खोए या चोरी हुए फोन में व्हाट्सएप कैसे बंद करें

खोए या चोरी हुए फोन में व्हाट्सएप कैसे बंद करें : Friends, आपके पास स्मार्टफोन है तो आप whatsapp जरूर यूज़ करते होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर हमारा फ़ोन खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें ? कैसे अपना whatsapp account deactivate करे ? अगर आप एक व्हाट्सप्प यूजर है तो ये बातें आपको जरूर जानना चाहिए। क्योंकि किसी को भी ऐसी परिस्थिति से सामना करना पड़ सकता है।

तो चलिए इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि खोए या चोरी हुए फ़ोन में whatsapp account deactivate कैसे करे ? जिससे कोई व्यक्ति हमारे व्हाट्सप्प अकाउंट का गलत इस्तेमाल ना कर सकें।

#ये बातें हमेशा ध्यान रखें -:

  • हमारा फ़ोन खोने या चोरी होने पर सिम और दूसरे अकाउंट तो बंद करना जरुरी है ही।
  • इसके साथ ही व्हाट्सप्प अकाउंट बंद करना भी बहुत जरुरी है।
  • नहीं तो हमारे पर्सनल चैट किसी के हाथ लग सकता है।
  • उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
  • जिससे आप किसी बड़ी परेशानी में भी पड़ सकते है।

तो चलिए बिना देर किये खोए और चोरी हुए फोन में whatsapp account deactivate करने का तरीका जानते है। ताकि भविष्य में ऐसे किसी परिस्थिति से सामना हो जाए तो हम आसानी से उसे हैंडल कर सकें।

खोए और चोरी हुए फोन में व्हाट्सएप कैसे बंद करते हैं ?

दुर्भाग्य से आपका फ़ोन चोरी हो जाये या खो जाए तो सबसे पहले अपना सिम कार्ड को बंद कराइये। इसमें हमारा ये पोस्ट आपकी मदद करेगा – सिम कैसे बंद करे | Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, Docomo, BSNL.

#सिम बंद कराने के बाद अपना व्हाट्सप्प अकाउंट बंद कराने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है –

  1. जिस ID से वो सिम ख़रीदे थे उसी ID को लेकर सर्विस सेण्टर जाइये और उसी नंबर से दूसरा सिम कार्ड एक्टिवेट कराइये। सिम एक्टिवेट होने पर उस नंबर से व्हाट्सप्प अकाउंट एक्टिवेट कर लीजिये। जिससे उस खोए / चोरी हुए फ़ोन में एक्टिव व्हाट्सप्प अपने आप डीएक्टिवेट हो जायेगा। क्योंकि व्हाट्सप्प एक नंबर पर एक ही समय में किसी एक ही मोबाइल पर एक्टिव रह सकता है।
  2. आप व्हाट्सप्प सपोर्ट टीम को मेल भेजकर भी खोए और चोरी हुए फोन में whatsapp account deactivate करवा सकते है। इसके लिए अपना मेल आई डी ओपन कीजिये और मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये –  Lost/Stolen: Please deactivate my account +911234567890 और इसे भेज दें – support@whatsapp.com पर। 
deactivate-whatsapp-account-on-lost-stolen-phone

मोबाइल नंबर की जगह अपना नंबर लिखें। ध्यान दें नंबर के आगे कंट्री कोड यानि +91 लिखना जरुरी है। अगर ईमेल भेजने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो ये पोस्ट आपकी मदद कर सकता है। इसे पढ़ें – मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे ?

इस तरह हम खोए या चोरी हुए फ़ोन में whatsapp account deactivate करके उसका गलत इस्तेमाल होने से रोक सकते है। मुझे उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आया होगा।

#बोनस टीप -:

  • फ्रेंड्स जब हमारा मोबाइल चोरी हो जाये या खो जाये तो कोई व्यक्ति हमारा व्हाट्सप्प ओपन ही ना कर सके तो ? इसके लिए हमेशा अपने व्हाट्सप्प को लॉक करके रखना चाहिए।
  • इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा। इसे पढ़ें – एप्प लॉक कैसे करते है ? बेस्ट फ्री एप्प लॉकर

सारांश : खोए/चोरी हुए फ़ोन में व्हाट्सएप कैसे बंद करें इसमें आपको कोई परेशानी आ रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। फ्रेंड क्या ये जानकारी आपको पसंद आया ? कमेंट करके बताएं।

खोए/चोरी हुए फ़ोन में व्हाट्सएप कैसे बंद करते हैं इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर whatsapp से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

19 thoughts on “खोए या चोरी हुए फोन में व्हाट्सएप कैसे बंद करें”

    • यहाँ हमने इसी की जानकारी दिया। आप इसे ध्यान से पढ़िए।

      Reply
  1. Sir one man do me harsment I want banned this account please help me how to do it for whatsapp banned and reported to

    Reply
    • सौम्या क्या ये नंबर आपका है ? अगर नहीं तो आप इसको बंद नहीं करवा सकते। लेकिन हाँ आप और आपके दोस्त इस नंबर को लगातार रिपोर्ट करेंगे तब ये जरूर ban कर दिया जायेगा।

      Reply
  2. sir,koi muje blackmail kr rha h .glty se send hue msj ke karan.kya m uska watsap account delete kra skty hu .ya ek nar bnd kra skty hu taki msj ht jaye

    Reply
    • कविता आप उसे ब्लॉक कर दीजिये। आप उसका व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते। उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दीजिये। और प्राइवेसी सेटिंग में जाकर who can message me में my contact सेलेक्ट करें। इसी तरह who can add me on group में भी my contact select करके रखें। अगर उसका नंबर सेव किये होंगे तो कांटेक्ट लिस्ट से रिमूव कर दीजिये।

      Reply
  3. Sar me ek whatssap number hamesa ke liye band karvana chahta hu or mere pass vo sim bhi nahi hai whattssap number hai 844921#### sar abhi kardo block please

    Reply
  4. Sir mre ko ye pucna tha ki mene apni sim block kra di man lo koi or meri whatsapp id apne mobile me cla rha h jab me sim block kra duga kya wo bd me meri whatsapp id use kr pyga pls sir reply me

    Reply
    • हाँ सर, जब तक व्हाट्सप्प अकाउंट डीएक्टिवेट नहीं होगा व्हाट्सप्प चलता रहेगा। आप पहले वो व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट कर दीजिये। उसके बाद सिम कार्ड ब्लॉक कराइये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें