MyAndroidCity » ऐप्स » मोबाइल में लॉक लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (बेस्ट एप्प लॉक)

मोबाइल में लॉक लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (बेस्ट एप्प लॉक)

मोबाइल में लॉक लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (बेस्ट एप्प लॉक) : आज आपके एंड्राइड फ़ोन के लिए एप्प लॉक डाउनलोड करने की जानकारी लेकर आये है। जिसके through आप phone की privacy लगभग पूरी तरह secure कर पाएंगे। इससे आप एप्प हाईड भी कर सकते है।

बहुत लोगों को हमेशा ये डर लगा रहता है कि उनके Absence में कोई फ़ोन को open ना कर लें। इसके अलावा कई ऐसे भी लोग होते है, जो दूसरे के mobile phone में ताक-झांक करते है। ऐसे conditions में हम लॉक लगाने वाला ऐप्स के द्वारा अपने फ़ोन को सुरक्षित कर सकते है। बेस्ट एप लॉक जानने के लिए पोस्ट को आगे जरूर पढ़ें। 

एप्प लॉक क्यों करे ?

अगर आप phone में अपनी निजी जानकारी जैसे – फोटो, बैंक detail, whatsapp chat को safe रखना चाहते है, तो अपने phone में एप लॉकर डाउनलोड करें। आपके phone को आपके आलावा कोई और touch तक नहीं करता तो भी आपको एप्प लाकर यूज़ करना ही चाहिए।

मान लीजिये आपका phone ग़ुम गया या चोरी हो गया, तो ऐसे वक्त में ये आपके सभी private चीजों को safe रखेगा। इसके अलावा phone को बच्चों से भी safe रखेगा। क्योंकि game play करते समय बच्चे अकसर phone की settings को इधर-उधर कर देते है। फ़ोन से important file को भी delete कर सकते है।

ऐप लॉक कैसे करें – बहुत से फ़ोन में डिफ़ॉल्ट एप्प लॉक करने की सुविधा होती है। लेकिन एडवांस एप्प लॉक करने के लिए बेस्ट फ्री एप्प लाकर उपलब्ध है। 

आपको बस अपने फ़ोन में कोई भी एप्प लॉक करने वाला एप्प डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप अपने सभी प्राइवेट एप्स को लॉक कर सकते है। तो चलिए जानते है बेस्ट लॉक वाला एप्स के बारे में। 

लॉक लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे ?

अपने phone में apps जैसे-whatsapp, facebook, Gallery, setting एवं दूसरे private apps को lock करने के लिए आपको एप्प लॉक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करना होगा। ये play store पर बिलकुल free है, जिसकी लिस्ट आपको नीचे दे रहा हूँ।

1. MAX AppLock

hexlock-app-lock

ये एप्प लाकर आपके phone को बेतरीन security provide करता है। इसके through अपने social app, gallery and other private app को lock कर सकते है।

इसका बेहतरीन features parental controls है। जिसके through अपने phone की settings को children से safe रख सकते है। आपके phone data या files को आपके permission के बगैर कोई delete नहीं कर सकता। 4.3 Rating के साथ ये app locker free में available है। 

Media Vault feature के through अपने photos, videos, files को hide कर सकते है। बिना आपके permission के इस app को कोई uninstall नहीं कर सकता क्योंकि ये password protected होता है – Get It Now On Google Play

2. AppLock

app-lock

ये भी बेहतरीन app locker है। आपके सभी private apps, files, images, videos को सुरक्षित रखता है। ये password, PIN, fingerprint lock के साथ आता है। जिसमे आप कोई भी lock option choose कर सकते है। इसके advance setting से इसे भी uninstall protected बनाया जा सकता है। 

इसका बेहतरीन feature attracting lock theme है। जो आपके lock screen को बहुत ही आकर्षक बनाता है। Media vault जैसे feature के साथ यह popular app locker google play store पर 4.3 Rating के साथ free में available है – Get It Now On Google Play

3. Smart Lock

smart-lock-free

आपके privacy को secure करने के लिए ये भी बेहतरीन option है। smart lock फोन को smartly secure रखता है। ये apps के साथ-साथ auto rotate screen को भी lock कर सकता है। इसके through lock किये गए apps, files, इमेज, videos को कोई नहीं देख पायेगा। यानि इससे app hide कर सकते हो।

इसमें PIN, password Or Pattern सेट किया जा सकता है। Reward ads palying के through इसमें ads को आप remove कर सकते है। इसे 4.2 Rating मिला हुआ है – Get It Now On Google Play

4. AppLock Plus

visidon-applock-plus

ये दुसरे app locker से अलग feature provide करता है। इसमें app unlock करने के लिए अपने face को password के रूप में use कर सकते हो। यानि app unlock करने के लिए आपका face recognition जरुरी है।

यही feature दूसरों से इसे अलग बनाता है। इसमें आपको password भी provide करना होगा। जिससे अगर face recognition work ना करे, तो password के through unlock कर सकें – Get It Now On Google Play

5. CM Locker

cm-locker

Features में ये भी किसी से कम नहीं। app lock system के साथ आकर्षक theme इसको बेहतरीन बनाता है। Intruder Selfie, Anti-Theft Protection जैसे powerful feature दिया गया है।

इसमें app lock के साथ-साथ phone booster & Battery Saver जैसे feature भी है। App & screen lock जैसे powerful के कारण इसे 4.6 Rating मिला हुआ है। 

इसके feature की complete जानकारी के लिए पिछले पोस्ट Best Free Phone Locker App Se Kare Smart Security को पढ़ सकते है – Get It Now On Google Play

इसमें दिए गए सभी app locker बेहतरीन features के साथ आता है। अपनी privacy secure करने के लिए इसमें से किसी भी apps को हम hide/lock कर सकते है। 

ये उपयोगी ऐप्स के बारे में भी पढ़िये –

मुझे उम्मीद है आपको मोबाइल में लॉक लगाने वाला ऐप्स पसंद आया होगा। इन एप्प लाकर से हम अपने android phone काफी सुरक्षित रख सकते है। इस पोस्ट से related कोई Question Or Confusion हो तो नीचे comment box में लिखें। आपको fast reply देने की कोशिश करूँगा।

ऐप लॉक करने वाला ऐप्स की जानकारी आपको पसंद आये तो social media पर अपने friends के साथ share जरुर करें। इस साईट पर आने के लिए गूगल पर सर्च कीजिये → myandroidcity. Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

22 thoughts on “मोबाइल में लॉक लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (बेस्ट एप्प लॉक)”

  1. जी मैंने एक एप्प को हाईड जार दिया..क्र अब उसे कैसे वापिस लाउ.. कही नही दिखता… प्ले स्टोर पर गया तो उसमें uninstall बता रहा हैं..बताओ की कैसे क्या करूँ.. गायब हो गया एप लोक

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें