Gantantra Diwas Ki Shubhkamnaye Bhejiye Apni Photo Aur Naam Se

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से हम सभी एक दूसरे को भेजते है। republic day wish करने के लिए देशभक्ति शायरी, images, wallpaper का उपयोग करते है। लेकिन बहुत से लोग अपने नाम और फोटो के साथ आकर्षक greeting card बनाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते है। अगर आप भी 26 जनवरी के अवसर पर बेहतरीन ग्रीटिंग कार्ड बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए। इसमें हम आपको बताएँगे कि अपने एंड्राइड मोबाइल के द्वारा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश कैसे बनाते है ?

gantantra-diwas-ki-shubhkamnaye-hindi

इंटरनेट पर ढेर सारे 26 january वॉलपेपर मिल जायेंगे। लेकिन अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो अपनी फोटो और नाम के साथ एक बेहतरीन ग्रीटिंग कार्ड डिज़ाइन कर सकते है। वो भी बस दो मिनट में। तो चलिए इसकी पूरी प्रोसेस आपको बताते है।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संदेश, Greeting Card के साथ

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश बनाने के लिए 26 January 2019 Republic Day नाम से एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा। तो चलिए पहले इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये फिर बधाई सन्देश के लिए greeting card बनाने की जानकारी देंगे।

Get It Now On Google Play

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। अब सबसे पहले अपना फोटो सेलेक्ट करें। इसके लिए गैलरी या कैमरा से फोटो ले सकते है। फिर अपना नाम लिखें। दोनों स्टेप पूरा करने के बाद कार्ड देखें के ऑप्शन पर जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

gantantra-diwas-ki-shubhkamnaye-hindi

अगले स्टेप में आपके नाम के साथ अलग-अलग ग्रीटिंग कार्ड में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संदेश बन चुका होगा। आप next करके सभी कार्ड देख सकते है। जो भी पसंद आये उसे शेयर ऑप्शन के द्वारा अपने फ्रेंड्स को शेयर कर सकते है।

gantantra-diwas-ki-shubhkamnaye-hindi

इसी तरह कोई भी फोटो और नाम के साथ 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश बना सकते है। सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस wish करने के लिए ये ग्रीटिंग कार्ड काफी अच्छा रहेगा। 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संदेश बनाने के लिए ये एप्लीकेशन आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। अगर एप्प डाउनलोड करने या शुभकामनाये सन्देश बनाने में किसी तरह की परेशानी आये तो भी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। 

इसे पढ़िये – गणतंत्र दिवस की शायरी 2019 बेस्ट हिंदी कलेक्शन 

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संदेश बनाने के लिए अपनी फोटो और नाम के साथ आकर्षक greeting card बनाने की जानकारी आपको पसंद आये इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा दिया गया है।  Wish You Happy Republic Day 

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

1 thought on “Gantantra Diwas Ki Shubhkamnaye Bhejiye Apni Photo Aur Naam Se”

  1. तिरंगा पर क्लिक कर और गणतंत्र दिवस पर अपना नाम लिखें

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें