ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें

ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें : परिवहन विभाग ने डिजिलॉकर के द्वारा ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान किया है। चाहे आपका two wheeler licence हो या four wheeler या अन्य गाड़ियों का। अगर हमारा ड्राइविंग लाइसेंस गुम जाए या ख़राब हो जाए तो हम बहुत आसानी से digital driving licence pdf में download कर सकते है। ये लाइसेंस कॉपी डिजिटल sign होकर आपको मिल जायेगा।

अगर आप कही सफर पर जा रहे है और अपना ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल गए है तो ऐसे स्थिति में भी ये आपके बहुत काम आ सकता है। जो तो चलिए इस पोस्ट में आपको स्टेप by स्टेप जानकारी देते है कि अपने एंड्राइड मोबाइल से online driving licence download कैसे करते है ?

बहुत लोग ये जानना चाहते है कि ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है क्या करें ? ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर हम RTO से डुप्लीकेट बनवा सकते है। लेकिन इसमें समय लगेगा। अगर आपको तुरंत डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपको डिजिलॉकर में अकाउंट बनाना है। इसमें बस दो मिनट का समय लगेगा। तो आगे बढ़ने से पहले डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने का काम पहले कर लीजिये। इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगा।

इसे पढ़ें – डिजिलॉकर अकाउंट (ID) कैसे बनाये सिंपल तरीका

मुझे उम्मीद है कि डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने में आपको कोई परेशानी नहीं आया होगा। अगर किसी तरह की परेशानी आये तो कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। चलिए अब driving licence download कैसे करना है ? इसके बारे में जानते है।

ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप-1 डिजिलॉकर वेबसाइट को ओपन करें

आपने तो डिजिलॉकर अकाउंट बना ही लिया होगा। अब DL को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ऐप्प को ओपन करना है। फिर  digilocker.gov.in पर जाना है या आप सीधे यहाँ से लॉगिन पेज पर जा सकते है – Login Digilocker

स्टेप-2 डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें

अब रजिस्टर करते समय जो username और password आपने बनाया था उसे निर्धारित बॉक्स में भरें और Sign In कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

Vehicle-driving-licence-download-online

यदि username और password से लॉगिन करने में किसी तरह की परेशानी आ रहा हो तो आप अपने आधार नंबर से भी लॉगिन कर सकते है। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में पहले आधार नंबर भरे फिर वेरीफाई करना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे भरकर Verify OTP कर दीजिये –

Vehicle-driving-licence-download-online

स्टेप-3 ISSUED ऑप्शन को चुनें

जब OTP वेरीफाई होगा तो आपका डिजिलॉकर अकाउंट ओपन जायेगा। अब डिजिलॉकर का Dashboard में आपको नीचे स्क्रीनशॉट की तरह ISSUED विकल्प में जाना है –

Vehicle-driving-licence-download-online

स्टेप-4 check partners section को चुनें

इसके बाद digital driving licence download करने के लिए आपको नीचे स्क्रीनशॉट की तरह check partners section के विकल्प पर जाना है –

Vehicle-driving-licence-download-online

स्टेप-5 Driving License विकल्प को चुनें

अब Partner name में Ministry of Road Transport & Highways Government of India सेलेक्ट करना है। Document type में Driving License सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

Driving-License-Online-Download

स्टेप-6 DL डिटेल्स एंटर करें

इसके बाद आधार नंबर के अनुसार आपका नाम पहले ही आ जायेगा। आप अपना जन्मतिथि भरे, पिता/पति का नाम लिखें, फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भरे। सभी डिटेल भरने के बाद Get Document के विकल्प पर टैप कीजिये –

Driving-License-Online-Download

स्टेप-7 ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ डाउनलोड करें

 जैसे ही Get Document ऑप्शन पर टैप करेंगे, Digital driving licence download होना शुरू हो जायेगा। आपके क्रोम ब्राउज़र में डाउनलोड का विकल्प आएगा। इस पर टैप करके भी डॉक्यूमेंट सेव कर सकते है –

Driving-License-Online-Download

स्टेप-8 Driving Licence Copy Save करें

 अब अगले स्टेप में save document link पर टैप कर दें, जिससे जब भी आपको डिजिटल ड्राइविंग लइसेंस की जरुरत पड़ेगा, तब आप बस एक क्लिक में डाउनलोड कर सकेंगे। पूरा स्टेप दोबारा फॉलो नहीं करना पड़ेगा।

Driving-License-Online-Download

स्टेप-9 ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए ये वीडियो देखें

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे, इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में भी बताया गया है। जिससे DL Download करने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगा –

इसे पढ़ें – RC Book Online Download कैसे करें PDF में

नाम से ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट आउट कैसे निकाले ?

बहुत लोग ये भी जानना चाहते है होंगे कि हम अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले ? अगर आप भी ये जानना चाहते है तो आपको बता दें कि सिर्फ नाम से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं निकाल सकते। इसके लिए आपके पास लाइसेंस डिटेल होना आवश्यक है।

अगर आपके पास अपने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित किसी प्रकार की डिटेल उपलब्ध नहीं है तब ऐसी स्थिति में RTO ऑफिस जाकर सम्बंधित अधिकारी से संपर्क कीजिये। क्योंकि आपके लाइसेंस से सम्बंधित डिटेल वही उपलब्ध होगा।

सारांश –

यहाँ हमने जाना कि पीडीऍफ़ में digital Driving Licence Download कैसे करें। अगर इसमें किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

घर बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल से Vehicle Driving Licence Online Download करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

83 thoughts on “ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें”

    • सूरज आप डिजिलॉकर आई डी बनाकर अपने आधार से वेरीफाई कीजिये। अगर आपका dl और आधार पर same नाम हुआ तो ऑटोमैटिक आपके डिजिलॉकर अकाउंट में शो हो जायेगा।

      Reply
  1. Sir mera licence kho gya tha 3 din phle. Or mujhe licence no. Bhi nhi pta can u help me? Kese m download kru. Digilock login waali problem to solve ho gai. Aage kese licence kese download kru. Please help me.

    Reply
    • डिजिलॉकर को अपने आधार से वेरीफाई कीजिये। आपका ड्राइविंग लाइसेंस आटोमेटिक आपके डिजिटल लाकर के issued सेक्शन में आ जायेगा।

      Reply
    • संदीप, जब अपने डिजिलॉकर को आधार से वेरीफाई किये तो आपका आधार ऑटोमैटिक डिजिलॉकर में आ गया होगा। आप डैशबोर्ड में Issued सेक्शन में जाइये। वहां आपका आधार कार्ड मिलेगा।

      Reply
    • आलोक जी, ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने में आपको क्या परेशानी आ रही है प्लीज बताइये। हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे। आप निश्चित ही अपना DL डाउनलोड कर सकेंगे।

      Reply
    • पटेल जी, अपने डिजिलॉकर अकाउंट को आधार से वेरीफाई कीजिये। आपके ड्राइविंग लाइसेंस में वही नाम होना चाहिए जैसे आपके आधार कार्ड में है।

      Reply
    • सर, आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। DL डाउनलोड करने की पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है।

      Reply
  2. Sir mera dl pani m bheegkar fat gaya h to duplicate dl banbane k liye esme bhi fir k copy lagani padegi
    Mere pass dl k fotocopy h
    Plz help me

    Reply
    • नहीं सर, आप निर्धारित फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हो। या ऑनलाइन भी अप्लाई करने की सुविधा है।

      Reply
  3. Sir mera licence saspend 3 mahine ke liye huva tha 3 mahine pura huva he to chalu huva he ke nahi ye aap bata sakte hai

    Reply
  4. सर जी हमने Dl Test 29/03/2019 को दिया ! लेकिन आज 16/05/2019 तक बन के नहीं आया । पता करने पर पता चला कि लखनऊ मे प्रिन्ट तो हुआ है ।लेकिन वहां से आगे Dispatch नहीं हुआ ।अब हमे कृप्या उचित सुझाव दे।

    Reply
    • सर, डिस्पैच नहीं हुआ है तो आपका DL वही होगा। या तो डिस्पैच करने के लिए बोलिये या सीधे आपके हाथ में दें दें।

      Reply
  5. Sir maine test diya tha linsence ka 12 tarikh ki usame pass ho gye the msg bhi nhi aya he keise nikale lering lisence

    Reply
  6. Sir Maine learning licence bnaoya tha usme mobile number dale The wo parmant band ho gye aaj jab parmant license bnane gye tb band number pr OTP aayi hai Maine rsid bi kta li ab wo OTP kaise aaye plz suggest me right now

    Reply
    • सर, डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपके DL में मोबाइल नंबर लिंक होने की जरुरत नहीं है। हाँ आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है क्योंकि डिजिलॉकर अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए इसमें OTP आएगा। इसके अलावा आधार और ड्राइविंग लाइसेंस में नाम एक जैसा होना चाहिए।

      Reply
    • सर, आप डिजिलॉकर अप्प डाउनलोड कर लीजिये। फिर लॉगिन करके issue document सेक्शन में जाइये। वहां आपका ड्राइविंग लाइसेंस पहले से ही उपलब्ध होगा।

      Reply
    • सर, आप डिजिलॉकर डाउनलोड करके issue सेक्शन में जाइये और देखिये कि कौन कौन सा डाटा आपके आधार से इशू है। पता लग जायेगा।

      Reply
  7. Sir mera licence kho Gaya he.. or mere pas koi bhi proof nhi he.. licence number bhi nahi he.. to muze mera licence kaise milega?? Koi option he kya

    Reply
  8. Sir mere licence gum Gaya h to
    Mere pas licence no. Nah to me kese pata lar Sakta hu sir please Bata ka Karpa Kerr

    Reply
        • सर, सबसे पहले तो आपका रेगुलर लाइसेंस बना है या नहीं ये बताइये। अगर बन चुका है तो आप डाउनलोड कर सकते है। अगर सिर्फ लर्निंग ही आया है, स्थायी नहीं बना है डाउनलोड नहीं होगा।

          Reply
  9. Sir jab Mai adhar no enter karta hu to uska OTP meri modher ke no or Jata h. Fir Mai us OTP ki dalta hu to yha par veryfy Nahi karta h

    Reply
    • तो क्या show होता है सर ? कभी कभी सर्वर प्रॉब्लम की वजह से वेरिफिकेशन में दिक्कत आती है। आप एक बार कंप्यूटर में वेरीफाई करने की कोशिश कीजिये।

      Reply
  10. Digiloker Mujhe digilocker mein mein username Banane mein bahut pareshani ho rahi hai Kripa Karke Mera digilocker user account jaldi jaldi jaldi

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें