Facebook Par Friend Ko UnFriend Kaise Kare

Facebook par friend ko unfriend kaise kare ? फेसबुक से फ्रेंड कैसे डिलीट करे इस पोस्ट में इसी की पूरी जानकारी देंगे। जब हम फेसबुक पर new अकाउंट बनाते है, तब हमें ज्यादा जानकारी नहीं होता। इससे हम सभी friend request accept कर लेते है या जिसे चाहे friend request send कर देते है। लेकिन जब फेसबुक चलाते हुए कुछ दिन बीत जाता है, तब हमें मालूम पड़ता है कि हमने कई ऐसे friends बना लिए है, जिसे हम जानते ही नहीं। कुछ ऐसे friend होते है जिसके पोस्ट हमें पसंद नहीं आते। तब हम सोचते है कि ऐसे लोगों को अपने friend list से कैसे हटाए ?

चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि facebook se friend kaise hataye ? facebook से friend delete या remove करने की स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको बताएँगे। कुछ लोगों को फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट से किसी फ्रेंड को हटाने की जानकारी नहीं होता। इससे वो अपना फेसबुक अकाउंट ही डिलीट कर देता है। या उस अकाउंट को छोड़कर नया अकाउंट create कर लेता है। लेकिन इसकी कोई जरुरत नहीं।

फेसबुक पर जब friend add हो सकते है तो बहुत आसानी से remove भी हो सकता है। किसी एक person के कारण पूरा friend लिस्ट ही खोने की जरुरत नहीं। चलिए अब स्टेप by स्टेप बताते है कि facebook par friend ko unfriend kaise kare ?

फेसबुक से फ्रेंड कैसे डिलीट करे ?

फेसबुक से फ्रेंड कैसे डिलीट करे इसका पूरा तरीका स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। आप इस प्रोसेस को फॉलो करके किसी भी फ्रेंड को unfriend कर सकेंगे।

1. Friends ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

सबसे पहले अपने मोबाइल में facebook एप्प ओपन कीजिये। इसके बाद अपने प्रोफाइल में जाइये। प्रोफाइल ओपन होने के बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह FRIENDS ऑप्शन पर जाना है।

facebook-friend-unfriend

2. Friend का नाम चुनें।

इसके बाद फेसबुक पर आपकी पूरी फ्रेंड लिस्ट ओपन हो जायेगा। यहाँ उस friend को खोजिये जिसे आप unfriend या remove करना चाहते है। मिल जाने के बाद उसके प्रोफाइल को ओपन करना है। इसके लिए उसके नाम पर टैप करना है जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

facebook-friend-unfriend

3. Friends आइकॉन पर क्लिक करें।

प्रोफाइल ओपन हो जाने के बाद नीचे Friends का ऑप्शन मिलेगा। इसी आइकॉन पर टैप कीजिये। स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

facebook-friend-unfriend

4. Unfriend ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

जैसे ही Friends आइकॉन पर टैप करेंगे, नीचे स्क्रीनशॉट की तरह unfriend का ऑप्शन आएगा। फ्रेंड लिस्ट से हटाने के लिए simply unfriend पर टैप कर दें –

facebook-friend-unfriend

5. Confirm करें।

इसके बाद next आपको कन्फर्म करने के लिए बोला जायेगा कि क्या वाकई में आप व्यक्ति को अपने फ्रेंड लिस्ट से delete करना चाहते है। यहाँ CONFIRM कर दें। 

facebook-friend-unfriend

इस तरह वो person आपके facebook friend list से remove हो जायेगा। अब ना ही वो अपनी कोई पोस्ट आपको टैग कर सकता है और ना ही उसके कोई पोस्ट आपके फेसबुक वाल में दिखाई देंगे।

Unfriend Ko Friend Kaise Kare ?

फेसबुक friend को unfriend करने के बाद अगर आपको फिर से उसे अपना फ्रेंड बनाना हो या उसे अपने फ्रेंड लिस्ट में शामिल करना हो तब उसे फिर से फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करना पड़ेगा।

या जिस फ्रेंड को आपने unfriend किया है वो आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर दें। इस तरह आप फिर से उसे अपना दोस्त बना सकते है। उम्मीद है आप समझ गए होने कि Unfriend को Friend कैसे करें ?

So friends आप समझ गए होंगे कि facebook se friend kaise hataye ? इसी तरह आप जब चाहे किसी भी फ्रेंड को अपने फ्रेंड लिस्ट से हटा सकते है।

एक बात का ध्यान रखें कि जिस फेसबुक अकाउंट को आप use नहीं कर रहे है या use नहीं करना चाहते, उसे ऐसे ही ना छोड़ें। उस अकाउंट को डिलीट कर दें। facebook Id delete करने में हमारी ये पोस्ट आपकी मदद करेगा।

फेसबुक से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िये

  1. फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर कैसे हाईड (छुपाये) करे ?
  2. फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर डिलीट कैसे करे ?
  3. फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट हाईड (छुपाने) का आसान तरीका

सारांश : इस पोस्ट में फेसबुक से फ्रेंड कैसे डिलीट करे इसकी जानकारी दिया है। अगर इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

facebook se friend kaise delete kare इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। एंड्राइड मोबाइल से संबंधित उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल पर My Android City सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

9 thoughts on “Facebook Par Friend Ko UnFriend Kaise Kare”

  1. मेरे 4987 friend थे मुझे सब को delete करना है 2000 तो delete हो गए लेकिन अभी 2987 नहीं हो रहे इसके लिए क्या करें

    Reply
    • अमित, आप डेस्कटॉप का यूज़ कर रहे है या मोबाइल एप्प का ?

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें