गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे | गाड़ी नंबर सर्च ऑनलाइन

यहाँ हम जानेंगे कि गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे ? परिवहन विभाग ने ऑनलाइन गाड़ी नंबर सर्च करने की सुविधा उपलब्ध कराया है। अब कोई भी बस 2 मिनट में गाड़ी के नंबर से पता लगा सकेगा कि उसका मालिक कौन है और उसका नाम क्या है। Gadi number se malik ka naam pata kaise kare ये सवाल हमारे एक visitor ने पूछा था। वो जानना चाहते थे कि number plate यानि vehicle number क्या हम ये जान सकते है कि गाड़ी किसके नाम पर है ? तो दोस्तों, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से गाड़ी नम्बर सर्च करके मालिक का नाम पता कर सकेंगे। इसमें आपको सिर्फ 2 मिनट का समय लगेगा।

आप ये सोच रहे होंगे कि ये जानकारी हमारी किस तरह से काम आ सकता है। मानलो कोई car या bike या others vehicle road में किसी को (भगवान ना करें, इसमें आप या आपके कोई रिश्तेदार भी हो सकता है) नुक़सान पहुँचा के भाग रहा हो, तो ऐसे में आप उसके number प्लेट से तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके अलावा आप कोई secound-hand two या four wheeler खरीद रहें हो, तो ऐसे में आप ख़रीदने से पहले गाड़ी नंबर सर्च करके तुरंत ये पता कर सकते है, कि आपको गाड़ी बेच रहा व्यक्ति उस गाड़ी का मालिक है या नहीं। इस तरह आप किसी बड़े froude से भी बच सकते हो।

मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने की जानकारी हम सबके लिए कितना महत्वपूर्ण है। तो चलिये आपको बताते है कि onlinne किसी भी गाड़ी नंबर का डिटेल्स कैसे निकाले ? गाड़ी no से ओनर नाम पता करने के लिए ये 3 तरीका उपलब्ध है –

  1. mParivahan App
  2. ऑनलाइन
  3. SMS

चलिए हम इन सभी तरीकों के बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी आपको देते है।

mParivahan एप्प से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे ?

व्हीकल डिटेल ऑनलाइन पता करने के लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन सुविधा प्रारम्भ किया है। इसके साथ ही अपना आधिकारिक एंड्राइड एप्प भी प्ले स्टोर में उपलब्ध कराया है। इनके द्वारा आप बहुत आसानी से किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल निकाल सकते हो। इसके लिए नीचे बताये गए सभी स्टेप को ध्यान दे पढ़ें।

स्टेप-1 mParivahan App Download करें

अगर आपके पास Smartphone है तो ये सबसे easy और fast तरीका है। गाड़ी नंबर सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको mParivahan एप्प करना होगा। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इस app को download कर लीजिये।

स्टेप-2 RC विकल्प सेलेक्ट करें

mParivahan app आपके phone में install होने के बाद इसे open कीजिये। होमपेज पर पहले RC ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। फिर enter vehicle number to get detail वाले बॉक्स पर टैप करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

gadi-number-se-gadi-malik-ka-naam

स्टेप-3 गाड़ी नंबर सर्च करें

अब निर्धारित बॉक्स में उस गाड़ी का नंबर लिखें जिस gadi malik ka naam आपको पता करना है। नंबर टाइप करने के बाद सर्च आइकॉन पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –

gadi-number-se-gadi-malik-ka-naam

स्टेप-4 गाड़ी मालिक का नाम देखें

जैसे ही गाड़ी नंबर एंटर करके सर्च करेंगे, कुछ देर बाद उसके गाड़ी मालिक का नाम स्क्रीन पर आ जायेगा। यानि जिसके नाम से vehicle registered है उसका नाम, RTO डिटेल के साथ देख सकते है।

gadi-number-se-gadi-malik-ka-naam

इस तरह हम बहुत कम समय में गाड़ी नंबर से Car/bike या किसी भी अन्य गाड़ी के मालिक का नाम और दूसरे details पता कर सकते है। आप इसका test लेना चाहते है, तो अपने bike/Car के नंबर को सर्च करके check कर सकते है। ध्यान दें कि app install के लिए आपके पास Smartphone & detail पता करने के लिए Internet data होना चाहिए।

इसे पढ़ें – Vehicle RC Book ऑनलाइन डाउनलोड करे ?

ऑनलाइन गाड़ी नंबर से नाम सर्च कैसे करें ?

  • स्टेप-1 परिवहन की वेबसाइट ओपन करें – हम online gadi number se malik ka naam सर्च कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें। जैसे गूगल क्रोम। इसके बाद आपको parivahan.gov.in/rcdlstatus पर जाना है।
  • स्टेप-2 Vehicle Number एंटर करें – इसके बाद परिवहन वेबसाइट ओपन हो जायेगा। यहाँ निर्धारित बॉक्स में उस गाड़ी का नंबर एंटर कीजिए, जिसके मालिक का नाम आप पता करना चाहते है। फिर check status विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
  • स्टेप-3 वाहन मालिक विवरण देखें – जैसे ही गाड़ी नंबर एंटर करके सर्च करेंगे, स्क्रीन पर गाड़ी ओनर का नाम और अन्य विवरण दिखाई देगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में भी बताया गया है –
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
  • स्टेप-4 गाड़ी का नंबर चेक करना है तो ये वीडियो भी देखें – व्हीकल ओनर का नाम पता करने का तरीका इस वीडियो में भी बताया गया है। व्हीकल नंबर सर्च करने के लिए एक बार इस वीडियो को भी जरूर देखें –

इसे पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

SMS से पता करे गाड़ी किसके नाम पर है ?

अगर आपके पास Smartphone ना हो तो भी बहुत ही आसानी से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हो। इसके लिए आपको एक SMS करना होगा। अपने SMS box में type कीजिये –

VAHAN<SPACE>VEHICLE NUMBER

Example- VAHAN CG10NC****

इस तरह टाईप करके इसे भेज दीजिये – 7738299899 पर। कुछ ही समय में आपको SMS के through पूरा Detail मिल जायेगा। इसका SMS चार्ज 1.50 या 2 Rs. लगेगा। इस तरह आप बहुत आसानी से sms के द्वारा भी गाड़ी नंबर सर्च कर सकते हो।

गाड़ी के नंबर से Address कैसे पता करें ऑनलाइन ?

बहुत लोग ये जानना चाहते है कि क्या गाड़ी के नंबर से एड्रेस पता कर सकते है ? तो आपको बताना चाहेंगे कि गाड़ी नंबर से एड्रेस ऑनलाइन पता नहीं किया जा सकता। क्योंकि गाड़ी मालिक का एड्रेस ऑनलाइन उपलब्ध कराना प्राइवेसी & सिक्योरिटी के लिए सही नहीं होगा। 

अगर ऐसे परिस्थिति आ जाये जिससे गाड़ी मालिक का एड्रेस पता करना जरुरी हो जैसे – किसी का एक्सीडेंट। तो ऐसे में पुलिस कम्प्लेन कीजिये। पुलिस RTO से उस गाड़ी मालिक का नाम और एड्रेस निकलवा लेगा।

सारांश – यहाँ हमने जाना कि गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे। मुझे उम्मीद है कि गाड़ी के नंबर सर्च करने करने की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। गाड़ी नंबर सर्च करके नाम पता करने में आपको कोई परेशानी आये इससे सम्बंधित आपके मन में कोई Question हो तो comment box में लिखें। आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे। 

इन 3 तरीकों से गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें, इसकी जानकारी आपको कैसा लगा अपना feedback भी comment box में दे सकते है। ये जानकारी आपको पसंद आया होगा तो Please इसे social media में अपने friends के साथ शेयर करना ना भूलें। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

146 thoughts on “गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे | गाड़ी नंबर सर्च ऑनलाइन”

  1. Gadi number is Prakar hai RJ 52Ga3453 joki maarpeet Kar Ke Bhag Gaye uska address pata karna hai gadi loot Li thi Aaj Subah please request your

    Reply
    • Vikram singh gurjar जी आप फ़ौरन पुलिस कम्प्लेन कीजिये। आप खुद से उसका एड्रेस पता नहीं कर सकते। लेकिन हाँ पुलिस RTO से उनका एड्रेस निकाल सकती है।

      Reply
  2. श्री मान हमे अपने SWARAJ ट्रैक्टर का RAGISTATION NO पता करना है की क्या है हमे अपना चेचीस न पता है जो की ये है QXTH30705037904
    इंजिन न 39.1331/SFG05409

    Reply
    • satyam online vehicle address nahi mil skata. aap police complain kijiye ve log hi rto se nikalwa skate hai.

      Reply
    • सर, इसके लिए तो कोई ऑनलाइन सुविधा नहीं है। हाँ आप उस एरिया के पुलिस स्टेशन में जाकर उस गाड़ी नंबर की डिटेल ले सकते है कि कही उसकी रिपोर्ट तो नहीं लिखाई गई है।

      Reply
  3. sir आप छत्तीसगढ़ से हो क्या मैं भी वहीं से हूं वैसे आपने गाड़ी से मालिक का नाम कैसे पता करें वाली पोस्ट में बहुत अच्छा बताया है

    Reply
    • सर, वो पता नहीं चलेगा। क्योंकि RTO किसी की पर्सनल इनफार्मेशन शेयर नहीं करता।

      Reply
  4. sir mai bike ka detail janna chahta hu pr mai bike ka pura no. I nhi janta hu.
    Mujhe gadi ka sirf itna hi no. I pta h CG04….. 5130
    to mai iska detail kaise nikalu

    Reply
    • हाँ, लेकिन आधार नंबर के साथ उसमे लिंक मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए।

      Reply
  5. मुझे वाहन नम्बर से वाहन मालिक का नाम और पता करना है ,कैसे पता करें,

    Reply
    • मेम, अगर आप ऑनलाइन अकाउंट बनाकर स्वयं पालिसीली है तो उसका स्टेटस देख सकते है। अगर किसी अन्य के द्वारा बिमा कराया है तो ऑनलाइन चेक करने की ऐसी कोई सुविधा नहीं है। आपको उसके रिसिप्ट पर ही डिटेल मिलेगा।

      Reply
  6. Sir Mene ek gadi lon karke ki he jiske konhi bhi pepar soroom vale ne nahi diye or me sari pement de Chuka hu meri gadi ke nomber bhi Abhi nahi aye mere pass shirf lon no. He ab me Kiya karu

    Reply
    • सर, जब आप पेमेंट कर चुके है तो डॉक्यूमेंट तो आपके होना चाहिए। आप शोरूम जाकर अपना पूरा डॉक्यूमेंट लीजिये।

      Reply
    • नहीं सर, ये व्यक्तिगत जानकारी होती है जिसे ऑनलाइन कोई शेयर नहीं कर सकता।

      Reply
    • सर, इस पोस्ट में जो जानकारी दिया गया है उसको फॉलो करके आप खुद पता कर सकते है।

      Reply
    • सर, गाड़ी का डिटेल पता करने के लिए पोस्ट में बताये गए स्टेप फॉलो कीजिये। हमारी साइट किसी की डिटेल प्रोवाइड नहीं करता। sorry !

      Reply
  7. Sir kisi vehicle ka no kaise confirm hoga. Suppose mere pas koi gadi h or mujhe uska no nhi pta to wo kaise confirm krege.
    Please tell me

    Reply
    • सर, पब्लिक्ली जितना इनफार्मेशन शेयर करना चाहिए उतना ही डिटेल मिलेगा। किसी का मोबाइल नंबर, एड्रेस ये सभी पर्सनल जानकारियां है।

      Reply
  8. ऐसा कोई ऐप्लिकेशन है चैस नंबर से गाड़ी नंबर पता चल जाए

    Reply
    • सर, इसके लिए बाइक/कार में जीपीएस सिस्टम होना जरुरी है। वैसे आप तो प्रोफेशनल ब्लॉगर हो, आपको सब पता है। 🙂

      Reply
  9. Sir me bike liya hu par Net aar sms me detail nahi mil Pa Re Hai Kya Karoon rc Me engine no aar chasis no v thaik h sir plz help me sir

    Reply
      • सर, आप सीधे फाइनेंसर ऑफिस में पता कर सकते है। इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर या एप्प नहीं है। जिस फाइनेंसर से आपने बाइक फाइनेंस कराया है उससे पता कर सकते है कि कोई ऐसी सुविधा प्रदान करता है या नहीं।

        Reply
  10. Sir kya new bike me engine no ya fir chechis no ke dara pata kar sakte hai ki mera bike ka number kya hoga? Kya koi aesa aap hai jo ye bata de? Kya yah
    engine no ke sath pahle se hi fix rahta hai ki ye engine no ke sath ye number rahega..

    Reply
    • सर, sorry इससे पहले आपका कमेंट हमें नहीं मिला है। सर हम किसी की डिटेल प्रोवाइड नहीं करते। गाड़ी नंबर से owner का नाम पता करने के लिए इस पोस्ट में हमने दो तरीका बताया है। क्या आपने दोनों तरीका use किया है ? अगर कोई दिक्कत आ रहा हो तो हमें बताइये। हमसे जितना हो सकेगा, आपकी जरूर मदद करेंगे।

      Reply
  11. Sat Ji mari 2vihila halmat Nina fine lgadya or vihikal tana phucadya MRA pas rc 3party ki h gadi finade p h 3party ka muja koi or fini todi lgega haat ka alba

    Reply
    • सर बाइक ओनर का नाम पता करने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रहा हो तो जरूर बताइये, हम आपकी पूरी मदद करेंगे। लेकिन हमारी साइट किसी की डिटेल प्रदान नहीं करता।

      Reply
    • सर रजिस्ट्रेशन डिटेल से ही ऑनलाइन वाहन की जानकारी पा सकते है। आप RTO ऑफिस में पता कीजिये।

      Reply
    • Rajesh जी, आपको क्या परेशानी आ रहा है ये बताइये, आपकी पूरी मदद किया जायेगा।

      Reply
    • Iashkar जी, ऑनलाइन जितना डिटेल RTO के द्वारा provide करने की सुविधा है उतना ही डिटेल मिल पायेगा।

      Reply
  12. गाडी कहाँ से फइनेनस है इसकी जानकारीके लिये कोई ऐप है क्या ?

    Reply
  13. sir maine message kiya tha apni car ka but muje koi reply nhi hua or mera balance be kat gya mujhe koi ditels nhi ayi

    Reply
    • Rajdeep जी, आप एप्लीकेशन से ट्राई कीजिये, या फिर से मैसेज कीजिये। डिटेल जरूर आएगा।

      Reply
    • Arjun जी, इसके लिए इस पोस्ट में जो method बताया गया है उसे फॉलो करके आप खुद गाड़ी की डिटेल पता कर सकते है। हमारी साइट किसी की डिटेल provide नहीं करता।

      Reply
    • हरीश, बाइक की लोकेशन देखने के लिए बाइक में जीपीएस सिस्टम लगा होना चाहिए, तभी हम उसे ट्रैक कर सकेंगे। ऐसे नहीं।

      Reply
    • Yash ji ऐसी जानकारी के लिए आप RTO में पता कीजिये ज्यादा एक्यूरेट सुझाव मिलेगा।

      Reply
  14. TnCx you sir it’s really working…
    I got the owner name and some information about vehicle.
    BUT HOW CAN I GET MOBILE NUMBER OF THEM????

    Reply
  15. Sir ji me Ahmedabad Gujarat se hu mujhe GRY 648 NO. KI rikshaw jo mere dadaji ne li thi to mujhe uski detail agar leni ho to mil jayegi….jo shayad 1975 me li thi mujhe vo document jo unhone rto me diya tha uski bahot jarurat he ….to kya information mil jayegi

    Reply
    • रजिस्ट्रेशन नंबर यानि गाड़ी का नंबर, जो आपके नंबर प्लेट पर लिखा होता है।

      Reply
    • सर किसी वाहन की डिटेल जानने लिए इस पोस्ट में बताये गए तरीको को follow करें। हमारी साइट किसी की डिटेल provide नहीं करता। Thank You.

      Reply
  16. हमेशा की तरह एक और बेहतरीन पोस्ट इस शानदार पोस्ट के लिए धन्यवाद। …. Thanks for sharing this!! 🙂 🙂

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें