Excel File को PDF कैसे बनाये ? Convert Online

Excel file को PDF कैसे बनाये – convert online : बहुत लोग ये जानना चाहते है कि how to convert pdf to excel in hindi ? अधिकांश लोग गूगल पर भी सर्च करते है। इसलिए इस पोस्ट में हम आपको एक्सेल फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करने का दो सबसे आसान तरीका बताने वाले है। जिसके बाद आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से किसी भी excel file को pdf बना सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है। 

excel-file-ko-pdf-kaise-banaye-convert-online

आज ढेर सारे ऑनलाइन फाइल कनवर्टर टूल उपलब्ध हो जाने से बहुत सारे काम आसान हो गया है। हम बहुत आराम से एक फाइल को दूसरे फाइल में बदल सकते है। जैसे excel को pdf में। तो चलिए अब बिना देर किये जानते है excel को  pdf कैसे बनाये hindi में। 

Excel File Ko PDF Me Kaise Convert Kare ?

किसी भी एक्सेल फाइल को पीडीऍफ़ में बदलने के लिए कई सारे ऑनलाइन टूल और एंड्राइड एप्प उपलब्ध है। लेकिन सभी बेहतर रिजल्ट नहीं देते। इस पोस्ट में जो online website और android app बताया जा रहा है वो बेहतर तरीके से excel को pdf में कन्वर्ट करता है। इसमें है –

  • Online – smallpdf.com
  • App – Excel to PDF Converter App

चलिए इन दोनों टूल के माध्यम से excel को pdf में कन्वर्ट करने का तरीका जानते है। 

Online Excel को PDF में Convert कैसे करे ?

ऑनलाइन अपनी एक्सेल फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में बदलने के लिए यहाँ से कन्वर्टर वेबसाइट में जाइये – smallpdf.com

वेबसाइट ओपन होने के बाद एक्सेल फाइल को उपलोड करने का ऑप्शन आएगा। अपलोड करने के लिए Choose file ऑप्शन को सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

excel-file-ko-pdf-kaise-banaye-convert-online

इसके बाद जिस फोल्डर में आपका एक्सेल फाइल है वहां से उसे सेलेक्ट कर दें। अब वो एक्सेल फाइल उपलोड होकर पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट होना शुरू हो जायेगा। जैसे ही कन्वर्ट होगा आप उसे डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए Download File ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

excel-file-ko-pdf-kaise-banaye-convert-online

इस तरह हम बहुत आसानी से किसी भी excel file को pdf file में convert कर सकते है। कन्वर्ट करने का ये बहुत आसान तरीका है और कन्वर्ट होने के बाद फाइल की क्वालिटी भी बेहतर रहती है। चलिए अब दूसरे तरीके के बारे में जानते है। 

वायरल पोस्ट » किसी भी वीडियो पर अपना नाम लिखने वाला apps डाउनलोड करे

App से Excel को PDF में Convert कैसे करे ?

अगर आप एंड्राइड मोबाइल यूज़ करते है तो एक एप्प इनस्टॉल करके भी एक्सेल को पीडीऍफ़ बना सकते है। इस एप्प का नाम है – Excel to PDF Converter. तो चलिए सबसे पहले इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये –

Get It Now On Google Play

Excel to PDF Converter एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। ओपन होने के बाद Upload File Here के ऑप्शन को सेलेक्ट करके उस एक्सेल फाइल को अपलोड कर दीजिये। इसके बाद नीचे Convert to PDF ऑप्शन में जाइये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

excel-file-ko-pdf-kaise-banaye-convert-online

इसके बाद कन्वर्टिंग प्रोसेस शुरू हो जायेगा। excel file pdf में कन्वर्ट हो जाने के बाद स्क्रीन पर file converted successfully का मैसेज आ जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

excel-file-ko-pdf-kaise-banaye-convert-online

अब इस फाइल को ओपन करके देख सकते है। या फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है। इस तरह हम Excel to PDF Converter app के द्वारा भी किसी भी एक्सेल फाइल को पीडीऍफ़ में बना सकते है। 

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

» मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाये (इमेज को पीडीएफ )

» मोबाइल में पीडीऍफ़ (PDF) File कैसे खोले या Open करे

» फोटो से वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें

» गाने पर फोटो लगाने वाला बेस्ट APPS यहाँ मिलेगा 

निष्कर्ष (Conclusion)

ऑनलाइन और एप्प के माध्यम से Excel file को PDF कैसे बनाये इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। कन्वर्ट करने का कौन सा तरीका आपको आसान लगा ? क्या excel को pdf में convert करने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रहा है ? नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। 

Excel file को PDF में कैसे convert करे इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा हमने दे रखी है। अगर ये साइट आपको पसंद आये और आप दोबारा आना चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च कीजिये। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें