इस आर्टिकल में जानेंगे कि कार बाइक या किसी भी गाड़ी का इन्शुरन्स कैसे चेक करे ? परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर vehicle insurance check करने की सुविधा है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस सुविधा के बारे में नहीं मालूम। इससे अगर कही उनका इन्शुरन्स कॉपी खो जाए तब इस बात से परेशान होते रहते है कि गाड़ी की इन्शुरन्स वैलिडिटी कब तक है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब आप बस मिनट में इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। तो चलिए जानते है कि ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें ?
नए नियम में ट्रैफिक नियमों के पालन के साथ-साथ गाड़ी के कागजात सम्बंधित नियम भी कड़े कर दिए गए है। ऐसे में गाड़ी का बिमा होना बहुत जरुरी है। जिससे आप भारी चालान से बच सकें। लेकिन बहुत लोगो को ये नहीं पता कि उनके गाड़ी का बिमा कब तक हुआ है ? अगर आप भी sure नहीं कि आपके कार, बाइक या अन्य व्हीकल का इन्शुरन्स पालिसी वैलिडिटी कब तक है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। इसमें आपको स्टेप by स्टेप बताएँगे कि किसी भी गाड़ी का इन्शुरन्स कैसे पता करे ? तो चलिए शुरू करते है।
अपने मोबाइल या कंप्यूटर से गाड़ी का इन्शुरन्स वैलिडिटी चेक करने करने के लिए दो तरीके है –
- ऑनलाइन गाड़ी का इन्शुरन्स चेक।
- इन्शुरन्स चेक करने का ऐप्स।
चलिए जानते है कि इन दोनों तरीकों से किसी भी गाड़ी का बिमा कब तक है ये चेक कैसे करते है।
ऑनलाइन कार बाइक या किसी भी गाड़ी का इन्शुरन्स कैसे चेक करे ?
- स्टेप-1 परिवहन की वेबसाइट में जाइये – अपने बाइक, कार, ट्रक या किसी भी दोपहिया या चारपहिया वाहन की बीमा वैधता चेक करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर सबसे पहले परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है – parivahan.gov.in/rcdlstatus
- स्टेप-2 वाहन डिटेल एंटर करें – परिवहन की वेबसाइट ओपन होने के बाद आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर माँगा जायेगा। यहाँ निर्धारित बॉक्स में अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भरें। फिर वेरिफिकेशन कोड को भी निर्धारित बॉक्स में भर दें। दोनों डिटेल भरने के बाद Check Status ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
- स्टेप-3 Insurance Check करें – इसके बाद उस रजिस्ट्रेशन नंबर की डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ ओनर का नाम दिखाई देगा। नीचे Insurance Upto का ऑप्शन में इन्शुरन्स की वैलिडिटी लिखा मिलेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –
ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है कि इन्शुरन्स 01 अगस्त 2020 तक वैलिड है। इस तरह आप किसी भी गाड़ी का इन्शुरन्स चेक कर सकते हो। चलिए अब दूसरे तरीके के बारे में आपको बताते है।
इसे पढ़ें – RC Status Check करे Online अपने मोबाइल से
mParivahan एप्प से किसी भी गाड़ी का बीमा कैसे चेक करे ?
- स्टेप-1 mParivahan App Download करें – हम ऑनलाइन अपने गाड़ी का बिमा चेक कर ही सकते है। इसके अलावा vehicle insurance check app भी उपलब्ध है। एप्प से गाड़ी का insurance पता करने के लिए सबसे पहले mParivahan नाम का एप डाउनलोड करना होगा। तो चलिए सबसे पहले इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now On Google Play
- स्टेप-2 गाड़ी नंबर सर्च करें – mParivahan app डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। ओपन होने के बाद RC ऑप्शन में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर कीजिये। फिर सर्च आइकॉन पर टैप करके सर्च करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
- स्टेप-3 इन्शुरन्स वैलिडिटी चेक करें – जैसे ही रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करेंगे, RC डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ भी ओनर का नाम दिखाई देगा। नीचे Insurance Valid Upto का ऑप्शन में बिमा की वैलिडिटी लिखा मिलेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –
ऊपर स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है कि इन्शुरन्स वैलिडिटी 01 अगस्त 2020 तक लिखा है। इस तरह हम ऑनलाइन और एप्प के माध्यम से पता कर सकते है कि किसी भी गाड़ी का बिमा कब तक हुआ है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
आपके पास अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए। उसके बाद ऑनलाइन या एप्प के माध्यम से पालिसी की वैधता पता कर सकते हो।
इसके लिए कोई चार्ज नहीं होता। परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ये सुविधा बिलकुल फ्री में उपलब्ध है।
आप फिर से अपने जरुरत के अनुसार गाड़ी का इन्शुरन्स कराइये। इसके लिए आप किसी एजेंट से मिल सकते हो। या आप ऑनलाइन policybazaar.com से अपने गाड़ी का बीमा कर सकते हो।
सारांश – कार बाइक या किसी भी गाड़ी का इन्शुरन्स कैसे चेक करे इसकी स्टेप by स्टेप आसान तरीका इस पोस्ट में बताया गया है। क्या आप चेक कर पाए कि आपकी car, bike का बिमा कब तक है ? क्या इन्शुरन्स वैलिडिटी चेक करने में आपको कोई परेशानी आ रहा है ? नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।
Two व्हीलर या four व्हीलर गाड़ी का बिमा कब तक है इसकी वैलिडिटी पता करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। इस साइट पर दोबारा आने के लिए गूगल पर सर्च कीजिये myandroidcity . Thank You !
इंश्योरेंस कम्पनी का नाम कैसे जाने गाडी नम्बर से
सर गाडी नंबर से इंश्योरेंस कम्पनी का नाम नहीं निकाल सकते। हाँ आप पालिसी नंबर से जान सकते है।