PAN Card Download कैसे करें पीडीऍफ़ फाइल में

PAN Card Download Kaise Kare : इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पीडीऍफ़ फाइल में पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? NSDL या UTI से पैन कार्ड डाउनलोड करने पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। हम ऑनलाइन पैन कार्ड के अप्लाई करते है। बहुत लोग सेवा केंद्र में जाकर भी पैन कार्ड बनवाते है। अगर कभी आपका पैन कार्ड खो जाये, ख़राब हो जाये या चोरी हो जाये तो ? इसके लिए हम duplicate pan card के लिए फिर से अप्लाई कर सकते है।

लेकिन क्या आपको पता है कि हम online पैन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है ? अगर नहीं तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि acknowledgement number, pan number या name and date of birth के द्वारा पीडीऍफ़ फाइल में pan card download / print कैसे करते है। 

e-pan-card-download

ई पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अलग अलग माध्यम है। जैसे अगर आप NSDL या UTI से पैन कार्ड के लिएअप्लाई किये है तो इसके वेबसाइट से ई पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा डिजिलॉकर से डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड करने की भी सुविधा है। तो चलिए इन सभी तरीकों से online e pan card डाउनलोड करने का तरीका स्टेप by स्टेप आपको बताते है।

NSDL से e PAN Card Download कैसे करे ?

अगर आपने new pan card के लिए nsdl से अप्लाई किये थे तब बहुत ही आसानी से अपना पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। 

स्टेप-1 NSDL की वेबसाइट को ओपन करे।

अगर आपने नई पैन कार्ड बनवाने के लिए या पैन डाटा में चेंज या करेक्शन के लिए nsdl से ऑनलाइन अप्लाई किया है तो आप एक माह के भीतर acknowledgement number से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए यहाँ से nsdl की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये – Download e-PAN 

स्टेप-2 Acknowledgement नंबर एंटर करे।

पैन कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद सबसे पहले निर्धारित बॉक्स में अपना acknowledgement number भरें। फिर captcha code भरकर submit कर दें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

e-pan-card-download

स्टेप-3 पैन कार्ड डाउनलोड करे।

डिटेल वेरीफाई होने के बाद पैन कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन आ जायेगा। ध्यान दे कि अप्लाई किये एक महीने से ज्यादा होने पर ये सुविधा नहीं मिलेगा।

UTI Se Pan Card Kaise Download Kare ?

अगर आपने UTI से पैन बनवाने या चेंज/करेक्शन के लिए है अप्लाई किया है तो पैन कार्ड डाउनलोड फ्री में कर सकते हो। लेकिन इसके लिए भी ये कंडीशन है –

  • UTIITSL से नई पैन या चेंज/करेक्शन के लिए अप्लाई किया हो।
  • पैन रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी लिंक किया गया हो।
  • आवेदन करने के एक महीने के भीतर पीडीऍफ़ फाइल में ई पैन डाउनलोड फ्री में कर सकते हो।
  • एक महीने के बाद पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको 8.26 रूपये का ऑनलाइन पेमेंट देना पड़ेगा। 

इसके अलावा कुछ और instrcution है जिसे आप डाउनलोड पेज पर पढ़ सकते हो। तो चलिए UTI से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये – Download PAN Card 

वेबसाइट ओपन होने के बाद पैन नंबर, date of birth और captcha कोड भरकर सबमिट कर दें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी पर epan download लिंक आ जायेगा। इसे OTP के द्वारा वेरीफाई करके डाउनलोड कर सकेंगे। 

pan-card-download-kaise-kare

ये तो हुआ NSDL या UTI से डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी। अगर उन दोनों के द्वारा आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएं तो डिजिलॉकर से भी डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है। 

Bina PAN Number Ke PAN Card Kaise Download Kare ?

NSDL या UTI से ePAN डाउनलोड नहीं कर सके तो डिजिलॉकर से डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है। 

  • स्टेप-2 डिजिलॉकर एप्प में लॉगिन करे – डिजिलॉकर अकाउंट बनाने और आधार नंबर से वेरीफाई करने के बाद digilocker app को ओपन कीजिये और username & password से लॉगिन करें –
  • स्टेप-3 PAN Verification Record विकल्प में जाइये – लॉगिन होने के बाद डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। बिना पैन नंबर के पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ISSUED सेक्शन में जाइये। यहाँ PAN Verification Record का ऑप्शन मिलेगा। इसके सामने तीन लाइन पर टैप करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
  • स्टेप-4 पैन कार्ड डाउनलोड करे – जैसे ही तीन लाइन पर टैप करेंगे, Download PDF का ऑप्शन आएगा। अपना डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
  • स्टेप-5 पैन कार्ड डिटेल देखे – इसके बाद आपका पैन कार्ड का पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जायेगा। इसे ओपन करके देख सकते है। इसमें पैन नंबर, आपका नाम, जन्म तिथि लिखा हुआ रहेगा जैसे पैन कार्ड में लिखा रहता है –
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

इस तरह आप बिना पैन नंबर के भी डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो जो डिजिलॉकर द्वारा verified होगा। अगर आपको पैन नंबर पता है तो डिजिलॉकर से e PAN डाउनलोड कैसे करे ? चलिए इसके बारे में भी जानते है।

PAN Number Se PAN Card Kaise Download Kare ?

अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर है और कार्ड ख़राब हो गया या कही गुम हो गया है तब आप बहुत आसानी से डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करे।

  • स्टेप-1 डिजिलॉकर एप्प को खोले – पैन नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में डिजिलॉकर एप्प को ओपन करें। इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • स्टेप-2 सर्च डॉक्यूमेंट विकल्प में जाइये – अगर ISSUED सेक्शन में आपका PAN Verification Record शो नहीं कर रहा हो तो इसके लिए नीचे SEARCH YOUR ISSUED DOCUMENTS ऑप्शन में जाइये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
  • स्टेप-3 पैन वेरिफिकेशन रिकॉर्ड विकल्प को सेलेक्ट करे – इसके बाद लिस्ट में से Income Tax Department, All State के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर नीचे PAN Verification Record का ऑप्शन आएगा। अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है –
ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे निकाले
  • स्टेप-4 डिटेल एंटर करें – इसके बाद आधार नंबर के अनुसार आपका नाम और date of birth पहले से ही स्क्रीन पर शो होगा। आपको अपना पैन नंबर और नाम (जैसे पैन कार्ड में होगा) उसे निर्धारित बॉक्स में भरें। फिर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Get Document ऑप्शन को सेलेक्ट करें –
ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे निकाले
  • स्टेप-5 अपना पैन कार्ड देखें – डिटेल वेरीफाई होने के बाद PAN Verification Record आपके डिजिलॉकर अकाउंट के ISSUED सेक्शन में ऐड हो जायेगा। यहाँ से आप अपना डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसकी जानकारी ऊपर पहले ही बताया गया है। 

ध्यान दें – डिजिलॉकर से डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका पैन और आधार लिंक होना चाहिए। इसके साथ ही आपका डिजिलॉकर अकाउंट आधार नंबर से वेरीफाई होना जरुरी है। 

इस तरह पीडीऍफ़ फाइल में e pan कार्ड डाउनलोड करने के NSDL, UTI और digilocker तीनों माध्यम उपलब्ध है। आप आसानी से ऑनलाइन अपना पैन कार्ड निकाल सकते हो। 

पैन कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 डुप्लीकेट पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करते है ?

इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिया गया है। आप NSDL या UTI से डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

प्रश्न 02 बिना पैन नंबर के पैन कार्ड कैसे निकाले ?

इसके लिए सबसे पहले आपको डिजिलॉकर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद pan verification record आपके डिजिलॉकर डैशबोर्ड में issued सेक्शन में आ जायेगा। लेकिन इसके लिए आपके पैन कार्ड में आधार लिंक होना जरूरी है।

प्रश्न 03 पैन कार्ड कब आएगा इसका स्टेटस कैसे देखे ?

अगर आपने नया पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है और उसका इन्तजार में है कि कब आएगा तो Acknowledgement number से इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हो।

प्रश्न 04 PAN Card Toll Free Number क्या है ?

पैन कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर या किसी तरह की शिकायत करने के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हो –
NSDL हेल्पलाइन नंबर – 020 27218080
UTI हेल्पलाइन नंबर – 1800220306
UTI कस्टमर केयर नंबर – 022 67931300

प्रश्न 05 पैन कार्ड चालू या बंद हो गया है ये चेक कैसे करे ?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बहुत से पैन कार्ड को बंद किया है। क्योंकि कई ऐसे कार्ड थे जो आधार से लिंक नहीं थे। आपके कार्ड बंद या चालू इसका स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हो।

प्रश्न 06 पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक है ये कैसे पता करे ?

आप ये जान सकते हो कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं। आपको एक बार चेक जरूर करना चाहिए ताकि आपका पैन कार्ड बंद ना हो।

  1. PAN Card Check Kaise karen | पैन कार्ड कब आएगा | पैन कार्ड खोजे ऑनलाइन
  2. एक क्लिक में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें
  3. पैन कार्ड आधार से लिंक है कैसे पता करे मोबाइल से

सारांश : PAN Card Download Kaise Kare, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है। क्या आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएं ? या इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है ? नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमें बता सकते है। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। 

NSDL, UTI और digilocker से e pan card download करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को व्हाट्सप्प और फेसबुक में शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। इसी तरह जानकारी पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “PAN Card Download कैसे करें पीडीऍफ़ फाइल में”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें