ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन : परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे India driving licence details ऑनलाइन देख सकता है। इससे आप पता कर सकते है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस active है या inactive. साथ ही लाइसेंस धारक का नाम RTO डिटेल के साथ validity चेक कर सकेंगे।
अगर आपको नहीं मालूम कि ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करना है तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़िए। तो चलिए स्टेप by स्टेप parivahan sewa वेब पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने का तरीका आपको बताते है।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने की सुविधा के माध्यम से हम कार, मोटर सायकल, ट्रक, या किसी भी दुपहिया या चार पहिया वहां का ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। बस आपके पास अपना driving licence number या application number होना चाहिए। इसे लिए परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करना है। इस प्रोसेस की जानकारी हम यहाँ आसान भाषा में बता रहे है। तो चलिए शुरू करते है।
ड्राइवर लाइसेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन ?
परिवहन लाइसेंस चेक करने के लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन सुविधा प्रदान किया है। अब कोई भी व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकता है। इसकी जानकारी नीचे सरल तरीके से बताया गया है। आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें।
स्टेप-1 परिवहन सेवा पोर्टल में जाइये
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ से परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है – Know your DL Status (पहले प्रोसेस को पूरा पढ़ लें)
स्टेप-2 अपना डिटेल भरे
इसके बाद वेबसाइट ओपन हो जायेगा। यहाँ सबसे पहले licence number एंटर कीजिये। फिर अपना जन्म तिथि भरें और वेरिफिकेशन कोड भरकर check status ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
स्टेप-3 ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करे
जैसे ही सभी डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल शो हो जायेगा। यहाँ आप लाइसेंस active है inactive देख सकते है। साथ ही लाइसेंस किसके नाम पर है, RTO डिटेल के साथ लाइसेंस की वैलिडिटी स्टेटस देख सकते है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
इस तरह बहुत आसानी से हम परिवहन सेवा वेब पोर्टल पर इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस चेक ऑनलाइन कर सकते है। licence detail निकालने का ये सबसे आसान तरीका है। चलिए अब application number से DL status पता करने का तरीका जानते है।
इसे पढ़ें – आरसी स्टेटस चेक करे ऑनलाइन अपने मोबाइल से
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप
- स्टेप-1 mParivahan App Download करे – ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए mParivahan ऑफिसियल एंड्राइड apps भी उपलब्ध है। सबसे पहले अपने मोबाइल में mParivahan App को इनस्टॉल कर लीजिये। गूगल प्ले स्टोर पर ये फ्री में उपलब्ध है।
- स्टेप-2 एप्प को ओपन करके DL विकल्प में जाइये – एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। होमपेज पर DL का विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर search box पर टैप कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
- स्टेप-3 ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करके सर्च करे – अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भरना है। इसे निर्धारित बॉक्स में भरे। इसके बाद सर्च करे। नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है –
- स्टेप-4 Driving Licence Status Check करे – इसके बाद स्क्रीन पर उस ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ओपन हो जायेगा। यहाँ जिसके नाम से DL है उसका नाम, फोटो और अन्य डिटेल दिखाई देगा। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस (Active या Inactive) भी शो करेगा। नीचे अपने लाइसेंस की वैलिडिटी भी देख सकेंगे –
इस तरह driving licence check करने का apps के द्वारा भी आप बहुत ही आसानी से अपना या किसी का भी ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है।
इसे पढ़ें – गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे गाड़ी नंबर सर्च ऑनलाइन
एप्लीकेशन नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स चेक कैसे करें ?
अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और जानना चाहते है कि आपका DL बना है या नहीं तो ये भी बहुत आसानी से पता कर सकते है। चलिए आपको application number से driving licence status check कैसे करे इसके बारे में भी बताते है।
- स्टेप-1 सारथी वेब पोर्टल में जाइये – इसके लिए परिवहन सेवा की सारथी वेब पोर्टल पर जाना है। आपकी सुविधा के लिए इसका लिंक हमने नीचे दे दिया है। आप डायरेक्ट वेबसाइट को ओपन कर सकते है – Application Status
- स्टेप-2 अपना एप्लीकेशन डिटेल भरे – जैसे ही वेबसाइट ओपन हो जाये सबसे पहले अपना एप्लीकेशन नंबर भरें। फिर जन्म तिथि भी लिखें। दोनों डिटेल सही सही एंटर करने के बाद Submit कर दें जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
- स्टेप-3 एप्लीकेशन का स्टेटस देखे – जैसे ही डिटेल भरकर सबमिट करेंगे आपके ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन से सम्बंधित सभी डिटेल आ जायेगा। जैसे – आपका नाम, आवेदन करने का दिनांक, पेमेंट कम्पलीट हुआ है या नहीं, टेस्ट में आपने पास किये है या नहीं, आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस अप्रूव हो गया है या नहीं। इसी तरह आप अपने DL application से सम्बंधित सभी डिटेल ऑनलाइन देख सकते है। और पता कर सकते है कि वर्तमान में आपके driving licence status क्या है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
Application number से driving licence status check करने में अगर आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते हो।
इसे पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करे ऑनलाइन घर बैठे
अपने नाम के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ?
बहुत लोग ऐसे भी है जिनके पास ना ही ड्राइविंग लाइसेंस नंबर है और ना ही एप्लीकेशन नंबर। जो लर्निंग लाइसेंस बनवाते समय मिलता है। ये दोनों डिटेल नहीं होने से क्या by नाम ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया जा सकता है ?
अगर आप भी इन्ही में से एक है तब आपको बताना चाहेंगे कि सिर्फ नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक नहीं कर सकते। क्योंकि परिवहन वेब पोर्टल पर अभी तक ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाया है।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या एप्लीकेशन नंबर होना जरुरी है। तभी आप इसे घर बैठे चेक कर सकेंगे। अगर आप नंबर भूल गए है तब अपने RTO ऑफिस में जाकर इसे प्राप्त कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
ड्राइविंग लाइसेंस एक्टिव या इनएक्टिव स्टेटस चेक करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की जरुरत पड़ेगी। अगर आपने नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और इसका स्टेटस चेक करना चाहते है तब एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी। ये नंबर जब आपने DL के लिए आवेदन किया था तब मिला होगा।
नहीं, इसके लिए कोई भी चार्ज या शुल्क नहीं लगता। आप ऑनलाइन या apps दोनों पर फ्री में स्टेटस चेक कर सकते हो।
नहीं, सिर्फ किसी व्यक्ति के नाम से dl चेक नहीं कर सकते है। इसके लिए dl नंबर या application number की भी जरुरत पड़ेगी।
जब आपके ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस स्क्रीन पर आएगा तो इसे प्रिंट करके सेव कर सकते हो। इसके लिए ब्राउज़र में Print विकल्प को सेलेक्ट करें।
हाँ, अगर आप एंड्राइड या कोई भी स्मार्टफोन यूज़ करते है तब इसके द्वारा बहुत आसानी से dl check कर सकते है। इसके लिए mParivahan app या ऑनलाइन के लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करें।
सारांश –
इस आर्टिकल में आपको बताया कि Driving Licence Status Check कैसे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आपकी पूरी मदद किया जायेगा।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए ये 3 आसान तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !
, मेरा ड्राइविंग टेस्ट कब और कहां होगा कैसे पता करें
पवन जब आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते है तब उसमे टेस्ट कब और कहाँ होगा ये जानकारी दिया जाता है। क्या आपने ऑनलाइन आवेदन किया था ?
Sir,
Reference no. Ni mila mujhe payment bhi cut ho gya mene khud ke account se phone pay kiya tha sir mujhe advice dijiye kya kru. license no. MP17L016070/20
Dob-05/01/1993 mo.8827656192
अजीत जी, पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद एक रेफेरेंस नंबर मिलता है ताकि अगर कोई प्रॉब्लम हो तब उसे ट्रैक किया जा सकें। अगर आपका पेमेंट नहीं हुआ है अकाउंट से कट गया है तब वो वापस आ जायेगा।
सर मैंने लाइसेंस लाइट करने का फार्म भरा था खुद से 26/02/2021 को मेरा पेमेंट भी हो गया था लेकिन RTO बाले बोलते हैं आपके पेमेंट नही आये हैं और mpऑनलाइन बाले बोलते है मेरे पास नही है पेमेंट मेरा लाइसेंस no. MP17L016070/20 है मेरा पूरा नाम Ajeet kumar tiwari
Dob-05/01/1993
Kya date of birth aur address ke dwara D/L no dubara uplode kiya ja skta h. Plz answer jaroor de.
सर आप क्या पूछना चाह रहे है हम समझे नहीं , क्या आप दोबारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है या ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते है ?
sir , mera DL kho gya hai ! mera DL ab kaise milega please help me sir
अतुल आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – Driving Licence Download कैसे करें PDF में
Great Information Sir
Name mohd danish
जय हिंद
श्रीमान। मैंन लर्निंग DLअपलाई किया था उस टेस्ट 13/10/20 को है मैं आर्मी में नोकरी कर रहा हूं उस तारीख छुट्टी नहीं मिल पा रही है
28/10/20 को छुट्टी मिल रही है दुबारा अप्लाई कर रहा हु तो टेंट लम्बी दे रहे हैं 30 दिन की छुट्टी मिल रही है क्या हो सकता है श्रीमान अप्लीकेशन नम्बर2097226820
जय हिन्द सर, इसमें RTO ही आपकी मदद कर सकता है। प्लीज आप RTO ऑफिस के जिम्मेदार ऑफिसर से अपनी बात रखें। वे लोग जरूर समझेंगे।
Driving licence ban gaya ki nahin
Sarvesh, iska status aap check kar skate ho. application number se.
applications no 2228729520 date of birth 07-08-1967 DL no.pata kaise kare
भाई इस आर्टिकल में पूरा प्रोसेस बताया गया है प्लीज आप ध्यान से पढ़ें।
Sir mera driven license kho gya h pls uska number chahiye
Govind, नंबर आपको rto से मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है।
Mera draiving kho gya he to isake liye kya karu
आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
DL nubar malum Nahi he to driving license kase chek Karu license kho Gaya he
sir aise condition me aap RTO office jaiye.
DL nmmar malum nhi he or draving laicens kho gya he to kya kru
Pariwahan
Costumer care help line ka number Kya hai sir
मनीष सर, इसके लिए अभी तक कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं है।
Name Manish Kumar
DOB 05/02/92
App. No. 3901430219
App. Date 31/10/19
Mob. No. 834057####
Plz. Mujhe iska status bataye
Thank you.
मनीष अभी आपका ड्राइविंग लाइसेंस पेंडिंग में बता रहा है। टेस्ट पास शो कर रहा है लेकिन लाइसेंस सेंड का स्टेटस पेंडिंग शो कर रहा है।
Sir mera drawing license kho gya hai kese niklvaye
सर, इसके लिए आप इसे पढ़ें – Driving Licence Download Kare Apne Mobile Se
Sir maine apna draving licence date 15/10/2019 ko permanent karwaya tha.. Jiski dob-08/06/####=hai..licence no. =Up41000####/2019
Name-anurag
Father name-balak ram
Application no. -114500#### hai
Sir plz pta karke bta dijiye kha hai… 638880#### contact no. Hai mera
अनुराग, मैंने आपका डिटेल चेक किया है। सभी प्रोसेस कम्पलीट हो गया है। आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस भी अप्रूव हो गया है। क्या आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर RTO की तरफ से आपका DL सेंड करने का मैसेज नहीं आया है ? उसमे ट्रैकिंग नंबर भी होता है। कुछ दिन वेट कीजिये अगर ना मिले तो RTO में जाकर पता करना पड़ेगा। अभी के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति डाउनलोड कर सकते है। मैंने आपके ईमेल पर Anuragrawat936@gmail[dot]com पर भी भेज दिया है। आप उसे डाउनलोड कर लीजिये। अगर ट्रैफिक पुलिस पूछे तो दिखा देना।
Ambrish kumar
सर, लाइसेंस स्टेटस चेक करने में कोई प्रॉब्लम आ रहा है ?
Sir
Mera purana pepar bala DL tha ab dubara se card bala banbaya to sir kaise pta chale ga kab tak a jayega
संतोष जी, क्या आपको मैसेज में ट्रैकिंग नंबर मिला है ? जब RTO से स्पीड पोस्ट के द्वारा आपको लाइसेंस भेजा जायेगा तो आपके मोबाइल नंबर ये मैसेज आएगा।
24jun 2019 ko Lincse banvaya tha vo nahi aaya Lincse no aagaya hai tracking number no bi aayega hai Lincse nahi aaya tracking no se track bi nahi ho rahi hai sir Kiya karu application no 1811574719 hai tracking number 630627682 hai my name vikram saini hai father name subkaran saini hai Lincse no RJ18 20190014684 hai date of birth 6_7_1997hai tracking no 28_9_2019 ko aaya tha abtak Lincse nahi aaya hai to Kiya kare sir help kijiye my name registration mobile number 6350254491 hai Kiya app pata laga sakte hai ki kase nahi aaya
Reply
सर हमने आपका लाइसेंस स्टेटस चेक किया है। आप DISTRICT TRANSPORT OFFICE, JHUNJHUNU में जाकर पता कीजिये।
Sar mery pas av licence he kiske gadi chalane ke ley sapark kary 895952####
Sir ji kaise pta kare ki Mera dl kha hi koi speed post y tracking code k bhi message nhi Aya hi
सर, आप RTO से में पता कीजिये।
Kya application nomabar se driving licence ki States ki jankari bataynge Sr.
हाँ सर, आप यहाँ से सीधे वेबसाइट में जाइये – Know Your Application Status
My driving Licence is not searching in mparivahan app showing pls enter valid DL no. While I am putting the correct DL no.
How can I find
sir, please send us your DL number, we can check for you.
मैं यूपी का रहने वाला हु में गुजरात मे रहता हूं यह पर कैसे लाइसेंस बनवाये
सर, RTO ऑफिस में मिलिए।
Sir mane Mera DL online check kiya lekin usme classes का pata nahi chal raha की four wheeler h ya two wheeler
Kaise pata karu की two wheeler ha ya four wheeler
सर, उसमे Auth to drive का ऑप्शन होगा। इसके आगे लिखा होगा LMV यानि two व्हीलर। अगर MCWG लिखा होगा तो FOUR व्हीलर। अगर दोनों लिखा होगा इसका मतलब two and four wheeler दोनों का है।
सर मेरा नाम शंभूनाथ रामजतन प्रजापति है सर मेरा लाइसेंस सन 2012 का बना हुआ था नासिक महाराष्ट्र में जो गुम हो गया है उसका दूसरा काफी निकालने के लिए मुझे क्या करना पड़ेगा
सर, आप इस पोस्ट को पढ़िए – ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन
online dl status check murarapur fathepur
Mai apna licence ke bare me janana chahate hai o kahan hai
लाइसेंस के बारे में क्या जानना चाहते है सर ?
मेरा लाईसेन्स 2008 मे बना था वह खो गया मेरे पास कुछ नहीं है। कैसे निकलेगा बताईये सर
जीतेन्द्र आप एक चीज try कर सकते है। वो है डिजिलॉकर। इसके लिए इसे पढ़िए – Driving Licence Download Kare Apne Mobile Se
ऑनलाइन खोजने पर मेरे ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी नहीं मिल रही
संजय, जानकारी चाहिए आपको बताइये। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।
Munesh kumar patel ka licence nhi aya hai
सर, क्या आप RTO में पता किये उन्होंने भेजा है या नहीं करके ?
Sir ji Mera learning bn gya hi use check Kane k liye koi application down load krni padegi
नहीं सर, आप एप्लीकेशन नंबर से स्थायी लाइसेंस स्टेटस ट्रैक कर सकते हो।
ऑनलाइन खोजने पर मेरे ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी नहीं मिल रही है मेरा लाइसेंस १९ वर्षों पुराना है मेरा पुराना लाइसेंस no भी केवल 8 digit का है क्या मेरा लाइसेंस कैंसिल हो गया है expiry date 24/05/2020
सर, पुराना लाइसेंस को नए चिप सिस्टम में चेंज किया जा रहा है। आप भी अपना लाइसेंस नए चिप सिस्टम में चेंज कराइये।
Mera DL OD1120190002055
17/07/2019 msg ayatha
Post me kitne din me milega kese pata kare?
चंद्र सिंह जी, क्या आपके पास स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कोड आया मैसेज में ???
Sir ji message me speed post ya tracking code koi bhi message nhi ata hi ab kaise jankari kre
मेरा ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है हमने उसे मतदाता पहचान पत्र से बनवाया था अब उसे कैसे पाएं हमारे पास कोई भी नंबर नही है उसका और न ही डिटेल
सर, आप इसे पढ़िये – ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करे मोबाइल से
License update
क्या आपके लाइसेंस में कोई गलती है ?
Hear. Driving. Licence. Nhe .aya ha
कुलदीप सिंह जी, प्रॉब्लम RTO में ही पता लगेगा।
Sir mera dl no.up21 20190005810 h phone pe msg bhi aa gya approved hone ka but RTO bale khte hn ke post se aayga .6/4/2019 Ko msg aaya tha,, kese pta chega ke aayga ya nhii plz tell me sir
सर, मैसेज में स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर मिला है क्या ?
सर मेरे पास ट्रंसपोर्ट लाइसेंस (tr था अब rto ऑफिस में बोलते tr लाइसेंस नही मिलता अब आप Nt लाइसेंस से गाडी चला सकते हो लाइसेंस में कुछ नियमों का बदलाव हुआ किया
हाँ सर, अब TR को NT लाइसेंस में कन्वर्ट कर दिया गया है।
Sir driving licence me date of birth change ho sakti h
हाँ, सुधार के लिए RTO में आवेदन कीजिये।
Sir mere tr liecence date of birth chang krwana hai ho sakta hai kiya
हाँ हो सकता है सर, आप करेक्शन के लिए अप्लाई कीजिये।
सर ! क्या अभी 2 व्हीलर DL, apply करने के बाद 1-2 साल के बाद 4 व्हीलर DL, के लिये apply कर सकते है क्योकी अभी 4 व्हीलर चलाने नही आता है कि दोनो का दोबारा एक साथ करना हो सकता है।
हाँ सर, फोर व्हीलर लाइसेंस के लिए गाड़ी चलाना आना ही चाहिए। आप बाद में कभी भी फोर व्हीलर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
Sir driving license last verification code kese pata lagta h
सर, ये कोड स्क्रीन पर ही साइड में दिया रहता है। बस उसे देखकर जैसा का तैसा लिखना होता है। इस पोस्ट ,में दिए गए स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखिये।
Sir abhi tk nhi aya lering linsence 1 month ho gya
सर, क्या आपने RTO में संपर्क किया है ?
Sir mere ko learning chahiye par learning no. Hai hai driving licenes banne dala hai
सर, लर्निंग लाइसेंस चाहिए क्या ऐसा कहना चाहते है आप ?
Driving licence check
DL.RJ19/DLC/13/567128 mujhe online download kar na h update kar na h in jodhpur rajasthan
सर, ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए इसे पढ़िए – Driving Licence Download Kare Apne Mobile Se
Mujhe learning ka nu.whatsapp se mila.please mujhe download karane ka apo bataye
रमेश जी, लर्निंग लाइसेंस भी मिलता है RTO में। वहां से ले सकते है। इसे डाउनलोड नहीं कर सकते।
Vaise to a jana chahiye tha
Sir maine test pass kiya tha 12 tarikh ko lering ll abhi tk nhi aya
सर, RTO में जाकर पता कीजिये। वही पता लगेगा कि आपका लर्निंग लाइसेंस अभी तक सबमिट क्यों नहीं हुआ ?
Sir maine aj test diya lering licence ka us me pass ho gye the lering lines kb migs
सर, 2 से 7 दिन में मिल जाता है। आप RTO में जाकर ले लीजिये।
Sir Maine dl banwaya hai 45 din ka time mila tha abhi tak aaya nhi statues me active bata raha hai to kaise pta chalega kaha pahucha hai bhi pls answer me
क्या आपको स्पीड पोस्ट की ट्रैकिंग नंबर मिला है ? अगर हाँ तो आप स्वयं ट्रैक कर सकते है। इसे पढ़िए – Speed Post Number से Speed Post की Location पता करें।
TQ, Akola Bargain mnju s Siddharth Nagar
Ser mera DL kho gaya hai mere pass DL no bhi
nhi hai mujhe kya karna chahiye application no hai 280850150 se DL no nhi bikal raha hai
सर, अपना डेट ऑफ़ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर से इसे सर्च कर सकते हो। यहाँ से – Application Status
Verification code kya dark kare
सर, वेरिफिकेशन कोड स्क्रीन पर पहले ही दिया रहेगा। आपको उसे देखकर ठीक उसी तरह खाली बॉक्स में भरना है।
Licence check nahi ho pa Raha hai
सर, क्या परेशानी आ रहा है बताइये ? अगर आपको कोई परेशानी ना हो आप लाइसेंस नंबर हमें दीजिये। हम उसका स्टेटस चेक करके आपको बता देंगे।
Sir mera License kho gaya h aur Date of birth bhi nahi yaad h License number mere paas h yaha kaise cheq karu
सर, आप इसे पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से
hello sir mera licance online show ho raha hai or rto office mai bol rahe hai kee uska record nahi hai tho kya kare sir online show ho raha hai ye or kuch log bol rahe hai kee ye fake hai
सर, आप स्वयं डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड भी कर सकते है। इसे पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करे अपने मोबाइल से
Sir mera licence ko date of barth and father neme galat h and aadhar card se link bhi nahi h sudhar ka koi opson h sir
हाँ सर, आप RTO में जाकर इसके लिए आवेदन दे सकते है।
ser me online drivring liccsns kese dhaku
सर, क्या आपने नया अप्लाई किया है ?
Chandbabu
सर, dl स्टेटस देखने संबंधी आपके कोई क्वेश्चन हो तो पूछ सकते है।
Licence pata karne ka
सर, क्या आपका लाइसेंस खो गया है ??
सर मेरा लाइसेंस खो गया है मैं उसे कैसे पता करूं कि मेरा लाइसेंस का नंबर क्या है मैंने अपना लाइसेंस हाई स्कूल की मार्कशीट से बनवाया था
सर, क्या आपके पास लर्निंग लाइसेंस का नंबर है ??
Kyaa name type kr k licence pata kar sakte hay kyaa…? Please
नहीं सर, सिर्फ नाम से पता नहीं लगेगा।
Sir meri bike ka chalan kta tha helmet ka
To mene license japt krwaya tha
Bcz us time mere pass paise ni the
Or jo chalan ki rasid kho gai
Or muje chalan ki date or licence no. Pta ni hai
To ab mere licence muje wapis kaise mil sakta hai
सर, आप पहले अपना डिजिलॉकर अकाउंट बनाइये। इसके लिए इसे – डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाये ? इसके बाद अपने डिजिलॉकर अकाउंट को आधार नंबर से वेरीफाई कीजिये। वेरीफाई होने के डिजिलॉकर में issued सेक्शन में जाइये। आपका ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा। तुरंत शो नहीं हो तो कुछ दिन तक वेट कीजिये। सर क्या आपको लर्निंग लाइसेंस का नंबर पता है ?
Test dene ke baad kitne din me licence number mil jata hai
सर, पहले लर्निंग मिलेगा। इसके बाद स्थायी लाइसेंस 20 से 30 दिनों में मिल जाता है।
मैंने अपने लाइसेंस का एड्रेस चेंज कराया था पर वह अभी तक नहीं आया 15/01/2019 ko uska pata nahi h aaj 24/01/2019 ho gai
आ जायेगा सर, वेट कीजिये।
Not
सर, क्या dl स्टेटस चेक नहीं कर पाए आप ?
nice post sir
20170011970
सर, क्या आपको dl स्टेटस देखने में कोई प्रॉब्लम आ रहा है ?
Mera DL kho gya h mere pash photo copy v ni h to m kese Registesn no pta kru
सर, क्या आपके पास एप्लीकेशन नंबर है ?
Meri DL lost ho gai hai aur DL no. Bhi mere pas nahi hai to Mai DL no. Kaise pata karu, name our date birthday se, please tell me
सर, आप अपने एंड्राइड फ़ोन में डिजिलॉकर अप्प डाउनलोड कीजिये और sign in करें। इसके बाद एप्प ओपन होने के बाद Issued सेक्शन में जाइये। वहां पहले से ही आपका DL की डिजिटल कॉपी मिलेगा। ध्यान दे कि डिजिलॉकर अकाउंट को आधार कार्ड से वेरीफाई करना जरुरी है।
Thank you sir batane ke liye , agar RTO office me jake banane par
सर एजेंट के थ्रू ड्राइविंग लाइसेंस टू व्हीलर का बनवाने हेतु कितना खर्चा लगेगा टोटल
सर, अलग अलग एजेंट का चार्ज अलग अलग हो सकता है। जैसे 2000, 2500 या 3000.
Kya app ke pas koi online driving licence applay karne ka aap hai
सर, इसके लिए एप्प है लेकिन उसे यूज़ मत कीजिये। आप यहाँ से सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। – Driving Licence Apply Online
Sir mera driving licence kho gaya hai or uska licence number bhi nahi hai
सर, क्या आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर है ?
Good