Bina Registered Mobile Number Ke Aadhaar Card Download Kare

डियर सर, पहले आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यानि सिर्फ अपने एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते थे। लेकिन अब Unique Identification Authority Of India (UIDAI) के नये अपडेट के अनुसार अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। UIDAI ने अब नियमों में परिवर्तन कर दिया है। इसलिए आप नजदीकी आधार सेंटर जाकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करा लीजिये। उसके बाद ही आप जरुरत पड़ने पर ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आधार कार्ड से सम्बंधित हमारे दूसरे अपडेटेड पोस्ट को आप यहाँ से पढ़ सकते है –

» मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

» बिना एनरोलमेंट / आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

» आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे मोबाइल से 

» आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हुआ है नहीं चेक कीजिये 

Aadhaar Card आज कितना जरुरी हो गया है ये आपको पता ही होगा। इसके बिना किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते। चाहे राशन कार्ड हो या पैन कार्ड, बैंक अकाउंट हो या गैस कनेक्शन कार्ड, सभी में आधार नंबर जरुरी हो गया है। ऐसे में हम सभी के पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है। अगर ये खो जाये तो बहुत आसानी से ऑनलाइन download कर सकते है। लेकिन अगर Aadhaar card खो गया है और हमारे पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ना हो तो ? यानि बिना registered mobile number के aadhaar card download कैसे करते है इसी की जानकारी इस पोस्ट में बताने वाला हूँ।

download-aadhaar-card-without-mobile-number

फ्रेंड्स, आप अपने एंड्राइड मोबाइल से बस कुछ ही मिनट में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। लेकिन आगे बढ़ने से पहले कुछ बातें क्लियर कर दूँ। ऑनलाइन e-aadhaar card download हम दो माध्यम से कर सकते है –

  1. आधार कार्ड नंबर + रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से।
  2. Enrolment number/नामांकन संख्या से।

अगर आप आधार कार्ड नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरुरी है। लेकिन आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ना हो तो  Enrolment number/नामांकन संख्या से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

यानि बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास Enrolment number यानि नामांकन के समय जो पावती मिला था वो होना जरुरी है।

अगर आपके ना ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है और ना ही Enrolment number तो इस पोस्ट को यही से पढ़ना बंद करके नजदीकी आधार सेंटर में जाइये और अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराइये। क्योंकि इनमें से किन्ही एक जानकारी के बिना ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।

आपके पास Enrolment number/नामांकन संख्या है तो पोस्ट को आगे पढ़िए। अगर आपके मन में एनरोलमेंट नंबर क्या है, ये कैसा होता है? इस तरह के सवाल आ रहे हो तो नीचे इमेज में देखिये। ऐसा होता है Enrolment number/नामांकन संख्या।

download-aadhaar-card-without-mobile-number

चलिए अब जानते है कि बिना registered mobile number के enrolment number के द्वारा online aadhaar card download कैसे करते है।

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये। अब हमें UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप यहाँ से डायरेक्ट डाउनलोड पेज पर जाइये – Download Aadhaar

अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमें डिटेल fillup करना है। सबसे पहले ऊपर i have Enrolment id के सामने गोल बॉक्स पर टैप करें। अब डिटेल इस तरह भरना है –

  • Enrolment id/Aadhaar number – इस बॉक्स में Enrolment number/नामांकन संख्या और date & time भरें।
  • Full name – जैसा पावती में नाम लिखा है वैसा ही नाम यहाँ भरें।
  • Pin code – यहाँ पिन कोड भरें, ये पावती में भी लिखा हुआ है।
  • Enter above image text – यहाँ ऊपर इमेज में जैसा कोड लिखा हुआ है वैसा ही देखकर भरें।
  • Mobile Number – यहाँ अभी आपके पास जो भी मोबाइल नंबर हो उसे भरें।

सभी डिटेल भरने के बाद नीचे Get One Time Password ऑप्शन पर टैप कीजिये। डिटेल कैसे भरना है इसे आप नीचे इमेज में भी देख सकते है –

download-aadhaar-card-without-mobile-number

जैसे ही Get One Time Password पर जायेंगे, आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर पर 6 अंक का एक कोड आएगा। इसे स्टेप 2 में Enter OTP वाले बॉक्स में भरें और नीचे Validate & Download ऑप्शन पर टैप कीजिये।

download-aadhaar-card-without-mobile-number

जैसे ही Validate & Download ऑप्शन पर जायेंगे, आपके द्वारा दिया गया OTP वेरीफाई किया जायेगा। वेरीफाई होने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

ये एक पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड होगा। जब इसे ओपन करेंगे तो आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा। इसमें अपना पिन कोड नंबर भरना है। फिर आधार कार्ड ओपन हो जायेगा। आप इस फाइल को किसी शॉप में जाकर प्रिंट करा सकते है।

तो इस तरह हम बिना registered mobile number के aadhaar card download कर सकते है। बस हमारे पास enrolment number होना चाहिए। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित किसी तरह के सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछिए। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपने अभी-अभी आधार कार्ड के लिए पंजीयन कराया है और जानना चाहते है कि आधार कार्ड की स्टेटस क्या है ? ये बना है या नहीं, तो इस पोस्ट में पूरी जानकारी बताया गया है – आधार कार्ड स्टेटस चेक करे मोबाइल से

अगर आपका आधार कार्ड बन चुका है और ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप वीडियो के द्वारा पूरी जानकारी दिया गया है – मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले 

So फ्रेंड्स, बिना registered mobile number के aadhaar card download कैसे करते है, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो प्लीज थोड़ा सा समय देकर इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You & Keep Visiting On My Android City.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

108 thoughts on “Bina Registered Mobile Number Ke Aadhaar Card Download Kare”

  1. Hello sir mera name pratima h mere paas enrolmentno. To h but mere paas pin code nahi h or mera received bhi gum ho gya h aap btaiye mai mera aadar card kise leapt karu

    Reply
    • क्या आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है ? अगर हाँ तो उसके द्वारा डाउनलोड कर सकती है।

      Reply
  2. मेरा नाम राहुल झा पिता का नाम परमानंद झा डेट ऑफ बर्थ 16 10 1986 है मेरा आधार नंबर खो गया आधार पर दिया गया रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद हो चुका है आधार नंबर याद नहीं है मेरे पास कोई स्लिप भी नहीं है फिर अपना आधार कार्ड नंबर में कैसे पता करूं प्लीज हेल्प

    Reply
    • आप, नजदीकी आधार सेंटर में जाइये। वहां आपके बायोमेट्रिक डिटेल से पता लग सकता है।

      Reply
    • सर, शायद आपने पोस्ट के पहले लाइन को ध्यान नहीं दिया। अब UIDAI ने नियम बदल दिए है। अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार डाउनलोड नहीं कर सकते। हाँ आप कुछ शुल्क चुकाकर आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते है। उसके बाद आधार कार्ड आपके घर by पोस्ट आ जायेगा। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहाँ जाइये – uidai.gov.in

      Reply
    • सर, अब नियम में बदलाव के चलते बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकेगा। आप पहले नजदीकी आधार सेण्टर जाकर नई मोबाइल नंबर लिंक करवा लीजिये।

      Reply
  3. Sir mere baby ka adhaar card apply kiya tha to jo mobile no likvaiya tha wo abi change ho gaya hai jis karn adhaar card nhi nikal raha kya kare sir jo adhaar card nikal jaye

    Reply
    • सर, आप रीप्रिंट करा सकते है। इसके लिए कुछ शुल्क देना पड़ेगा। यहाँ से सीधे वेबसाइट में जाइये – ORDER AADHAAR REPRINT यहाँ मोबाइल नंबर मांगने पर कोई भी अपना नंबर दे सकते है।

      Reply
  4. SIR mera aadhar caed gom gaya sir use keliye kiya kar na chaye
    our aadhar card numbar nhi h plz help me to sir our mobail numbar vi nhi name sanjay kumar saket s/o ramsajeevan saket aadresh. wadhan singrauli mp pin cod 486886

    Reply
    • Sir mera adarcard gum ho giaya sir plz help me to sir our mobilnumer bi nahi ha name lalit kumar nayak son of partap chandr nayak odisha mayar bhanj mp pin 757037

      Reply
      • Lalit ji, UIDAI ne ab niyam change kar diye hai. apko aadhaar center me jakar pahle apna mobile number update karwana hoga. uske bad hi online aadhar card dowload kar sakenge.

        Reply
    • सर, आप नजदीकी आधार सेण्टर जाइये। वहां आपका बायोमेट्रिक डिटेल लिया जायेगा उसके बाद आधार से नया मोबाइल नंबर लिंक कर देंगे।

      Reply
    • सर, शायद पोस्ट के पहले लाइन को आपने ध्यान नहीं दिया। अब UIDAI ने नियम बदल दिए है। जिससे बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार डाउनलोड नहीं हो सकेगा। पहले आप नजदीकी आधार सेण्टर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराइये।

      Reply
  5. आधार नं. नहीं है, enr. slip भी नहीं है और रजिस्टर्ड मो. नं. भी नही है तो आधार नं. कैसे प्राप्त करे. क्या इसके बाद भी मो. नं. अपडेट हो सकता है. प्लीज हेल्प सर.

    Reply
    • नहीं सर, इनके बिना आप आधार नंबर प्राप्त नहीं कर सकते। आप नजदीकी आधार सेंटर में जाइये। वहां आपकी हेल्प हो सकता है।

      Reply
    • सर, इसमें बेवकूफ बनाने वाली कोई बात नहीं। शायद आपने पोस्ट की पहली लाइन जो पुरे बॉक्स में लिखा हुआ है उसे नहीं पढ़ें। उसमे साफ़ – साफ़ जानकारी बताया गया है। सर पहले बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड होता था। अब नियमो में बदलाव के चलते नहीं हो पा रहा है। ये पोस्ट हम इसलिए डिलीट नहीं कर रहे ताकि लोगो को वास्तविक जानकारी प्रदान कर सकें। इसीलिए पहली लाइन में ही सभी चीजें बता दी गई है। sorry सर इस पोस्ट की वजह से आपको परेशानी हुआ होगा उसके लिए।

      Reply
  6. SIR ISME MOBILE NO. FILL KARNE KE LIA NHI AA RAHA HAI JSE APNE DIKHA RAKHA HAI OR JO NO REJESTERD HAI VO KAHI KHO GAYA HAI TO KYA KARE CHAIYE PLZ SIR HELP ME

    Reply
    • सर, अब UIDAI ने नियमों में बदलाव कर दिया है। जिसकी वजह से बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार डाउनलोड नहीं हो पायेगा। पहले आप नजदीकी आधार सेण्टर जाकर नंबर अपडेट कराइये।

      Reply
    • सर, शासन द्वारा जारी किया गया फोटो आई-डी कार्ड जिसमे जन्म तिथि अंकित हो वो भी मान्य है।

      Reply
    • मेम, पोस्ट के पहले लाइन में ही बताया गया है कि UIDAI ने नियमों में बदलाव कर दिया है जिसके कारण अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार डाउनलोड नहीं कर सकते। सबसे पहले आप नजदीकी आधार सेंटर जाइये और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराइये।

      Reply
    • सर, बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अब आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। पहले आप नजदीकी आधार सेंटर में जाकर मोबाइल नंबर लिंक कराइये।

      Reply
    • सर, शायद आप पोस्ट के पहले लाइन को नहीं पढ़ा है। अब UIDAI ने नियमो में परिवर्तन कर दिया है। जिससे बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकेगा। सर आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराइये।

      Reply
  7. सर एनरोलमेंट ID पर टाइप करने के बाद भी नंबर डालने का ऑप्शन नहीं आ रहा है अब क्या करूं प्लीज रिप्लाई

    Reply
    • सर अब UIDAI के नए नियम के अनुसार बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। आप पहले नजदीकी आधार सेण्टर जाकर मोबाइल नंबर लिंक कराइये।

      Reply
  8. me ra aadhaar card baik se kiak nahi hai krpa me ra aadhaar card baik akawnt se liak krne ki krpa kre apki mhan krpa hogi

    Reply
  9. HEllo sir
    Mere adhar me date of birth wrong h to muje shi krwani h udai website pr jate h to phone no invalid btate h so m kya kru kese shi hoga or phn no b kese rjistered hoga
    Plz helpme

    Reply
    • मेम, अब UIDAI ने सुरक्षा के लिहाज से नियमों परिवर्तन कर दिया है। अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करने के लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा।

      Reply
    • सर इसके लिए नजदीकी आधार सेंटर जाइये। इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

      Reply
    • सर, क्या आपने रजिस्ट्रेशन के समय मोबाइल नंबर दिया था। अगर हाँ तो आप बहुत आसानी से अपना आधार डाउनलोड कर सकते है।

      Reply
    • सर जी, आप पोस्ट को शायद अच्छे से नहीं पढ़ें। फर्स्ट लाइन में ही सबकुछ क्लियर किया गया है अब UIDAI ने नियमो में परिवर्तन कर दिया है। जिसके बाद अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।

      Reply
    • Sorry सर, शायद आपने पोस्ट को अच्छे से नहीं पढ़ा है। सबसे पहले ही बताया गया है कि अब UIDAI ने नियमों में बदलाव कर दिया है। बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होगा।

      Reply
  10. sir uidai side to hmesha band hi rahti he phir kese adhar card downlod kare bachche ka adhar banvaya he usme na mobail no. he na fingar prent.

    Reply
    • मेम, अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।

      Reply
  11. sir/mam mera pass enrollment no he but download nhi ho rha he pin code bhi nhi pta kaha ka he jab tak aadhaar no nhi hoga tab tak update nhi kra sakte sir pls help me

    Reply
    • सर, UIDAI के नए नियमों के अनुसार अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो पायेगा। आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कराइये।

      Reply
    • सर, शायद आप इस पोस्ट को अच्छे से नहीं पढ़े है। पोस्ट के पहले लाइन में ही हमने बताया है कि UIDAI ने अब नियमो में परिवर्तन कर दिया है। अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकेगा।

      Reply
    • सर, पोस्ट में हमने बताया है कि अब नियम बदल दिए गए है। बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार डाउनलोड नहीं हो सकता।

      Reply
    • Dear yadav sir, UIDAI के नए अपडेट के अनुसार अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं किया जा सकता। आप नजदीकी आधार सेण्टर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कराइये।

      Reply
    • सर अभी कुछ दिनों पहले ही UIDAI की तरफ से अपडेट हुआ है। अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकेगा।

      Reply
    • Sorry Manoj Abrol जी, अभी कुछ दिन पहले ही UIDAI की तरफ से आधार डाउनलोड के ऑप्शन में अपडेट हुआ है ,अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकेगा। हम इस पोस्ट को जल्द ही अपडेट करने वाले है। thanks

      Reply
  12. sir jab aadhar card download kare to mobile no. likhe ka block nhi aata …

    Enrolment ID/Aadhaar Number *
    Full Name *
    Pin Code *
    Enter above Image Text *
    Do You Have TOTP?

    Bas itne he option aa rhe hai

    Reply
    • Sorry अभिनव सर, अभी कुछ दिन पहले ही UIDAI ने आधार डाउनलोड प्रक्रिया को अपडेट किया है। अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड नहीं कर सकते। हम पोस्ट को हटाने वाले है।

      Reply
    • Shilpa जी, आप अपने एनरोलमेंट आई-डी से आधार निकाल सकते है, इसमें कोई भी मोबाइल नंबर दे सकते है OTP के लिए।

      Reply
    • सर, अगर आपके पास एनरोलमेंट आई-डी है तो कोई भी मोबाइल नंबर देकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आपके पास एनरोलमेंट id भी नहीं है तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड नहीं निकाल सकते। आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कराइये।

      Reply
    • सर, तो ऐसे में आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। पहले आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कराइये।

      Reply
  13. One Time Password would be sent to your registered mobile number. {agar mobile number na feed ho to kya aadhar nahi niklega ?

    Reply
    • सर, आपके पास enrolment id है तो बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार निकाल सकते हो। इसी की जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है।

      Reply
  14. MERE PASS NA HI ENROLLMENT NO… HAI NA HI MOBILE NO RESI…. HAI AAB BATAIYE AADHAR KAISE DOWNLOD KRE BINA AADHAR CENTER JAYE…..

    Reply
    • सर, आप एनरोलमेंट नंबर से डाउनलोड कर सकते है। इससे आप कोई भी नंबर OTP के लिए दे सकते है। अगर एनरोलमेंट नंबर भी नहीं है तो पहले आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराइये। उसके बाद ही ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

      Reply
  15. Sir mere pass enrollment no h but mobile number register nhi h or jaise aapne post m btaya tha same waise hi meine fillup kiya but nhi nikal rha h

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें