फेसबुक पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट करे चुटकी में

क्या आपने फेसबुक पर किसी को गलती से मैसेज, फोटो या वीडियो सेंड कर दिया है ? और अब उस भेजे हुए मैसेज को डिलीट करना चाहते है ? लेकिन आपको नहीं पता कि facebook पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट कैसे करे ? तो इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी दिया गया है।

अगर आप facebook यूजर है तो कभी न कभी गलती से किसी और को मैसेज सेंड हो गया होगा। ऐसे में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था। क्योंकि पहले ऐसा फीचर नहीं था, जिससे send message को unsend किया जा सके।

लेकिन अब ऐसी सुविधा आ चुका है जिससे फेसबुक पर भेजे हुए मैसेज, फोटो या वीडियो को डिलीट किया जा सकता है। Facebook की इस फीचर का नाम है – Remove for everyone. तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताते है।

facebook-par-bheje-hue-message-ko-delete-kare

फेसबुक मैसेंजर पर भेजे हुए मैसेज, फोटो या वीडियो को डिलीट करने का तरीका

स्टेप-1 फेसबुक पर send message को unsend करने के लिए सबसे पहले messenger app ओपन कीजिये। इसके बाद उस chat को ओपन करें जिसे आप डिलीट करना चाहते है। फिर जिस मैसेज, फोटो या वीडियो को डिलीट करना चाहते है, उस पर लॉन्ग प्रेस (कुछ देर दबाकर रखना ) कीजिये –

facebook-par-bheje-hue-message-ko-delete-kare

स्टेप-2 इसके बाद Copy, Forward और Remove का ऑप्शन मिलेगा। मैसेज डिलीट करने के लिए Remove को सेलेक्ट कीजिये –

facebook-par-bheje-hue-message-ko-delete-kare

स्टेप-3 फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा। Remove for everyone और Remove for you का। यहाँ जिसे मैसेज सेंड किये है उसके chat box से भी मैसेज delete करने के लिए Remove for everyone का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये –

facebook-par-bheje-hue-message-ko-delete-kare

स्टेप-4 अगले स्टेप में एक पॉपअप नोटिफिकेशन आएगा। यहाँ आपको Remove ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

facebook-par-bheje-hue-message-ko-delete-kare

स्टेप-5 जैसे ही मैसेज रिमूव करेंगे, मैसेंजर पर you removed message लिखा हुआ दिखाई देगा। इसका मतलब आपने सफलतापूर्वक भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर दिया है।

facebook-par-bheje-hue-message-ko-delete-kare

इस तरह facebook पर send हुए message को unsend कर सकते है। चैट बॉक्स में you removed a message का नोटिफिकेशन भी शो करेगा –

ध्यान दें – फेसबुक पर भेजे हुए मैसेज, फोटो या वीडियो को डिलीट आप सेंड होने के 10 मिनट के अंदर ही कर सकते हो। यानि मैसेज send होने के 10 मिनट तक ही उस मैसेज को डिलीट किया जा सकता है। 10 मिनट के बाद मैसेज डिलीट करने की कोशिश करेंगे तो सिर्फ Remove for you का ऑप्शन आएगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

facebook-par-bheje-hue-message-ko-delete-kare

यानि अगर आप Remove for you ऑप्शन से फेसबुक मैसेज डिलीट करते है तब केवल आपके फ़ोन से ही मैसेज डिलीट होगा। जिसे सेंड हुआ है उसके chat बॉक्स से नहीं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Frequently Asked Questions (FAQ)

Q. Messenger से Message कैसे Delete करे ?

A. फेसबुक की Remove for everyone फीचर के द्वारा, इसकी जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है।

Q. Facebook Message Delete कैसे करे ?

A. इसके लिए दो ऑप्शन है – 1. Remove for everyone और 2. Remove for you.  Remove for everyone फीचर का उपयोग मैसेज सेंड होने के 10 मिनट तक ही किया जा सकता है।

Q. फेसबुक पर गलती से भेजा मैसेज डिलीट कैसे करे ?

A. Remove for everyone सुविधा के द्वारा। इस पोस्ट में पूरी जानकारी बताया गया है।

Q. FB पर Send message Unsend कैसे करे ?

A. इसके लिए भी Remove for everyone फीचर उपलब्ध है। जिसका उपयोग आप मैसेज सेंड होने के 10 मिनट के अंदर कर सकते हो।

Q. फेसबुक पर गलती से मैंने किसी को फोटो भेज दिया है क्या वो वापस आ सकता है ?

A. हाँ, लेकिन फोटो सेंड होने के 10 मिनट के अंदर।

ये था कुछ FAQ जो अक्सर पूछे जाते है। अगर इसके अलावा आपके मन में कुछ और सवाल होंगे तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है। आपको फ़ास्ट रिप्लाई मिलेगा।

फेसबुक से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िये –

Conclusion -:

So फ्रेंड्स, facebook पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट कैसे करे इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। I Hope ये जानकारी आपको पसंद आया होगा।

फेसबुक पर भेजे हुए मैसेज, फोटो या वीडियो को डिलीट करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर facebook से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें