MyAndroidCity » टिप्स & ट्रिक्स » डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले ? डिलीट नंबर वापस लाना है

डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले ? डिलीट नंबर वापस लाना है

डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले? delete kiya hua number kaise nikale? whatsapp se delete number kaise nikale? phone reset karne ke baad contact wapas kaise laye? डिलीट नंबर वापस लाना है कैसे है इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा।

Contacts number कितना महत्वपूर्ण होता है, ये एक मोबाइल फ़ोन यूजर अच्छी तरह समझता है। हमारे फ़ोन में family, friends, office के mobile number Save रहते है। अगर ये हमारी गलती से या किसी दूसरे वजह से delete हो जाये तो बहुत परेशानी होती है। क्योंकि ये कांटेक्ट नंबर की जरुरत हमें प्रतिदिन होती है।

ऐसे condition में डिलीट नंबर कैसे निकाले इसी की जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगा। स्टेप by स्टेप आप जान सकेंगे कि मोबाइल से डिलीट नंबर वापस कैसे लाये ? तो चलिए शुरू करते है।

Phone Reset Karne Ke Baad Contact Wapas Kaise Laye ?

हमारे बहुत से विजिटर ने पूछा है कि mobile se delete number kaise nikale ? अगर बिना बैकअप लिए अपना फ़ोन फॉर्मेट कर देते है तो फ़ोन में स्टोर सभी कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाता है। 

  • डिलीट नंबर वापस लाना है तो इसके लिए बहुत से तरीके है, लेकिन इनमे से कुछ ही Work करते है।
  • android phone User के लिए कांटेक्ट रिकवर करने वाला सॉफ्टवेयर उपलब्ध है।
  • इसके साथ ही आप जीमेल आई-डी से भी डिलीट नंबर वापस ला सकते है।
  • चलिए इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है।

Delete Kiya Hua Number Kaise Nikale ?

गूगल अकाउंट हमें अपनी सभी contacts number को Save करने की सुविधा देता है। जिसे हम कही से भी ऑनलाइन निकाल सकते है। अगर आपने गलती से कोई number delete कर दिया तो उसे बहुत आसानी से वापस ला सकते है।

#इसके लिए दो तरीका है –

  • जीमेल से डिलीट नंबर वापस लाना।
  • रिकवरी सॉफ्टवेयर से डिलीट नंबर वापस लाना।

चलिए इन दोनों तरीकों से delete huye contact wapas kaise laye इसके बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है। 

1. Gmail Se Delete Number Kaise Nikale ?

#1 इसके लिए सबसे पहले यहाँ से Google Contacts पर जाये। आपसे sign in माँगा जायेगा तो अपने गूगल अकाउंट से sign in कर लीजिये। इसके बाद आपके गूगल अकाउंट में सेव सभी Contacts नंबर Show होंगे। delete number वापस लाने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह मेनू (तीन लाइन) पर टैप कीजिये।

delete-contact-number-recovery-android

#2 अब नीचे More का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कीजिये। इसमें Undo Changes का विकल्प पर जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

delete-contact-number-recovery-android

#3 अब यहाँ आपको टाइम सेलेक्ट करना है। आपने कितने समय पहले नंबर डिलीट किया था उसके हिसाब से टाइम सेलेक्ट कीजिये। अधिकतम 30 दिन पहले डिलीट नंबर वापस कर सकते है। टाइम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीनशॉट की तरह CONFIRM पर टैप कीजिये।

delete-contact-number-recovery-android

इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए टाइम में जितने भी changes हुए रहे होंगे वो पहले की तरह हो जायेंगे। यानि डिलीट हुए नंबर रिकवर हो जायेंगे। मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि gmail se delete number kaise nikale.

2. Recovery Software Se Delete Number Kaise Nikale ?

जीमेल आई-डी यानि गूगल अकाउंट से contacts recover तभी होंगे जब आपका contacts number गूगल अकाउंट में Save रहे। अगर नंबर हैंडसेट या सिम में स्टोर हो तो उसे गूगल अकाउंट के द्वारा रिकवर नहीं किया जा सकता। ऐसे कंडीशन में recovery softwares हमारी मदद कर सकता है। Android mobile से contacts number recover करने के लिए Software भी उपलब्ध है। ये free & paid दोनों में उपलब्ध है।

सॉफ्टवेयर को आप अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके मोबाइल को कनेक्ट कीजिये। फिर फ़ोन की डाटा वापस ला सकते है। चलिए जानते है कुछ free & paid android data recovery software के बारे में।

1. JiohoSoft Android Phone Recovery

एंड्राइड फ़ोन से डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर वापस लाने के लिए ये बेहतरीन tool है। हम अपने फ़ोन से सभी तरह की डाटा रिकवर कर सकते है। इसके लिए यहाँ इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कीजिये – JiohoSoft Android Phone Recovery उसके बाद बस फ़ोन को usb केबल के द्वारा कनेक्ट करना है और deleted contact recover कर लीजिये।

2. Wondershare DR. Fone Android

ये बेहद Popular डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है। जिसके द्वारा आप बेहद आसानी से अपने को डाटा वापस ला सकते है।इसके trial version पहले use कर सकते है। अगर रिजल्ट अच्छा मिलता है तो इस सॉफ्टवेयर को  purchase कर लें – Wondershare DR. Fone For Android

3. PhoneRescue Android Data Recovery

एंड्राइड फ़ोन से contacts के अलावा SMS, फोटो, वीडियो और दूसरे सभी files recover कर सकता है। specialy android phone के लिए बेहतर रिजल्ट प्रदान करता है। इसके भी trial वर्शन पहले use कीजिये। अगर अच्छा लगा तो purchase कर सकते है – PhoneRescue Android Data Recovery

4. EaseUS MobiSaver For Android

ये बेहतरीन data recovery software free & paid दोनों में उपलब्ध है। आप पहले free software का use कीजिये। अगर रिजल्ट अच्छा मिले यानि ज्यादा फीचर चाहिए तो इसके paid software खरीद सकते है। contacts और दूसरे files recover करने के लिए ये भी बेहतरीन सॉफ्टवेयर है।

इस पोस्ट में बताये गए जानकारी से आप समझ गए होंगे कि रिकवरी सॉफ्टवेयर से delete kiya hua number kaise nikale. इसके लिए जीमेल आई-डी और android data recovery software आपकी काफी मदद कर सकता है।

एक बात हमेशा ध्यान रखें कि contacts number अपने gmail Id पर भी save रखें। इसमें हमारी ये पोस्ट आपकी मदद कर सकता है। इसे पढ़ें » जीमेल में कांटेक्ट नंबर सेव कैसे करे

Whatsapp Se Delete Number Kaise Nikale ?

व्हाट्सएप्प पर जो भी कांटेक्ट होते है वो डिलीट हो जाते है। जिससे हम उनसे चैट या ऑडियो वीडियो कॉल नहीं कर पाते। व्हाट्सप्प से डिलीट हो चुके नंबर को फिर से वापस ला सकते है।

आपके व्हाट्सएप्प कांटेक्ट आपके फोन पर स्टोर कांटेक्ट लिस्ट से डिटेक्ट किये जाते हैं। व्हाट्सप्प ऑटोमैटिक रूप से कांटेक्ट नंबर का पता लगाएगा और उन्हें आपकी व्हाट्सएप कांटेक्ट लिस्ट में ऐड कर देता है।

  • यदि आप डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर को स्टोर करना चाहते हैं, तो ये तभी संभव है कि आपके फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट का बैकअप उपलब्ध हो।
  • यानि व्हाट्सएप्प से डिलीट कांटेक्ट वापस लाने के लिए अपने फ़ोन में सुरक्षित सभी कांटेक्ट को स्टोर करना होगा।
  • मोबाइल से डिलीट हुआ कांटेक्ट वापस कैसे लाये इसका तरीका ऊपर आर्टिकल में बताया गया है।
  • यदि आप अपने कांटेक्ट लिस्ट को वापस लाने में असमर्थ हैं, तो व्हाट्सएप पर भी अपने कांटेक्ट लिस्ट को वापस नहीं लिया जा सकता है। Source

#ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये :-

सारांश – डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले की जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। आप बहुत आसानी से delete contact number रिकवर कर सकते है। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में किसी तरह के सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए।

Delete kiya hua number kaise nikale इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी हमारी साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

77 thoughts on “डिलीट हुए नंबर कैसे निकाले ? डिलीट नंबर वापस लाना है”

    • सर, आप अप्प लिस्ट में जाकर app डाटा क्लियर कर दीजिये। लेकिन ध्यान दे कि अप्प नए installed एप्प हो जायेगा। यानि उस अप्प का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा। वैसे जितना जरुरत हो उतनी ही अप्प का यूज़ किया कीजिये। फ़ोन हैंग नहीं होगा।

      प्रतिक्रिया
  1. Hi sir
    21-09-2018 morning time me maine apne contact number delete kiye 3 contact number galti se delete ho gye jo bhut important number h main un numbers ko restore krna chahta Hu kaise honge sir please inform me
    Sir play store se delete contact ke name se ek app bhi install kiya but bo number restor nhi hue. Maine apna mobile recet kiya tha uske baad number delete kiye the.

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें