39 thoughts on “Digilocker Account Delete कैसे करें”

  1. हमारी समस्या है की करोना 19 की बैकसिन लगवा लिया है उसका प्रमाण पत्र डाउन लोड करना है वह लोड नही हो रहा कृपया बताया जाय कैसे करे बैकसिन कि तारीख 7/5/12021को हुआ है।

    प्रतिक्रिया
    • कीर्ति आप पुराने डिजिलॉकर अकाउंट को अपने आधार नंबर से भी लॉगिन कर सकती है। आप डिजिलॉकर में जाकर login with aadhaar विकल्प को चुनें। इसके बाद अपना आधार नंबर एंटर करके OTP जनरेट करें। फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद आपका अकाउंट खुल जायेगा।

      प्रतिक्रिया
    • दीपक आपने अपने आधार कार्ड का बायोमेट्रिक लॉक किया हुआ है। इसे अनलॉक कर सकते है। इसके लिए यहाँ से Lock/Unlock Biometrics लिंक को ओपन कीजिये। फिर अपना आधार नंबर भरकर कॅप्टचा कोड भरें। फिर एंटर ओटीपी का ऑप्शन सेलेक्ट करें। ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जायेगा। इसके बाद आप बैंक या कही भी kyc पूरा कर सकते है।

      प्रतिक्रिया
  2. मैं डिजी लॉकर से जब भी कोई डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना चाहता हूं तब उसमें यह लिखकर आता है ….
    Aadhar no. Already registered with digilocker. You can access your account using your credentials.
    बहुत परेशान हो गया हूं क्या करूं कोई उपाय बताइए .

    प्रतिक्रिया
  3. श्रीमान् महोदय, मेने 2015 में ई डिजिटल लाकर एकाउण्ट बनाया था जिसमें मेने अपने डाकोमेन्टस अपलोड किये थे लेकिन में अपना युजर आई डी एवं पास वर्ड भूल गया हॅू क्या पूनः उक्त एकाउन्ट को चालु कर सकता हॅू यदि हाॅ तो कृपाकर इसकी विधी बताये ।
    धन्यवाद ।

    जे.सी.माली

    प्रतिक्रिया
    • हाँ आप पुनः चालु कर सकती है। इसके लिए डिजिलॉकर लॉगिन में forgot password ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करके अपना नया पासवर्ड बना लें।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें