बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे : हमने पिछले पोस्ट में बताया था कि आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करते है। अपने मोबाइल से ही इसे डाउनलोड कैसे करना है ये आप जान चुके है। लेकिन आधार कार्ड और एनरोलमेंट आई-डी (पावती) खो जाये और उसका नंबर भी मालूम ना हो तो ??

अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि आधार कार्ड और एनरोलमेंट आई-डी (पावती) ग़ुम जाये और उसका नंबर भी मालूम ना हो तो ऑनलाइन आधार डाउनलोड कैसे करना है। यानि इस पोस्ट में आप जानेंगे कि बिना एनरोलमेंट नंबर और बिना आधार नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते है।

बिना नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे होगा ?

फ्रेंड्स आप ये सोच रहे होंगे कि बिना enrolment number और बिना aadhaar number के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे होगा ?

लेकिन आपको बता दूँ कि Unique Identification Authority Of India ने हमें ये सुविधा दिया है कि अगर हमारा enrolment ID और aadhaar card खो जाए और इनका नंबर भी मालूम ना हो तो, हम दोबारा इनका नंबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मंगा सकते है।

और एक बार आपको आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर मिल जाये तो बड़ी आसानी से आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो। तो चलिए आपको बताते है कि अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर enrolment number या aadhaar number कैसे प्राप्त कर सकते है।

आधार या एनरोलमेंट नंबर कैसे प्राप्त करें ?

जो प्रोसेस आपको बता रहा हूँ इसे एंड्राइड फ़ोन या कम्प्यूटर दोनों पर एक जैसा ही करना है। चूँकि ये साइट android पर पर आधारित है इसलिए आपको एंड्राइड मोबाइल में ये प्रोसेस बता रहा हूँ।

स्टेप-1 तो चलिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर enrolment number या aadhaar number  प्राप्त करने के लिए सबसे पहले यहाँ से सीधे UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये – Retrieve Your Lost EID/UID

स्टेप-2 अब वेबसाइट ओपन हो जायेगा। इसमें आपको कुछ डिटेल भरना है। जैसे – लेफ्ट साइड में आपको सेलेक्ट करना है कि Aadhaar number मंगाना है या Enrolment number, उसके बाद अपना पूरा नाम भरे, फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें। उसके बाद देखकर सिक्योरिटी कोड भरें।  एक बार डिटेल चेक करने के बाद Send One Time Password ऑप्शन पर टैप करें।

download-aadhaar-card-without-aadhaar-number-and-enrolment-number

स्टेप-3 अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का एक OTP कोड आएगा। इसे Enter OTP वाले बॉक्स में भरे फिर Verify OTP पर टेप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

download-aadhaar-card-without-aadhaar-number-and-enrolment-number

स्टेप-4 जैसे ही आपका OTP वेरीफाई होगा, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार नंबर/एनरोलमेंट नंबर आ जायेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

download-aadhaar-card-without-aadhaar-number-and-enrolment-number

अब आपके पास आधार नंबर/एनरोलमेंट नंबर आ गया है तो बड़ी आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार नंबर प्राप्त हो जाने के बाद बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आधार निकाल सकते है। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए पूरी जानकारी इस पोस्ट में पहले ही बता चुका हूँ –

इसे पढ़ें – मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले/डाउनलोड करें ?

तो इस तरह आधार कार्ड और एनरोलमेंट आई-डी (पावती) ग़ुम जाये और उसका नंबर भी मालूम ना हो तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर मँगाकर आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

आधार सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

एक आधार कार्ड धारक के तौर पर आपको आधार संबंधी सभी जानकारी होना बेहद जरुरी है। तभी आप बार-बार आधार सेंटर के चक्कर लगाने से बच सकते है। आधार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ पढ़िये –

  1. आधार कार्ड स्टेटस चेक करें मोबाइल से 
  2. बिना OTP यानि TOTP के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
  3. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक (वेरीफाई) है या नहीं चेक करे
  4. आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक अनलॉक करे मोबाइल से
  5. मोबाइल नंबर से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले NEW

सारांश : बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे। 

बिना एनरोलमेंट नंबर और बिना आधार नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

36 thoughts on “बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे”

  1. SIR MERE PAS ENROLMENT NO ही हे उस पर मोबाइल नंबर भी लिंक नही है सर आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहा हु न ही 1947
    पर कोल हो पा रही हे अब हम क्या करे

    Reply
    • सर, बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो पायेगा। आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर पहले मोबाइल नंबर लिंक कराइये।

      Reply
    • Sir Aadhar card to gayab ho hi gya tha par phone bhi nhi hai so plz help me Aur sir mob no. me Kisi other person ka id lga to Ab mob no. Bhi nhi mil sakta

      Reply
    • वीरेंद्र जी, आप नजदीकी आधार सेण्टर जाकर नई मोबाइल नंबर लिंक करवा लीजिये।

      Reply
  2. sir mera beg chori ho gaya jisme mera adharcard ,mobile and docs the….
    ab m apna adharcard kaise download karu..ya ab kya process apna sakti hu..

    Reply
    • आरती, आप पहले अपना मोबाइल नंबर बंद कराइये। फिर उसी नंबर को अपने नाम से एक्टिवेट करवा लीजिये। उसके बाद आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकती है।

      Reply
    • सर, आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाइये। वहां आपका बायोमेट्रिक डिटेल लेकर unbanned कर देंगे।

      Reply
  3. SIR AAP MERA HELP KIJIYEGA
    MERA AADHAR CARD 2012 MAI BANALIYA HU TAM MERE INROLOMENT NUMBER GUM GAYA HAI AUR REGITER MOBILE NUMBER BHI MALLUM NAHI PAD RAHA TO MAI AABHI NAYA AADHAR BANA HANI PAA RAHA HU AAP MERI MADATA KIJIYE SIR

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में इसी की जानकारी दिया गया है। क्या आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है ?

      Reply
  4. Aadhar bnaya tha enrolment slip kho gyi. Aapne btaya wo sb follow kiya but ni aa rha enrolment no. Help me to got it.

    Reply
    • सर, आप अपने मोबाइल में डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड सेट कीजिये। उसके बाद टाइप कीजिये। टाइप होने लगेगा। कुछ हैंडसेट में ऐसी प्रॉब्लम आती है। हो सके तो सैमसंग मोबाइल में TRY कीजिये।

      Reply
    • सर आप इस पोस्ट में बताये तरीके से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है।

      Reply
    • सर, मोबाइल से डिटेल भरने में प्रॉब्लम हो रहा हो तो कंप्यूटर पर स्टेप फॉलो कीजिये। निश्चित ही आपके मोबाइल नंबर पर आधार नंबर आएगा। उसके बाद आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

      Reply
    • सर, तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। इसके लिए सबसे पहले आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाइये और अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराइये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें