इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने वाला एप्प 2023

यहाँ आपको सबसे बेस्ट English Ko Hindi Me Convert Karne Wala App download एवं उपयोग करने के बारे में बताएँगे। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ये इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के लिए फ्री में उपलब्ध है। आज के जनरेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना कितना जरूरी है, ये आप जानते ही है। इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करना यानि इंग्लिश को हिंदी में बदलना आना चाहिए।

इंग्लिश सीखने के लिए दोनों भाषाओँ पर अच्छी पकड़ होना जरुरी है। अगर आप भी अपनी अंग्रेजी सुधारना चाहते है या सीखना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने वाला app download करने के बारे में बताऊंगा जो english को hindi बनाने में आपकी काफी मदद करेगा। तो चलिए जानते है बेस्ट इंग्लिश का हिंदी में अनुवाद apps के बारे में। 

इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने वाला app download करने के लिए प्ले स्टोर पर ढेर सारे विकल्प है। लेकिन इनमें कौन सा ट्रांसलेटर एप्प बेस्ट है ये यूज़ करने के बाद ही हमें पता लगता है। इसलिए हमने दो बेस्ट इंग्लिश का हिंदी में अनुवाद apps सेलेक्ट किया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर पर सबसे अच्छी रेटिंग और सबसे ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है।गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ये इंग्लिश को हिंदी बनाने वाला apps गूगल का ऑफिसियल ऐप भी है।

  • Google Translate

Android Mobile के लिए ये बेस्ट translator app है।  इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करना है तो मैं भी इसी एप्लीकेशन का use करता हूँ। बस आपको इंग्लिश word या लाइन इस एप्प पर लिखना है, और ये app उसे हिंदी में कन्वर्ट कर देगा।

ये अलग-अलग देशों की बहुत सारी भाषाओँ को सपोर्ट करता है। आप इंग्लिश के साथ-साथ दूसरे देशों की भाषाओं को भी हिंदी में ट्रांसलेट कर सकेंगे। अब आप ये सोच रहे होंगे कि googale translate app से इंग्लिश हिंदी ट्रांसलेशन कैसे करे ? तो चलिए आपको बताते है। 

  • Google Translate app के द्वारा इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करें ?

इसके लिए सबसे पहले यहाँ से googale translate app डाउनलोड कर लीजिये। फिर उसके बाद बाद आपको बताएँगे कि english को hindi में कैसे बदलें ?

डाउनलोड करने के बाद ओपन कीजिये। फिर सिर्फ बेसिक सेटिंग करना है जैसे आप दूसरे एप्लीकेशन की सेटिंग करते है। लैंग्वेज में आपको english और hindi सेलेक्ट करना है। अब जिस अंग्रेजी word या लाइन को आपको ट्रांसलेट करना है उसे लिखें। ये एप्प इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट कर देगा।

english-ko-hindi-me-translate-karne-wala-apps

इस तरह गूगल ट्रांसलेट एंड्राइड एप्प को अपने फ़ोन में download कीजिये और जब चाहे तब इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करें। चलिए एक और बेहतरीन english को hindi में कन्वर्ट करने वाला एप्प के बारे में बताते है।

इसे पढ़ें – फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें

  • Hindi English Translator

English को hindi में बदलने के लिए हिंदी इंग्लिश ट्रांसलेटर भी बेहतरीन फ्री एप्लीकेशन है। बस आपको english word/line को बॉक्स में टाइप करना है और ये उसे hindi में convert कर देगा। इसकी सेटिंग और use करना बेहद आसान है। आप इस एप्लीकेशन को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो।

english-ko-hindi-me-translate-karne-wala-apps

इस तरह हम ये इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने वाला ऐप्स डाउनलोड करके बहुत आसानी से इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते है।

इसे पढ़ें – Best Hindi Ko English Me Translate Karne Wala App

  • इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट कैसे करें इसकी वीडियो देखें

इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट कैसे करें इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में भी बताया गया है। इस शार्ट वीडियो में भी आप इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने की प्रोसेस देख सकते हो –

मुझे उम्मीद है कि अपने एंड्राइड मोबाइल से इंग्लिश को हिंदी में बदलना सीख चुके होंगे। अगर एप्प डाउनलोड करने या english hindi translation में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइये।

सारांश –

इसके अलावा और भी ट्रांसलेशन एप्प है लेकिन इन दोनों एप्प को यूज़ करने के बाद आपको किसी दूसरे एप्प की जरुरत महसूस नहीं होगी। यहाँ बताये गए English Ko Hindi Me Convert Karne Wala App आपको पसंद आये तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है।

इस पोस्ट में हमने बताया कि ट्रांसलेशन एप्प के द्वारा इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट कैसे करे, इसी तरह हम प्रतिदिन एंड्राइड मोबाइल से संबंधित उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट करते है। अगर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रतिदिन पाना चाहते है तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

4 thoughts on “इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने वाला एप्प 2023”

  1. किसी के द्वारा इंग्लिश में कोई पोस्ट डाली है उसे हिंदी में कनवर्ड कैसे करते है।

    Reply
    • सर, ऐसा करना गलत है, कॉपीराइट का issue आएगा। सक्सेस होना है तो आप खुद से हिंदी कंटेंट लिखिए।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें