Facebook Par Apna Mobile Number Kaise Hide Kare

Facebook पर अपना नंबर कैसे छुपाए : इस पोस्ट में जानेंगे कि फेसबुक पर नंबर कैसे छुपाए। फेसबुक का इस्तेमाल आज हर कोई करता है। सुबह होते ही स्टेटस अपडेट करना और अपने पोस्ट पर like & comments चेक करना फ़ैशन सा हो चला है। facebook पर जो नए अकाउंट बनाते है वे लोग सबसे ज्यादा एक्टिव रहते है। क्योंकि ये उनको एक अलग ही दुनिया लगती है।

लेकिन जो नए फेसबुक यूजर है उन्हें सोशल मीडिया पर क्या सावधानी रखना है ये पता नहीं होता। सभी के फेसबुक profile पर पर्सनल इनफार्मेशन होती है, जिसका दुरूपयोग किया जा सकता है। जैसे – आपका मोबाइल नंबर।

फेसबुक में अपना नंबर क्यों छुपाए ?

ये आपके फेसबुक अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए होती है, लेकिन अगर इसे पब्लिक को दिखाया जाय तो ये आपकी सिक्योरिटी के लिए सही नहीं है। फेसबुक हमें ये सुविधा देता है कि ये हम पर निर्भर करता है कि हम फेसबुक पर अपना mobile number किसे दिखाए और किससे छुपाये।

ये सेटिंग बहुत से fb user को पता नहीं होता और जानकारी ना होने की वजह से अपनी प्राइवेसी को खतरे में डाल देते है। इस पोस्ट में facebook par apna mobile number kaise hide kare इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी दे रहे है। जिसके बाद आपका नंबर सिर्फ आप ही देख सकेंगे।

फेसबुक में अपना नंबर कैसे छुपाए ?

fb pr number hide kaise kare इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीका यहाँ बताया गया है। सभी स्टेप को फॉलो करके नंबर हाईड कर सकते है।

1. About ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

FB पर अपना mobile number hide करने  लिए अपने फ़ोन में facebook app open कीजिये। अपने प्रोफाइल में जाइये और नीचे स्क्रीनशॉट की तरह ABOUT विकल्प पर टैप कीजिये –

facebook-account-mobile-number-hide

2. Contact Info को सेलेक्ट करें।

अगले स्टेप में आपकी प्रोफाइल की सभी information show होगा। इसमें Contact Info पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

facebook-account-mobile-number-hide

3. Edit ऑप्शन को चुनें।

अब आपको अपना contct info एडिट करना होगा। इसके लिए CONTACT INFO के सामने Edit विकल्प पर टैप कीजिये –

facebook-account-mobile-number-hide

4. Only Me ऑप्शन को चुनें।

इसके बाद सबसे ऊपर MOBILE PHONES का विकल्प मिलेगा। आपके मोबाइल नंबर के सामने एक छोटा सा सेटिंग ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप कीजिये। इसके बाद Only me विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्कीनशॉट में जैसा बताया गया है –

facebook-account-mobile-number-hide

अब facebook पर आपका मोबाइल नंबर hide हो गया है। आपके प्रोफाइल में कोई दूसरा फेसबुक यूजर ये नंबर नहीं देख पायेगा। अगर आप अपने friends को अपना मोबाइल नंबर दिखाना चाहते है तो लास्ट स्टेप में Only me की जगह Friends सेलेक्ट कीजिये।

जियो फोन में फेसबुक नंबर कैसे छुपाए ?

अगर आप जिओ फ़ोन में फेसबुक यूज़ करते है तब इसमें मोबाइल नंबर हाईड करने के लिए भी same इसी प्रोसेस को फॉलो करना होगा। क्योंकि चाहे PC हो या मोबाइल एप्प या जिओ फ़ोन, सभी में सेटिंग एक जैसी होती है।

हाँ स्क्रीन के साथ ऑप्शन इधर उधर हो सकता है। लेकिन सभी स्टेप वैसे ही फॉलो करना है जैसे यहाँ बताया गया है। इस तरह आप बहुत आसानी से अपने जिओ फ़ोन में फेसबुक नंबर हाईड कर सकेंगे।

फ्रेंड्स, ये भी ध्यान रखें कि अगर आप friends सेलेक्ट करते है तो freind request एक्सेप्ट करने में बहुत ज्यादा सावधानी रखनी होगी। क्योंकि कोई fake प्रोफाइल आपकी प्राइवेसी से खिलवाड़ कर सकता है। वैसे भी आपके फ्रेंड्स के पास आपका नंबर तो होगा ही फिर इसे फेसबुक पर दिखाने की कोई जरुरत भी नहीं है।

फेसबुक से सम्बंधित ये पोस्ट भी पढ़िए –

  1. दूसरे की फेसबुक आई-डी ब्लॉक & अनब्लॉक करें 2 मिनट में
  2. फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट बंद कैसे करे ? पूरी जानकारी
  3. चुटकी में डिलीट करे अपना फेसबुक अकाउंट (परमानेंटली)

सारांश : इस पोस्ट में आपको बताया कि fb par apna mobile number kaise hide kare. अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में फेसबुक से related कोई question हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपको हम जल्द ही रिप्लाई करेंगे।

Facebook पर अपना मोबाइल नंबर कैसे hide करे यानि facebook में अपना नंबर कैसे छुपाए, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You ! Keep Visiting on My Android City.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

9 thoughts on “Facebook Par Apna Mobile Number Kaise Hide Kare”

    • अगर आप मोबाइल नंबर से ही अपना फेसबुक अकाउंट बनाया है तब वो रिमूव नहीं होगा। आप उसे हाईड कर दीजिये। कोई परेशानी नहीं होगी।

      Reply
  1. Sir, jese kisi k pas hmara no. ho or use pta chal jata he ki hm bhi fb pr he kyuki uske fb contact me show ho jata he to isse kese bacha jay ki hm fb id bhi chalaye or use pta bhi nhi chale???
    Pls sir reply jarur dena. Plss

    Reply
    • pooja आप ईमेल आई डी से फेसबुक अकाउंट बनाइये। फेसबुक आई डी के लिए मोबाइल नंबर यूज़ मत कीजिये। किसी को पता नहीं लगेगा।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें