MyAndroidCity » फेसबुक » Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Delete Kare

Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Delete Kare

फेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे हटाये ? इस पोस्ट में जानेंगे कि facebook se number kaise hataye ? फेसबुक पर हम सभी अपना mobile number add किये रहते है। ये हमारे fb account की security के लिए होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर अपना पर्सनल जानकारी देना आपकी प्राइवेसी के लिए सही नहीं है।

अगर आपके फेसबुक खाते में भी मोबाइल नंबर add है और जानना चाहते है कि facebook se apna mobile number kaise delete kare, तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी आसान तरीके से बताया जा रहा है।

फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर डिलीट क्यों करें ?

फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल डिटेल देना किसी भी तरह से सही नहीं है। बुरे लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते है और कर भी रहे है। अपनी खुद की प्राइवेसी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक से अपना नंबर डिलीट करना ही सही रहेगा। या आप इसे हाईड भी कर सकते है। 

फेसबुक हमें ऐसी सुविधा देता है, जिससे हम अपने अकाउंट से जुड़े mobile नंबर को hide (छुपा) कर सकते है। अगर आप mobile number delete करने के बजाय hide करना चाहते है, तो इसे पढ़िए – Facebook पर अपना मोबाइल नंबर कैसे Hide करे

अगर आप अपने facebook account से mobile number remove ही करना चाहते है, तो अपना थोड़ा सा समय देकर इस पोस्ट को आगे पढ़िये। आपको स्टेप by स्टेप बताएँगे कि फेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे हटाये ? तो चलिए शुरू करते है।

Facebook Se Number Kaise Hataye ?

फेसबुक से नंबर कैसे हटाये इसकी पूरी जानकारी आसान तरीके से और स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। आप सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करके मोबाइल नंबर डिलीट कर सकेंगे।

1. Account Settings Open करें।

सबसे पहले अपने Mobile में facebook android app को ओपन कीजिये। (आप कंप्यूटर पर भी इसी स्टेप को फॉलो कर सकते है) अब राइट साइड में मेनू (तीन लाइन) पर टैप कीजिये। इसके बाद नीचे Account Settings के विकल्प पर जाना है।

acebook-account-mobile-number-remove

2. General ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब सबसे ऊपर General का ऑप्शन मिलेगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है। इस पर टैप कीजिये –

acebook-account-mobile-number-remove

3. Phone Number ऑप्शन को चुनें।

अगले स्टेप में आपका नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर show होगा। आपको Phone ऑप्शन पर जाना है –

acebook-account-mobile-number-remove

4. Remove From Your Account विकल्प को चुनें।

अब आपका Currant Phone number दिखाई देगा। उसके नीचे Remove from your account का विकल्प दिया गया होगा। इस पर टैप कीजिये –

facebook-account-mobile-number-remove-kare

5. Remove Phone विकल्प को सेलेक्ट करें।

अगले स्टेप में आपसे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड माँगा जायेगा। निर्धारित बॉक्स में पासवर्ड भरें फिर Remove Phone विकल्प पर टैप कीजिये –

acebook-account-mobile-number-remove

पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद mobile number आपके fb account से delete हो जायेगा। चेक करने के लिए ऊपर बताये गए स्टेप को फिर से फॉलो करें। इस बार आपको phone नंबर दिखाई नहीं देगा।

जियो फोन में फेसबुक से अपना नंबर कैसे हटाए ?

अगर आप फेसबुक को अपने जिओ फ़ोन में चलाते है तो भी बहुत आसानी से अपना मोबाइल नंबर डिलीट कर सकते है। इसके लिए भी वही प्रोसेस है जैसे ऊपर आपको बताया गया है। 

आप अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र में facebook.com ओपन कीजिये और अपने अकाउंट में लॉगिन करें। इसके बाद ऊपर बताये गए तरीके से फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर डिलीट कर दीजिये।

पासवर्ड याद नहीं होने पर facebook se number kaise delete kare

फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर डिलीट करने के लिए आपके पास पासवर्ड होना जरूरी है। इसके बिना आप अपना नंबर हटा नहीं पाएंगे। अगर पासवर्ड याद नहीं है तो सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर लीजिये। इसके लिए आपके fb ID से मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी लिंक होना जरुरी है। 

तो इस तरह हम अपने एंड्राइड मोबाइल पर फेसबुक एप्प के द्वारा अपने facebook account से mobile number remove कर सकते है।

फेसबुक की ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

  1. फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट बंद कैसे करे ? पूरी जानकारी
  2. दूसरे की फेसबुक आई-डी ब्लॉक & अनब्लॉक करें 2 मिनट में
  3. चुटकी में डिलीट करे अपना फेसबुक अकाउंट (परमानेंटली)

सारांश : इस पोस्ट में हमने स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है कि facebook se apna mobile number kaise delete kare. फिर भी इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।

facebook se number kaise hataye इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो तो, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको अच्छा लगा हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

30 thoughts on “Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Delete Kare”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें