MyAndroidCity » परिवहन » ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन 2023

ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन 2023

ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन : परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे India driving licence details ऑनलाइन देख सकता है। इससे आप पता कर सकते है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस active है या inactive. साथ ही लाइसेंस धारक का नाम RTO डिटेल के साथ validity चेक कर सकेंगे।

अगर आपको नहीं मालूम कि ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करना है तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़िए। तो चलिए स्टेप by स्टेप parivahan sewa वेब पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने का तरीका आपको बताते है। 

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने की सुविधा के माध्यम से हम कार, मोटर सायकल, ट्रक, या किसी भी दुपहिया या चार पहिया वहां का ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। बस आपके पास अपना driving licence number या application number होना चाहिए। इसे लिए परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करना है। इस प्रोसेस की जानकारी हम यहाँ आसान भाषा में बता रहे है। तो चलिए शुरू करते है। 

ड्राइवर लाइसेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

परिवहन लाइसेंस चेक करने के लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन सुविधा प्रदान किया है। अब कोई भी व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकता है। इसकी जानकारी नीचे सरल तरीके से बताया गया है। आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें।

स्टेप-1 परिवहन सेवा पोर्टल में जाइये

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ से परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है – Know your DL Status (पहले प्रोसेस को पूरा पढ़ लें)

स्टेप-2 अपना डिटेल भरे

इसके बाद वेबसाइट ओपन हो जायेगा। यहाँ सबसे पहले licence number एंटर कीजिये। फिर अपना जन्म तिथि भरें और वेरिफिकेशन कोड भरकर check status ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

check-dl-status

स्टेप-3 ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करे

जैसे ही सभी डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल शो हो जायेगा। यहाँ आप लाइसेंस active है inactive देख सकते है। साथ ही लाइसेंस किसके नाम पर है, RTO डिटेल के साथ लाइसेंस की वैलिडिटी स्टेटस देख सकते है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

check-dl-status

इस तरह बहुत आसानी से हम परिवहन सेवा वेब पोर्टल पर इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस चेक ऑनलाइन कर सकते है। licence detail निकालने का ये सबसे आसान तरीका है। चलिए अब application number से DL status पता करने का तरीका जानते है।

इसे पढ़ें – आरसी स्टेटस चेक करे ऑनलाइन अपने मोबाइल से

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप

  • स्टेप-1 mParivahan App Download करे – ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए mParivahan ऑफिसियल एंड्राइड apps भी उपलब्ध है। सबसे पहले अपने मोबाइल में mParivahan App को इनस्टॉल कर लीजिये। गूगल प्ले स्टोर पर ये फ्री में उपलब्ध है।
  • स्टेप-2 एप्प को ओपन करके DL विकल्प में जाइये – एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। होमपेज पर DL का विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर search box पर टैप कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
driving-licence-check-karne-wala-apps
  • स्टेप-3 ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करके सर्च करे – अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भरना है। इसे निर्धारित बॉक्स में भरे। इसके बाद सर्च करे। नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है –
driving-licence-check-karne-wala-apps
  • स्टेप-4 Driving Licence Status Check करे – इसके बाद स्क्रीन पर उस ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ओपन हो जायेगा। यहाँ जिसके नाम से DL है उसका नाम, फोटो और अन्य डिटेल दिखाई देगा। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस (Active या Inactive) भी शो करेगा। नीचे अपने लाइसेंस की वैलिडिटी भी देख सकेंगे –
driving-licence-check-karne-wala-apps

इस तरह driving licence check करने का apps के द्वारा भी आप बहुत ही आसानी से अपना या किसी का भी ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है।

इसे पढ़ें – गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे गाड़ी नंबर सर्च ऑनलाइन

एप्लीकेशन नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स चेक कैसे करें ?

अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और जानना चाहते है कि आपका DL बना है या नहीं तो ये भी बहुत आसानी से पता कर सकते है। चलिए आपको application number से driving licence status check कैसे करे इसके बारे में भी बताते है। 

  • स्टेप-1 सारथी वेब पोर्टल में जाइये – इसके लिए परिवहन सेवा की सारथी वेब पोर्टल पर जाना है। आपकी सुविधा के लिए इसका लिंक हमने नीचे दे दिया है। आप डायरेक्ट वेबसाइट को ओपन कर सकते है – Application Status
  • स्टेप-2 अपना एप्लीकेशन डिटेल भरे – जैसे ही वेबसाइट ओपन हो जाये सबसे पहले अपना एप्लीकेशन नंबर भरें। फिर जन्म तिथि भी लिखें। दोनों डिटेल सही सही एंटर करने के बाद Submit कर दें जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
dl status by application number
  • स्टेप-3 एप्लीकेशन का स्टेटस देखे – जैसे ही डिटेल भरकर सबमिट करेंगे आपके ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन से सम्बंधित सभी डिटेल आ जायेगा। जैसे – आपका नाम, आवेदन करने का दिनांक, पेमेंट कम्पलीट हुआ है या नहीं, टेस्ट में आपने पास किये है या नहीं, आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस अप्रूव हो गया है या नहीं। इसी तरह आप अपने DL application से सम्बंधित सभी डिटेल ऑनलाइन देख सकते है। और पता कर सकते है कि वर्तमान में आपके driving licence status क्या है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
dl status by application number

Application number से driving licence status check करने में अगर आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते हो। 

इसे पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करे ऑनलाइन घर बैठे

अपने नाम के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ?

बहुत लोग ऐसे भी है जिनके पास ना ही ड्राइविंग लाइसेंस नंबर है और ना ही एप्लीकेशन नंबर। जो लर्निंग लाइसेंस बनवाते समय मिलता है। ये दोनों डिटेल नहीं होने से क्या by नाम ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया जा सकता है ?

अगर आप भी इन्ही में से एक है तब आपको बताना चाहेंगे कि सिर्फ नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक नहीं कर सकते। क्योंकि परिवहन वेब पोर्टल पर अभी तक ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाया है।

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या एप्लीकेशन नंबर होना जरुरी है। तभी आप इसे घर बैठे चेक कर सकेंगे। अगर आप नंबर भूल गए है तब अपने RTO ऑफिस में जाकर इसे प्राप्त कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 ऑनलाइन डीएल स्टेटस चेक करने के लिए कौन-कौन सी डिटेल चाहिए ?

ड्राइविंग लाइसेंस एक्टिव या इनएक्टिव स्टेटस चेक करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की जरुरत पड़ेगी। अगर आपने नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और इसका स्टेटस चेक करना चाहते है तब एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी। ये नंबर जब आपने DL के लिए आवेदन किया था तब मिला होगा।

प्रश्न 02 DL Status Check करने के लिए क्या कोई चार्ज लगता है ?

नहीं, इसके लिए कोई भी चार्ज या शुल्क नहीं लगता। आप ऑनलाइन या apps दोनों पर फ्री में स्टेटस चेक कर सकते हो।

प्रश्न 03 क्या by name driver licence check कर सकते है ?

नहीं, सिर्फ किसी व्यक्ति के नाम से dl चेक नहीं कर सकते है। इसके लिए dl नंबर या application number की भी जरुरत पड़ेगी।

प्रश्न 04 डीएल स्टेटस को डाउनलोड या सेव कैसे कर सकते है ?

जब आपके ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस स्क्रीन पर आएगा तो इसे प्रिंट करके सेव कर सकते हो। इसके लिए ब्राउज़र में Print विकल्प को सेलेक्ट करें।

प्रश्न 05 क्या मैं अपने मोबाइल से DL status check कर सकता हूँ ?

हाँ, अगर आप एंड्राइड या कोई भी स्मार्टफोन यूज़ करते है तब इसके द्वारा बहुत आसानी से dl check कर सकते है। इसके लिए mParivahan app या ऑनलाइन के लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करें।

सारांश –

इस आर्टिकल में आपको बताया कि Driving Licence Status Check कैसे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आपकी पूरी मदद किया जायेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए ये 3 आसान तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

148 thoughts on “ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन 2023”

    • पवन जब आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते है तब उसमे टेस्ट कब और कहाँ होगा ये जानकारी दिया जाता है। क्या आपने ऑनलाइन आवेदन किया था ?

      प्रतिक्रिया
    • अजीत जी, पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद एक रेफेरेंस नंबर मिलता है ताकि अगर कोई प्रॉब्लम हो तब उसे ट्रैक किया जा सकें। अगर आपका पेमेंट नहीं हुआ है अकाउंट से कट गया है तब वो वापस आ जायेगा।

      प्रतिक्रिया
  1. सर मैंने लाइसेंस लाइट करने का फार्म भरा था खुद से 26/02/2021 को मेरा पेमेंट भी हो गया था लेकिन RTO बाले बोलते हैं आपके पेमेंट नही आये हैं और mpऑनलाइन बाले बोलते है मेरे पास नही है पेमेंट मेरा लाइसेंस no. MP17L016070/20 है मेरा पूरा नाम Ajeet kumar tiwari
    Dob-05/01/1993

    प्रतिक्रिया
  2. जय हिंद
    श्रीमान। मैंन लर्निंग DLअपलाई किया था उस टेस्ट 13/10/20 को है मैं आर्मी में नोकरी कर रहा हूं उस तारीख छुट्टी नहीं मिल पा रही है
    28/10/20 को छुट्टी मिल रही है दुबारा अप्लाई कर रहा हु तो टेंट लम्बी दे रहे हैं 30 दिन की छुट्टी मिल रही है क्या हो सकता है श्रीमान अप्लीकेशन नम्बर2097226820

    प्रतिक्रिया
    • अनुराग, मैंने आपका डिटेल चेक किया है। सभी प्रोसेस कम्पलीट हो गया है। आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस भी अप्रूव हो गया है। क्या आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर RTO की तरफ से आपका DL सेंड करने का मैसेज नहीं आया है ? उसमे ट्रैकिंग नंबर भी होता है। कुछ दिन वेट कीजिये अगर ना मिले तो RTO में जाकर पता करना पड़ेगा। अभी के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति डाउनलोड कर सकते है। मैंने आपके ईमेल पर Anuragrawat936@gmail[dot]com पर भी भेज दिया है। आप उसे डाउनलोड कर लीजिये। अगर ट्रैफिक पुलिस पूछे तो दिखा देना।

      प्रतिक्रिया
  3. 24jun 2019 ko Lincse banvaya tha vo nahi aaya Lincse no aagaya hai tracking number no bi aayega hai Lincse nahi aaya tracking no se track bi nahi ho rahi hai sir Kiya karu application no 1811574719 hai tracking number 630627682 hai my name vikram saini hai father name subkaran saini hai Lincse no RJ18 20190014684 hai date of birth 6_7_1997hai tracking no 28_9_2019 ko aaya tha abtak Lincse nahi aaya hai to Kiya kare sir help kijiye my name registration mobile number 6350254491 hai Kiya app pata laga sakte hai ki kase nahi aaya

    Reply

    प्रतिक्रिया
  4. सर मेरा नाम शंभूनाथ रामजतन प्रजापति है सर मेरा लाइसेंस सन 2012 का बना हुआ था नासिक महाराष्ट्र में जो गुम हो गया है उसका दूसरा काफी निकालने के लिए मुझे क्या करना पड़ेगा

    प्रतिक्रिया
  5. ऑनलाइन खोजने पर मेरे ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी नहीं मिल रही है मेरा लाइसेंस १९ वर्षों पुराना है मेरा पुराना लाइसेंस no भी केवल 8 digit का है क्या मेरा लाइसेंस कैंसिल हो गया है expiry date 24/05/2020

    प्रतिक्रिया
  6. मेरा ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है हमने उसे मतदाता पहचान पत्र से बनवाया था अब उसे कैसे पाएं हमारे पास कोई भी नंबर नही है उसका और न ही डिटेल

    प्रतिक्रिया
  7. सर मेरे पास ट्रंसपोर्ट लाइसेंस (tr था अब rto ऑफिस में बोलते tr लाइसेंस नही मिलता अब आप Nt लाइसेंस से गाडी चला सकते हो लाइसेंस में कुछ नियमों का बदलाव हुआ किया

    प्रतिक्रिया
  8. सर ! क्या अभी 2 व्हीलर DL, apply करने के बाद 1-2 साल के बाद 4 व्हीलर DL, के लिये apply कर सकते है क्योकी अभी 4 व्हीलर चलाने नही आता है कि दोनो का दोबारा एक साथ करना हो सकता है।

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप पहले अपना डिजिलॉकर अकाउंट बनाइये। इसके लिए इसे – डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाये ? इसके बाद अपने डिजिलॉकर अकाउंट को आधार नंबर से वेरीफाई कीजिये। वेरीफाई होने के डिजिलॉकर में issued सेक्शन में जाइये। आपका ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा। तुरंत शो नहीं हो तो कुछ दिन तक वेट कीजिये। सर क्या आपको लर्निंग लाइसेंस का नंबर पता है ?

      प्रतिक्रिया
    • सर, आप अपने एंड्राइड फ़ोन में डिजिलॉकर अप्प डाउनलोड कीजिये और sign in करें। इसके बाद एप्प ओपन होने के बाद Issued सेक्शन में जाइये। वहां पहले से ही आपका DL की डिजिटल कॉपी मिलेगा। ध्यान दे कि डिजिलॉकर अकाउंट को आधार कार्ड से वेरीफाई करना जरुरी है।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें