बेहतरीन दिवाली फोटो फ्रेम बनाओ अपने मोबाइल में

Diwali photo frame download : दीपावली के शुभ अवसर पर हम हमारे सभी प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजते है। लेकिन मैसेज में सिर्फ हैप्पी दिवाली टाइप करके सेंड कर देने से विश उतना आकर्षक नहीं लगेगा। इसलिए इस दिवाली आप विश कीजिये एक बेहतरीन दिवाली फोटो फ्रेम के साथ।

दिवाली फोटो फ्रेम बनाना और डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आपको अपने मोबाइल में एक app इनस्टॉल करना है। उसके बाद आप एक से बढ़कर एक सुंदर और आकर्षक दिवाली फोटो फ्रेम बना सकेंगे बस दो मिनट में। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताते है।

diwali-photo-frame-app-download

दिवाली फोटो फ्रेम एप्प डाउनलोड कैसे करे ?

गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे diwali photo frame app उपलब्ध है। लेकिन इनमे से सबसे अच्छा एप्प की जानकारी हमने नीचे दिया है। जिसे रेटिंग भी अच्छी मिली है और डाउनलोड भी सबसे ज्यादा मिला हुआ है। इस एप्प से आप बेहतरीन दीपावली फोटो फ्रेम बना सकोगे।

Happy Diwali Photo Frame

दिवाली फोटो फ्रेम बनाकर डाउनलोड करने के लिए ये एप्प सबसे बेस्ट है। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है और 500,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। आप भी इस एप्प के द्वारा बहुत ही आकर्षक दीपावली ग्रीटिंग कार्ड बना सकेंगे। नीचे इसका डेमो इमेज भी देख सकते है –

diwali-photo-frame-app-download

तो चलिए सबसे पहले इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये इसके बाद दिवाली फोटो फ्रेम डाउनलोड करने की जानकारी देंगे – Get It Now On Google Play

Happy diwali photo frame app download करने के बाद हैप्पी दिपावली फोटो फ्रेम बनाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें –

  • एप्प को ओपन करके कैमरे से फोटो ले या गैलरी से अपनी फोटो इम्पोर्ट कर लें।
  • इसके बाद क्रॉपिंग टूल से फोटो को क्रॉप कर लीजिये।
  • पहले से उपलब्ध deepavali photo frames में से अपनी मनपसंद फ्रेम को सेलेक्ट कीजिये।
  • आप अपनी फोटो में इफ़ेक्ट ऐड कर लें। (या ऐसे ही रहने दें।)
  • इसके बाद इस हैप्पी दिवाली फोटो फ्रेम को अपने दोस्तों और परिवार वालों को शेयर कर सकते है।

इस तरह दिवाली की शुभकामनायें भेजने के लिए Happy diwali photo frame app बहुत ही उपयोगी है। इसके द्वारा सुन्दर-सुन्दर फोटो फ्रेम बनाकर हैप्पी दिवाली 2020 विश कर सकेंगे।

Diwali Photo Frames – Dual

ये दिवाली फोटो फ्रेम एप्प भी बेहतरीन फ्रेम बनाकर देता है। लेकिन इसमें आप दो फोटो ऐड कर सकते है। जैसे – पति-पत्नी, मम्मी-पापा, दादा-दादी या दो फ्रेंड अपनी फोटो एक साथ लगाकर हैप्पी दिवाली मैसेज भेज सकेंगे। ड्यूल फोटो फ्रेम कैसे बनेगा इसके लिए नीचे डेमो इमेज को देखिये –

diwali-photo-frame-app-download

है न मजेदार दिवाली फोटो फ्रेम ? इस तरह आप भी फोटो फ्रेम बनाकर डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now On Google Play

इस बेहतरीन एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग और 100,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इसके द्वारा फोटो फ्रेम बनाकर दीपावली फोटो फ्रेम डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले एप्प को ओपन करके मोबाइल की कैमरे से या गैलरी से दोनों फोटो को इम्पोर्ट कर लीजिये।
  • फिर फोटो को जरुरत के अनुसार एडजस्ट कर लें। जैसे ज़ूम या रीसाइज़।
  • अब आप चाहे तो अपने फोटो में इफ़ेक्ट ऐड कर लें।
  • इसके बाद फोटो फ्रेम में कोई टेक्स्ट ऐड करना चाहते है तो उसे भी ऐड कर लें।
  • इस तरह आपका हैप्पी दिवाली फोटो फ्रेम तैयार हो जायेगा।

फोटो फ्रेम तैयार होने के बाद इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है। फिर इसे व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर या आप जहाँ चाहे वहां शेयर कर सकेंगे।

इस तरह दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भेजने के लिए ये दो app बहुत ही अच्छा है। आप बस दो मिनट में फोटो फ्रेम बनाकर शेयर कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – हैप्पी दिवाली शायरी, SMS, ग्रीटिंग कार्ड की बेस्ट कलेक्शन

अपने मोबाइल पर diwali photo frame app download कैसे करे इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। क्या आपको ये फोटो फ्रेम पसंद आया ? क्या दिवाली फोटो फ्रेम बनाने में आपको कोई परेशानी आ रही है ? नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर देवें।

हैप्पी दिवाली फोटो फ्रेम बनाने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा दिया गया है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। हैप्पी – दिवाली !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें