MyAndroidCity » फेसबुक » फेसबुक से नंबर कैसे निकाले बेस्ट तरीका

फेसबुक से नंबर कैसे निकाले बेस्ट तरीका

फेसबुक से नंबर कैसे निकाले : इस पोस्ट में हम फेसबुक से नंबर कैसे निकाला जाता है या facebook से लड़कियों के नंबर कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। फेसबुक सोशल मीडिया का उपयोग हम एक दूसरे से वर्चुअली कनेक्ट रहने के लिए करते है। लेकिन कई ऐसे फेसबुक यूजर होते है जो किसी की डिटेल निकालने में लगे रहते है। ख़ासकर facebook से लड़कियों के मोबाइल नंबर निकालने का तरीका खोजते रहते है।

अगर आप भी जानना चाहते है कि फेसबुक से नंबर कैसे निकाला जाता है, तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। इसमें हम स्टेप by स्टेप आपको बताएँगे कि facebook se number kaise nikale ?

ज़्यादातर फेसबुक आई डी में उनका मोबाइल नंबर लिंक रहता है। बहुत से लोग अपने FB ID से अपना मोबाइल नंबर hide रखते है। तो कुछ लोग हाईड नहीं करते। ख़ासकर हमारे इंडिया के फेसबुक यूजर। तो ऐसे फेसबुक आई डी से नंबर निकालने में आपको बस दो मिनट लगेगा। तो चलिए बिना देर किये जानते है कि फेसबुक से नंबर कैसे निकाले ?

फेसबुक से नंबर कैसे निकाले सरल तरीका

फेसबुक पर प्रोफाइल बनाने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी का उपयोग करते है। बहुत लोग अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर भी ऐड किये रहते है जिससे पासवर्ड भूल जाने पर फिर से OTP की मदद से उसे रिसेट कर सकें।

अगर कोई फेसबुक यूजर अपने प्रोफाइल में मोबाइल नंबर add किये है तो उसे निकालने का तरीका बहुत आसान है। इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया जा रहा है। तो चलिए शुरू करते है।

1. See More About ऑप्शन में जाइये।

जिसके भी फेसबुक आई डी से आपको नंबर निकालना है सबसे पहले उनका प्रोफाइल ओपन कीजिये। यहाँ आपको उस आई की डिटेल मिलेगा। नीचे एक और ऑप्शन मिलेगा – See More About ……. का,  इसे ही सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

facebook-id-se-number-kaise-nikale-asan-tarika

2. Contact Info से नंबर निकाले।

See More About ऑप्शन में जाने पर उस फेसबुक आई डी के बारे में सभी डिटेल आ जायेगा। जो उन्होंने अपने प्रोफाइल में दिया हो। अन्य दूसरे डिटेल के साथ Contact Info सेक्शन में उनका मोबाइल नंबर भी दिखाई देगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

facebook-id-se-number-kaise-nikale-asan-tarika

इस तरह आप किसी भी फेसबुक आई डी से नंबर निकाल सकते हो। ध्यान रहें – आप सिर्फ उन्ही फेसबुक आई डी से नंबर निकाल सकते है, जिन्होंने अपना फेसबुक नंबर हाईड नहीं किया हो। जिन्होंने हाईड कर रखा है उनके about सेक्शन में Contact detail missing रहेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

facebook-id-se-number-kaise-nikale-asan-tarika

अटेंशन प्लीज…..

अपने फेसबुक आई डी में अपना मोबाइल नंबर हाईड नहीं करने के फायदे भी है, तो नुकसान भी। नंबर विज़िबल रहने से कोई पुराने दोस्त हमें डायरेक्ट कॉल कर सकेगा, तो कोई हमें परेशान भी कर सकता है।

facebook से लड़कियों के नंबर कैसे निकाले ?

बहुत से लड़के फेसबुक में लड़कियों के नंबर खोजते रहते है। अगर आप उनका नंबर निकालना चाहते हो तो उनके प्रोफाइल में जाकर contact info चेक कीजिये। अगर वे हाईड नहीं किये रहे होंगे तो मोबाइल नंबर आपको मिल जायेगा।

Girls Users के लिए हम कहेंगे कि आप कभी भी अपना मोबाइल नंबर फेसबुक आई में विज़िबल ना रखें। इसे हमेशा हाईड रखें। हाईड करने की जानकारी के लिए इसे पढ़ें – फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर कैसे Hide करे

आप फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर कम्प्लीटली डिलीट भी कर सकते है। इसकी जानकारी भी हमने पहले पोस्ट में दिया है। इसे पढ़िए – फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर डिलीट कैसे करे

Facebook Se Hide Number Kaise Nikale ?

कुछ लोग ये जानना चाहते है कि fb se hide number kaise nikale ? अगर कोई अपने फेसबुक प्रोफाइल से अपना मोबाइल नंबर हाईड किये है तो उसे निकाला नहीं जा सकता। 

फेसबुक आई पर नंबर विजिबल रखने का ऑप्शन एक अच्छे उद्देश्य के लिए है। ये बात अलग है कि लोग आज इसका गलत इस्तेमाल करने लगे है। So फ्रेंड्स, फेसबुक से नंबर निकालने का तरीका आपको कैसा लगा ये नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

सारांश : फेसबुक से नंबर कैसे निकाला जाता है इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए निचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। इस साइट पर facebook & android से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

  1. फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट हाईड करने का आसान तरीका
  2. फेसबुक ID ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे 2 मिनट में
  3. फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट बंद / ऑफ कैसे करे [ सिक्योरिटी टिप्स ]
शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

4 thoughts on “फेसबुक से नंबर कैसे निकाले बेस्ट तरीका”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें