी मटेरियल डाउनलोड होने लगेगा।

nios-deled-study-course-material-books

स्टेप -3 इसी तरह hindi में d.el.ed. study material के लिए नीचे जाइये। यहाँ विषयवार books दिया गया है। आपको जिस भी विषय के बुक को डाउनलोड करना है उस पर टैप कर दीजिये।

nios-deled-study-course-material-books

इसी तरह आप दूसरे भाषाओँ में भी d.el.ed. study material 1st semester & 2nd semester pdf book online download कर सकते है।

d.el.ed 1st year & d.el.ed 2nd year hindi, english, assamese, bengali, gujarati, kannad, odia, punjabi, telugu, tamil, marathi urdu books pdf download

डी एल एड बुक्स इन हिंदी के साथ साथ इन सभी भाषाओँ के लिए भी NIOS वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहा हूँ। जिससे आपको कोर्स बुक डाउनलोड करने में कोई परेशानी ना हो –

[ध्यान दें] – सभी deled कोर्स बुक पीडीऍफ़ फाइल में मिलेंगे। कुछ लोगों के मोबाइल में पीडीऍफ़ फाइल ओपन नहीं होता। ऐसे में ये पोस्ट आपकी मदद कर सकता है। इसे पढ़िये – मोबाइल में पीडीऍफ़ फाइल कैसे खोले / ओपन करें ?

D.El.Ed. study material के साथ-साथ आपको d.el.ed. question paper भी जरूर देखना चाहिए। जिससे आपको पता लग सके कि किस टाइप का प्रश्न deled exams में आएंगे। डी. एल. एड. क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए – DElEd Question Paper Download Kare (NIOS) 

इस तरह आप अपने मोबाइल से D.El.Ed. books डाउनलोड करके परीक्षा की तैयारी कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बेहद आसान तरीके से deled study material online download करने की जानकारी दिया है। अगर आपको study material डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी आये तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये।

या आप हमें नीचे दिए गए ईमेल आई-डी पर भी संपर्क कर सकते है। आपको जिस भी language की deled study material चाहिए होगा हम आपके मेल आई-डी पर भेज देंगे- Email Us – contact@myandroidcity.com

Hindi, english, assamese, bengali, gujarati, kannad, odia, punjabi, telugu, tamil, marathi, urdu में DElEd study material pdf book online download कैसे करना है इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। ताकि दूसरे शिक्षकों को भी मदद मिल सकें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है।

#ये पोस्ट भी सभी शिक्षकों के लिए उपयोगी है।

ऐसे ही हर वो उपयोगी जानकारी इस साइट पर हम पोस्ट करते है जो आपके एंड्राइड मोबाइल के लिए उपयोगी हो और जिसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल से ही कर सकें। D.El.Ed. सम्बन्धी अपडेट पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

108 thoughts on “D.El.Ed. Study Material PDF Books Online Download Kare (NIOS)”

    • शालू जी, आप हमारे ऑफिसियल ईमेल पर संपर्क कीजिये। आपको पीडीऍफ़ स्टडी मटेरियल आपके ईमेल पर सेंड कर दिया जायेगा।

      Reply
  1. आद सर
    नमस्कार
    Nios Deled
    मुझे 506-509 विषय के सिलेबस का आब्जेक्टिव सहित
    Pdf चाहिए साथ ही assiment भी चाहिए हो तो plz भेजें।

    Reply
    • मेम, आप NIOS की साइट को प्रॉपर चेक करते रहिये। आप nios को मेल करके भी इस बारे में जानकारी ले सकती है।

      Reply
  2. Can you please mention the NIOS study material as semester-wise?
    Do I need to read all blocks for each semester of only 1 per semester?
    Thanks in advance.

    Reply
  3. मुझे केशव का 20 क्वेस्चन वला बुक चहिये

    Reply
  4. Sir Mera study center nhi show ho rha
    Humari principal verification bad me hui thi
    Study center ka kaise pta chalega
    Jab reference no. Enter karte h to wrong dikhata h
    Sir plz help m apna study center ka pta kaise lagau
    Neeraj Kumar
    Ref. No. D061200229
    Enrol. No. 06120000047004

    Reply
    • सर, आप NIOS के वेबसाइट में चेक कीजिये या NIOS से इस बारे में कांटेक्ट कीजिये।

      Reply
  5. Sir में 10th में एड्मिसन लिया है किया मुझे भी डीएलएड की बुक बढ़नी है कि घर पर ही आये gi एड्मिसन आज ही कन्फ़र्म हुवा है बुक कब आएगी

    Reply
  6. hello Sir, I am Anisha d.el.ed. 2017 student mujhe kuchh samajh me nahi aa raha h for exam syllabus ki kaise mai taiyari karu be held to exam so I m very sad for exam

    Reply
  7. Sir. Ziyadater language me material mojood है.
    Pr urdu material nhi mil pane ki wajah se bahut diqqat ho rahi h.
    Plzz help me….

    Reply
    • Sorry Sir, सभी स्टडी मटेरियल NIOS उपलब्ध कराता है। उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जिस लैंग्वेज पर study materials उपलब्ध होगा, हम आपको उसी की जानकारी दे पाएंगे।

      Reply
  8. Sir ham briz course ki puri jankari chahte hai d l ed aur briz me kya difrence hai hmne b ed kiya hai hame kya larna chahiye d l ed or briz?

    Reply
    • जी, इस पोस्ट में इसी की जानकारी दिया गया है। क्या आपको पीडीऍफ़ बुक डाउनलोड करने के किसी तरह की प्रॉब्लम आ रहा है ?

      Reply
  9. सर, उर्दू विषय के लिए बुक कैसे प्राप्त करें?
    please,…help..

    Reply
    • कुछ सब्जेक्ट का अपडेट होना बाकि है। NIOS के द्वारा अपडेट होने के बाद आप डाउनलोड कर सकते है।

      Reply
  10. Sir it is compulsory the according to medium only we hve to made assignment like English medium to assignment bhi english me or Hindi to Hindi me assigmnt pls tell me

    Reply
  11. Urdu book chahye kiyonk mai Urdu teacher hun.hamare liye dusre bhasha me pareshani hojayegi aur fir bahut sare bhasha v hai to Urdu kiyon nahi.lska jawab mujhe chahye.

    Reply
    • सर NIOS पर Hindi and English, Assamese, Bengali, Gujarati, Kannad, Odia, Punjabi, Telugu, Tamil, Marathi में ही deled pdf study materials available है। आप अपने राज्य की scert वेबसाइट पर चेक कीजिये या अध्ययन केंद्र में संपर्क कीजिये।

      Reply
    • सर इस पोस्ट में बताये गए स्टेप फॉलो कीजिये। NIOS की वेबसाइट पर अपडेट होने पर मिल जायेगा। या अपने राज्य के scert वेबसाइट में देख सकते है।

      Reply
  12. Sir what about offline training through nios we are in service untrained teacher and department is going to train us through offline training from nios.please explain

    Reply
  13. बहुत उपयोगी जानकारी है please मुझे हिंदी में study matarial भेजने की किरपा करे

    Reply
    • सर NIOS की वेबसाइट पर जो भी डिटेल, इंस्ट्रक्शन या स्टडी मटेरियल होगा वो किसी राज्य विशेष के लिए नहीं पुरे भारत के लिए होगा।

      Reply
    • हाँ आप बहुत आसानी से स्टडी मटेरियल डाउनलोड कर सकती है। इसी की जानकारी इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप बताया गया है। अगर डाउनलोड करने में परेशानी आ रहा हो तो हमसे ईमेल पर संपर्क कीजिये।

      Reply
  14. I want ict ,ecce, pedagogy of maths ,pedagogy of telugu, society education and curriculum, childhood and development of children text books in english in ded course.i am suffering by these books.

    Reply
    • सर, आप क्या कहना चाहते है ये हम समझ नहीं पाएं। अगर d.el.ed. से सम्बंधित आपका कोई सवाल या समस्या हो तो आप पूछ सकते है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें