56 thoughts on “Facebook id ब्लॉक कैसे करें ? अनब्लॉक भी करे 2 मिनट में”

  1. सर मेरा आई ब्लोक हो गया है सर उसे फिर से चालू केसे करें आप हमारी मदद करें सर मेरा आईडी मेरे लिए खास है आप उसे फिर से चालू करो जीशमे मेरे चार हजार मित्र हैं आप हमारी मदद करें सर हमें सजामील चुकी हैं चार दीनसे फेसबुक बंद है उसे फिर से चालू कर दो सर

    प्रतिक्रिया
  2. Please helf me..
    मैने fb पर गन्दी विडियो अपलोड कर दिया जिसके कारण fb company ने मुझे ब्लोक कर दिया है ।सारी कोशिसे कर चुका हूँ पर कोई फायदा नही हुआ।।
    कोई उपाय बताएं।। please bhai bahut dukhi hu..

    प्रतिक्रिया
  3. सर मैंने अपने एक दोस्त को मैसेज ब्लॉक किया था पहले उसके सारे मैसेज डिलीट किए फिर उसे मैसेज ब्लॉक किया एट लास्ट मैंने उसे इग्नोर लिस्ट में डाल दिया अब मुझे वह ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा उसकी आईडी मेरे सामने होती है पर मुझे से मैसेज नहीं कर पा रही हूं और कहीं भी उसके कोई मैसेज नहीं मिल पा रहे हैं कि मैं उसे अनब्लॉक करो क्योंकि मैसेज तो मैंने पहले ही डिलीट कर दिए थे उसके बाद ब्लॉक किया था कोई रास्ता बताएं कि मैं उसे फिर से बात कर सकूं

    प्रतिक्रिया
    • सर ऐसे कंडीशन के लिए अपने फेसबुक अकाउंट में पहले से ही सेटिंग करना पड़ता है। आप फेसबुक हेल्प सेण्टर में कांटेक्ट कीजिये। शायद वे लोग आपका अकाउंट रिकवर करने में मदद कर सकें।

      प्रतिक्रिया
  4. मैं फ़ेसबुक पर बहुत सारे अच्छे अच्छे पोस्ट डालता हुन पर चाहता हूं कि लोग मेरे follower बने न कि फ्रेंड क्यों कि जिन्हें मैं जानता नही उन्हें मैं फ्रेंड लिस्ट में नही रखना चाहता पर चाहता हूं वो जो मैं लिखता हूँ वो पढ़ सके। क्यों कि कुछ राजनीति व्यंग होते है या कुछ मनोरंजक।
    इसकी सेटिंग्स कैसे करे कि जो हमे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे वो follwer बन जाए।

    प्रतिक्रिया
    • सर, फ्रेंड और फॉलोवर दोनों अलग – अलग चीजें है। जो आपके फ्रेंड है ये जरुरी नहीं कि वो आपके फॉलोवर भी हो। ये उनके ऊपर depend करता है कि वो आपको फॉलो करे या नहीं। अगर आप अच्छी पोस्ट डालते है जो लोगो को पसंद आये तो फेसबुक पेज बनाकर भी एक कम्युनिटी create कर सकते है। इससे फ्रेंड request की प्रॉब्लम भी नहीं आएगा।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें