MyAndroidCity » परिवहन » ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें

ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें

ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें : परिवहन विभाग ने डिजिलॉकर के द्वारा ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान किया है। चाहे आपका two wheeler licence हो या four wheeler या अन्य गाड़ियों का। अगर हमारा ड्राइविंग लाइसेंस गुम जाए या ख़राब हो जाए तो हम बहुत आसानी से digital driving licence pdf में download कर सकते है। ये लाइसेंस कॉपी डिजिटल sign होकर आपको मिल जायेगा।

अगर आप कही सफर पर जा रहे है और अपना ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल गए है तो ऐसे स्थिति में भी ये आपके बहुत काम आ सकता है। जो तो चलिए इस पोस्ट में आपको स्टेप by स्टेप जानकारी देते है कि अपने एंड्राइड मोबाइल से online driving licence download कैसे करते है ?

बहुत लोग ये जानना चाहते है कि ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है क्या करें ? ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर हम RTO से डुप्लीकेट बनवा सकते है। लेकिन इसमें समय लगेगा। अगर आपको तुरंत डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपको डिजिलॉकर में अकाउंट बनाना है। इसमें बस दो मिनट का समय लगेगा। तो आगे बढ़ने से पहले डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने का काम पहले कर लीजिये। इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगा।

इसे पढ़ें – डिजिलॉकर अकाउंट (ID) कैसे बनाये सिंपल तरीका

मुझे उम्मीद है कि डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने में आपको कोई परेशानी नहीं आया होगा। अगर किसी तरह की परेशानी आये तो कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। चलिए अब driving licence download कैसे करना है ? इसके बारे में जानते है।

ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप-1 डिजिलॉकर वेबसाइट को ओपन करें

आपने तो डिजिलॉकर अकाउंट बना ही लिया होगा। अब DL को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ऐप्प को ओपन करना है। फिर  digilocker.gov.in पर जाना है या आप सीधे यहाँ से लॉगिन पेज पर जा सकते है – Login Digilocker

स्टेप-2 डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें

अब रजिस्टर करते समय जो username और password आपने बनाया था उसे निर्धारित बॉक्स में भरें और Sign In कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

Vehicle-driving-licence-download-online

यदि username और password से लॉगिन करने में किसी तरह की परेशानी आ रहा हो तो आप अपने आधार नंबर से भी लॉगिन कर सकते है। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में पहले आधार नंबर भरे फिर वेरीफाई करना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे भरकर Verify OTP कर दीजिये –

Vehicle-driving-licence-download-online

स्टेप-3 ISSUED ऑप्शन को चुनें

जब OTP वेरीफाई होगा तो आपका डिजिलॉकर अकाउंट ओपन जायेगा। अब डिजिलॉकर का Dashboard में आपको नीचे स्क्रीनशॉट की तरह ISSUED विकल्प में जाना है –

Vehicle-driving-licence-download-online

स्टेप-4 check partners section को चुनें

इसके बाद digital driving licence download करने के लिए आपको नीचे स्क्रीनशॉट की तरह check partners section के विकल्प पर जाना है –

Vehicle-driving-licence-download-online

स्टेप-5 Driving License विकल्प को चुनें

अब Partner name में Ministry of Road Transport & Highways Government of India सेलेक्ट करना है। Document type में Driving License सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

Driving-License-Online-Download

स्टेप-6 DL डिटेल्स एंटर करें

इसके बाद आधार नंबर के अनुसार आपका नाम पहले ही आ जायेगा। आप अपना जन्मतिथि भरे, पिता/पति का नाम लिखें, फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भरे। सभी डिटेल भरने के बाद Get Document के विकल्प पर टैप कीजिये –

Driving-License-Online-Download

स्टेप-7 ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ डाउनलोड करें

 जैसे ही Get Document ऑप्शन पर टैप करेंगे, Digital driving licence download होना शुरू हो जायेगा। आपके क्रोम ब्राउज़र में डाउनलोड का विकल्प आएगा। इस पर टैप करके भी डॉक्यूमेंट सेव कर सकते है –

Driving-License-Online-Download

स्टेप-8 Driving Licence Copy Save करें

 अब अगले स्टेप में save document link पर टैप कर दें, जिससे जब भी आपको डिजिटल ड्राइविंग लइसेंस की जरुरत पड़ेगा, तब आप बस एक क्लिक में डाउनलोड कर सकेंगे। पूरा स्टेप दोबारा फॉलो नहीं करना पड़ेगा।

Driving-License-Online-Download

स्टेप-9 ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए ये वीडियो देखें

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे, इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में भी बताया गया है। जिससे DL Download करने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगा –

इसे पढ़ें – RC Book Online Download कैसे करें PDF में

नाम से ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट आउट कैसे निकाले ?

बहुत लोग ये भी जानना चाहते है होंगे कि हम अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले ? अगर आप भी ये जानना चाहते है तो आपको बता दें कि सिर्फ नाम से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं निकाल सकते। इसके लिए आपके पास लाइसेंस डिटेल होना आवश्यक है।

अगर आपके पास अपने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित किसी प्रकार की डिटेल उपलब्ध नहीं है तब ऐसी स्थिति में RTO ऑफिस जाकर सम्बंधित अधिकारी से संपर्क कीजिये। क्योंकि आपके लाइसेंस से सम्बंधित डिटेल वही उपलब्ध होगा।

सारांश –

यहाँ हमने जाना कि पीडीऍफ़ में digital Driving Licence Download कैसे करें। अगर इसमें किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

घर बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल से Vehicle Driving Licence Online Download करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

83 thoughts on “ड्राइविंग लाइसेंस का पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें”

  1. सर जी हमने Dl Test 29/03/2019 को दिया ! लेकिन आज 16/05/2019 तक बन के नहीं आया । पता करने पर पता चला कि लखनऊ मे प्रिन्ट तो हुआ है ।लेकिन वहां से आगे Dispatch नहीं हुआ ।अब हमे कृप्या उचित सुझाव दे।

    प्रतिक्रिया
    • सर, डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपके DL में मोबाइल नंबर लिंक होने की जरुरत नहीं है। हाँ आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है क्योंकि डिजिलॉकर अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए इसमें OTP आएगा। इसके अलावा आधार और ड्राइविंग लाइसेंस में नाम एक जैसा होना चाहिए।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें