56 thoughts on “Facebook id ब्लॉक कैसे करें ? अनब्लॉक भी करे 2 मिनट में”

    • राम लखन जी आप फेसबुक सपोर्ट टीम को कांटेक्ट कीजिये। वैसे क्यों ब्लॉक हुआ है प्लीज ये बताएँगे ?

      Reply
  1. सर मेरा आई ब्लोक हो गया है सर उसे फिर से चालू केसे करें आप हमारी मदद करें सर मेरा आईडी मेरे लिए खास है आप उसे फिर से चालू करो जीशमे मेरे चार हजार मित्र हैं आप हमारी मदद करें सर हमें सजामील चुकी हैं चार दीनसे फेसबुक बंद है उसे फिर से चालू कर दो सर

    Reply
    • सर मेरा आई ब्लोक हो गया है सर उसे फिर से चालू केसे करें आप हमारी मदद करें सर मेरा आईडी मेरे लिए खास है आप उसे फिर से चालू करो जीशमे मेरे चार हजार मित्र हैं आप हमारी मदद करें सर हमें सजामील चुकी हैं चार दीनसे फेसबुक बंद है उसे फिर से चालू कर दो सर

      Reply
      • सर फेसबुक आपसे वेरिफिकेशन मांग रहा होगा। वेरीफाई कीजिये आपकी आई डी फिर से चालू हो जायेगा।

        Reply
        • कुलदीप, फेसबुक ने किस वजह से आपकी आई डी ब्लॉक किया है क्या आप ये बता सकते है ?

          Reply
    • सर, आप खुद से अनब्लॉक नहीं कर सकते। उन्हे रिक्वेस्ट कीजिये की अनब्लॉक कर दें।

      Reply
  2. Sir mera facebook account block ho gaya ho gaya hai jisase meri facebook id log in nahi ho rahi hai right password hote huve bhi worng password bata raha hai. Jab password bhul gaye in par click karate hai to new account khul jata hai vo mera pahala vala account nahi khul raha hai sir

    Reply
    • सर, अपने सभी फेसबुक अकाउंट से लॉगआउट हो जाइये। उसके पास पासवर्ड भूल गए ऑप्शन पर जाइये।

      Reply
    • सर, अनब्लॉक करने के लिए फेसबुक सपोर्ट टीम को रिक्वेस्ट सेंड कीजिये। सपोर्ट टीम ही आपकी आई डी चेक करके अनब्लॉक कर सकता है।

      Reply
  3. Please helf me..
    मैने fb पर गन्दी विडियो अपलोड कर दिया जिसके कारण fb company ने मुझे ब्लोक कर दिया है ।सारी कोशिसे कर चुका हूँ पर कोई फायदा नही हुआ।।
    कोई उपाय बताएं।। please bhai bahut dukhi hu..

    Reply
  4. सर मेरा account block हो गया है प्लीज हेल्प करिये सर ये मेरा परसनल I’d है सर

    Reply
  5. मेरा सत्यम बाजपेई नाम का अकॉउंट है मैने 2 या 3 सालो से एकाउंट ओपन नही किया अब हमको यूजर नेम पासवर्ड कुछ भी याद नही है क्या करे

    Reply
  6. Sir meri id pe kisi ne faltu me report kr di h or temporerily blocked bta raha h id se comment b ni ho rha or massage sand b ni ho re me wo report kese cencle kru

    Reply
    • सर, कोई आपको ब्लॉक करेगा तो उसके पोस्ट आपको show नहीं होंगे और आप उन्हें टैग नहीं कर पाएंगे। वैसे क्या ओपन नहीं हो रहा है सर ?

      Reply
  7. Fb id delete krne pr massage hmare pass sirf aayega na Jo friend add h unke pass massage to nhi n jayega or kissi ko unfollow krne pr bhi to us friend me massage to nhi n jayega use to PTA nhi n clega

    Reply
    • नहीं मेम, किसी को भी नोटिफिकेशन नहीं जायेगा। हाँ आपका पोस्ट उसके वाल पर अपडेट होना बंद हो जायेगा।

      Reply
  8. सर मैंने अपने एक दोस्त को मैसेज ब्लॉक किया था पहले उसके सारे मैसेज डिलीट किए फिर उसे मैसेज ब्लॉक किया एट लास्ट मैंने उसे इग्नोर लिस्ट में डाल दिया अब मुझे वह ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा उसकी आईडी मेरे सामने होती है पर मुझे से मैसेज नहीं कर पा रही हूं और कहीं भी उसके कोई मैसेज नहीं मिल पा रहे हैं कि मैं उसे अनब्लॉक करो क्योंकि मैसेज तो मैंने पहले ही डिलीट कर दिए थे उसके बाद ब्लॉक किया था कोई रास्ता बताएं कि मैं उसे फिर से बात कर सकूं

    Reply
    • मेम, अभी भी वो आपके id से ब्लॉक है। आप उन्हें अनब्लॉक कर दीजिये। इस पोस्ट में अनब्लॉक करने का तरीका बताया गया है।

      Reply
    • सर, आपको जो कुछ भी पूछना हो कमेंट करके पूछ सकते है। अगर यहाँ नहीं पूछना चाहते तो हमारे ऑफिसियल ईमेल आई पर सेंड कर दीजिये। हम सभी को रिप्लाई जरूर करते है।

      Reply
  9. सर मै ये जानना चाहता हू के मै अपनी सबसे पुरानी fb id का पासवर्ड और ईमेल अड्रेस भुल चुका हू उस id को सदा के लिए कैसे बंद करू

    Reply
    • सर, जो शेयर किया है उसे बोलिये कि तुरंत डिलीट करें नहीं तो पुलिस में कम्प्लेन कर रहा हूँ। आप उसकी आई डी रिपोर्ट फेसबुक को कर सकते हो।

      Reply
  10. Please help me…
    Mera fb me two step verification kiya hua tha or jis number pe code sent hota tha wo number expire ho gya hai…. Tb mai apna id reopen kaise kru….?

    Reply
    • सर ऐसे कंडीशन के लिए अपने फेसबुक अकाउंट में पहले से ही सेटिंग करना पड़ता है। आप फेसबुक हेल्प सेण्टर में कांटेक्ट कीजिये। शायद वे लोग आपका अकाउंट रिकवर करने में मदद कर सकें।

      Reply
  11. मैं फ़ेसबुक पर बहुत सारे अच्छे अच्छे पोस्ट डालता हुन पर चाहता हूं कि लोग मेरे follower बने न कि फ्रेंड क्यों कि जिन्हें मैं जानता नही उन्हें मैं फ्रेंड लिस्ट में नही रखना चाहता पर चाहता हूं वो जो मैं लिखता हूँ वो पढ़ सके। क्यों कि कुछ राजनीति व्यंग होते है या कुछ मनोरंजक।
    इसकी सेटिंग्स कैसे करे कि जो हमे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे वो follwer बन जाए।

    Reply
    • सर, फ्रेंड और फॉलोवर दोनों अलग – अलग चीजें है। जो आपके फ्रेंड है ये जरुरी नहीं कि वो आपके फॉलोवर भी हो। ये उनके ऊपर depend करता है कि वो आपको फॉलो करे या नहीं। अगर आप अच्छी पोस्ट डालते है जो लोगो को पसंद आये तो फेसबुक पेज बनाकर भी एक कम्युनिटी create कर सकते है। इससे फ्रेंड request की प्रॉब्लम भी नहीं आएगा।

      Reply
  12. क्या आप फेसबुक का प्रयोग किसी की शिकायत करने के लिए किया जा सकता है जानकारी दें

    Reply
    • रामचंद्र जी, आप किस प्रकार की शिकायत करना चाहते है ?? अगर फेसबुक से समबन्धित हो तो इसकी रिपोर्ट फेसबुक को कर सकते है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें