Car Bike पालिसी नंबर चेक करना है कैसे करें ऑनलाइन

इस आर्टिकल में जानेंगे कि ऑनलाइन Car Bike पालिसी नंबर चेक करना है कैसे करें ? आपके पास बाइक, कार या अन्य व्हीकल है तो उसका बीमा जरूर कराया होगा। कभी ऐसा हो सकता है कि हमारे गाड़ी का बीमा पालिसी कॉपी कही गुम जाये या खराब हो जाये तो उस insurance policy की duplicate प्रति की जरुरत पड़ती है। इसे ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए insurance policy number आपके पास होना अनिवार्य है। अगर नहीं है तो ऑनलाइन डाउनलोड नहीं किया जा सकता। अगर ऐसे स्थिति आपके साथ कभी हो तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि व्हीकल नंबर से इन्शुरन्स पालिसी नंबर पता कैसे करते है ? तो चलिए स्टेप by स्टेप जानते है how to find insurance policy number by vehicle number in hindi ?

गाड़ी नंबर से गाड़ी की बीमा पालिसी नंबर पता करने के लिए ऑनलाइन और एप्प दोनों माध्यम उपलब्ध है। इस पोस्ट में अपने मोबाइल से पालिसी नंबर पता करने का तरीका बताया जा रहा है। अगर आप अपने गाड़ी का इन्शुरन्स वैलिडिटी चेक करना चाहते है तो इसे पढ़ें » Vehicle / Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare Online.

ऑनलाइन Vehicle (Car Bike) पालिसी नंबर चेक करना है कैसे करें

स्टेप-1 डिजिलॉकर आई डी बनाये।

वाहन नंबर से वाहन की पालिसी नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको डिजिलॉकर अकाउंट बनाना पड़ेगा। तो चलिए सबसे पहले डिजिटल लाकर में अपना अकाउंट बना लीजिये। इस पोस्ट में अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी दिया गया है –

इसे पढ़ें » डिजिलॉकर अकाउंट (ID) कैसे बनाये सिंपल तरीका

स्टेप-2 डिजिलॉकर में लॉगिन करें।

डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के बाद आप अगले स्टेप के लिए तैयार है। तो चलिए सबसे पहले अपने मोबाइल में डिजिलॉकर एप्प को ओपन कीजिये और यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

how to find insurance policy number by vehicle number

स्टेप-3 डॉक्यूमेंट सर्च करें।

लॉगिन हो जाने पर डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहाँ सबसे पहले Issued सेक्शन में जाइये। इसके बाद नीचे Search Your Issued Documents ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

how to find insurance policy number by vehicle number

स्टेप-4 Vehicle Insurance Certificate विकल्प को सेलेक्ट करें।

इसके बाद बहुत से विभागों की लिस्ट आएगा। यहाँ Ministry Of Road Transport And Highways, All States के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर नीचे Vehicle Insurance Certificate ऑप्शन में जाना है –

how to find insurance policy number by vehicle number

स्टेप-5 डिटेल एंटर करें।

अब आपके आधार कार्ड के अनुसार नाम पहले ही लिखा आ जायेगा। आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता/पति का नाम और चेसिस नंबर भरना है। इसके बाद सहमति हेतु बॉक्स में चेक मार्क लगा दें। फिर नीचे Get Document ऑप्शन को सेलेक्ट करें –

how to find insurance policy number by vehicle number

फिर आपके द्वारा दिए गए डिटेल वेरीफाई होने के बाद Vehicle Insurance Certificate आपके डिजिटल लाकर अकाउंट के Issued सेक्शन में आ जायेगा। 

स्टेप-6 Insurance Certificate ओपन करें।

अब फिर से अपने डिजिलॉकर अकाउंट के डैशबोर्ड के Issued सेक्शन में जाइये और Vehicle Insurance Certificate ऑप्शन के सामने तीन लाइन पर टैप करें। इसके बाद View ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

how to find insurance policy number by vehicle number

स्टेप-7 Insurance Policy Number देखें।

जैसे ही View ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, vehicle insurance certificate ओपन हो जायेगा। इसमें  आपको आपके वाहन का insurance policy number मिल जायेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

how to find insurance policy number by vehicle number

इस तरह हम vehicle number से insurance policy number पता कर सकते है। डिजिलॉकर एप्प के अलावा आप ऑनलाइन डिजिटल लाकर की ऑफिसियल वेबसाइट से भी पालिसी नंबर निकाल सकते है। इसके लिए भी same यही प्रोसेस फॉलो करना है। डिजिलॉकर की वेबसाइट है » digilocker.gov.in

सारांश – Car Bike पालिसी नंबर चेक करना है कैसे करें ऑनलाइन, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताया गया है। क्या आप अपने गाड़ी का बीमा पालिसी नंबर पता कर पाए ? क्या इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है ? नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे। 

How to find insurance policy number by vehicle number in hindi की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रतिदिन शेयर किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “Car Bike पालिसी नंबर चेक करना है कैसे करें ऑनलाइन”

  1. आर्टिकल काफी अच्छा है पड़ने के बाद मजा आ गया मैं हर रोज़ आपकी साइट पे विजिट करता हु और आपके आर्टिकल को पड़ता हूं और मुझे बहुत अच्छा लगता है आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल

    Reply
  2. वाहन नम्बर से बीमा पॉलिसी पता करना इतना आसान होगा ये सोचा भी नही था। मैं इसे चेक करके जरूर देखूंगा। क्या पता new traffic rules आने के बाद ऐसा करना पड़ जाए।

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें