गाड़ी नंबर से मालिक का नाम App डाउनलोड करे (फ्री)

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम App डाउनलोड : जब सड़क पर किसी वाहन से दुर्घटना हो जाती है, तब सबसे पहले यही सवाल आता है कि ये गाड़ी का मालिक कौन है ? पुलिस कम्प्लेन करने पर RTO से vehicle number के द्वारा owner का नाम पता लगया जा सकता।

लेकिन आप खुद भी अपने मोबाइल से जान सकते है, कि बस, ट्रक, कार, ट्रेक्टर, ऑटो या किसी भी two या four व्हीलर किसके नाम पर है। इस पोस्ट में आपको गाड़ी Number से मालिक का नाम App Download करने की जानकारी देंगे। इस gadi number search app के द्वारा बस बस दो मिनट में आप वाहन मालिक का नाम पता कर सकते है।

Gadi-Number-Se-Malik-Ka-Naam-App-Download

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम एप्प सिर्फ दुर्घटना जैसी स्थिति में ही काम नहीं आएगा, बल्कि जब आप कोई सेकंड हैंड वाहन खरीद रहे है तो उस वक्त भी आप पता कर सकते है कि जो व्यक्ति आपको गाड़ी बेच रहा है वास्तविक में वो उस गाड़ी का मालिक है या नहीं।

तो चलिए कुछ बढ़िया गाड़ी नंबर से मालिक का नाम अप्प डाउनलोड करने की जानकारी देते है। आपको जो भी गाड़ी नंबर सर्च अप्प पसंद आये उसे यहाँ से फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है।

गाड़ी नम्बर से मालिक का पता लगाना app 2021

गूगल प्ले स्टोर पर आपको ढेर सारे गाड़ी number से मालिक का नाम app मिल जायेंगे। लेकिन उनमें से बहुत से एप्प उतना useful नहीं होता। इस पोस्ट में आपको 3 ऐसे apps की जानकारी दे रहा हूँ, जिसे लोग ज्यादा उपयोग कर रहे है।

(1) – mParivahan

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम अप्प में सबसे सबसे बेस्ट है Govt. द्वारा उपलब्ध कराया गया एप्प – mParivahan. इसमें से मिला डिटेल को ही हम पूरी तरह सही मान सकते है। क्योंकि ये गवर्नमेंट की ऑफिसियल एप्लीकेशन है। हाँ इसका user interface भले ही आपको पसंद ना आये लेकिन vehicle owner detail के लिए यही एप्प सबसे बेस्ट रहेगा।

इसकी 3.7 की रेटिंग है और इनस्टॉल संख्या 1,000,000+ है। क्योंकि ये govt. की एप्लीकेशन है, इसलिए इसमें आपको कोई ad दिखाई नहीं देंगे। नंबर प्लेट से गाड़ी का मालिक कौन है ये जानने के लिए इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – Get It Now On Google Play

(2) – RTO Vehicle Information

अगर आपको govt की ऑफिसियल एप्प पसंद ना आये तो ये RTO Vehicle Information नाम का एप्प भी काफी अच्छा है। इसके द्वारा भी आप किसी भी गाड़ी के ओनर का नाम पता कर सकते है। क्योंकि ये एप्प ऑफिसियल नहीं है इसलिए इसमें आपको ad show होंगे।

इस गाड़ी number से मालिक का नाम app को 3.6 की रेटिंग और इनस्टॉल संख्या 1,000,000+ है। इससे पता लगता है कि लोग इस एप्प को भी काफी पसंद कर रहे है। आप भी चाहे तो इसे यहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते है –Get It Now On Google Play

(3) – स्कैन करके मालिक जाने – RTO Vehicle Information

ऊपर बताये गए दोनों gadi number search app आपको पसंद ना आये तो ये एप्प भी काफी useful हो सकता है। इसके द्वारा भी आप किसी भी two या four wheeler का owner detail निकाल सकते है। ये एक प्राइवेट डेवलपर के द्वारा develop किया गया है इसलिए इस एप्प में भी आपको ad दिखेंगे।

इसको यूजर के द्वारा 4.5 की बेहतरीन रेटिंग और इसकी इनस्टॉल संख्या 1,000,000+ है। आप भी इस gadi number se malik का naam app को download कर सकते है – Get It Now On Google Play

Gadi-Number-Se-Malik-Ka-Naam-App-Download

इस पोस्ट में आपको 3 बेहतरीन gadi number search app download करने की जानकारी दिया गया है। जिससे आप किसी भी two या four wheeler वाहन की डिटेल निकाल सकते हो। ये उपयोगी ऐप्स के बारे में भी पढ़िये –

सारांश : सभी एप्प के फीचर्स डिटेल में बताया गया है। अगर व्हीकल ओनर डिटेल निकालने में या किसी app को डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। 

गाड़ी Number से मालिक का नाम App Download करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। हम ऐसे ही उपयोगी जानकारी इस साइट पर शेयर करते है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

16 thoughts on “गाड़ी नंबर से मालिक का नाम App डाउनलोड करे (फ्री)”

  1. यह सभी अप्प्स उपयोगी नही है।बाकी जानकारी नही मिलती है। यँहा तक गाड़ी मालिक के पता भी नही मिलते है।

    Reply
    • KYKSINGH, गाड़ी मालिक का पता ऑनलाइन मिल ही नहीं सकता। परिवहन विभाग ने ऐसी सुविधा नहीं उपलब्ध कराया है।

      Reply
  2. sir,me abhi fifteen years ka hu aur blogging start karna chahta hu kya me blogging kar sakta hu.aage koi problem to nahi hogi jese adsence ya affiliate join karne me.waise mere writing me mistakes jyada hai kya? mere visiters ko meri writing samaj ayegi ki nahi speling mistakes ki.wajah se…

    Reply
    • भाई आप बिलकुल ब्लॉग्गिंग कर सकते हो कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा। लेकिन हाँ अगर आप पढ़ाई कर रहे हो तो आपको suggest करूँगा कि पहले उसे पूरा कर लें।

      Reply
    • सर, ऑनलाइन ऐसा कोई टूल नहीं है जो exact किसी साइट की ट्रैफिक डेटा प्रोवाइड करें। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि वो डेटा गलत है।

      Reply
    • सर, ट्रैफिक और earning ये दोनों चीजें shareable नहीं होती। लेकिन आपकी संतुष्टि के बता दूँ कि दोनों कुछ खास नहीं है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें