MyAndroidCity » सरकारी योजना » इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे आसान तरीका

इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे आसान तरीका

यहाँ आपको इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे इसका आसान तरीका बताएँगे। हर व्यक्ति जो एलपीजी यूज़ करते है वो सभी जानना चाहेंगे कि गैस सब्सिडी कैसे चेक करें ? फ्रेंड्स, अगर Gas subsidy status चेक करना हो तो हम क्या करते है ? शायद indane, HP या bharat gas एजेंसी जाकर पता करते है या अपने account statement देखते है। But एजेंसी वाले बोलेंगे कि हमने इधर से सभी फॉर्मेलिटी पूर्ण कर चुके। और स्टेटमेंट में Gas subsidy की राशि आया नहीं है। ऐसे में हम क्या करें ?

आज की जानकारी इसी पर आधारित है। इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ, कि हम अपने android mobile से indane, HP, bharat gas subsidy status कैसे पता करे। यानि Online subsidy की जानकारी कैसे ले सकते है। आसान तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़े।

आज सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है। इसी तरह subsidy status पता भी अपने मोबाईल फ़ोन से ही ऑनलाइन पता कर सकते है। इसके लिए बस आपको कुछ ही समय लगेगा। इस पोस्ट में बहुत आसान तरीके से बताएँगे कि Gas Subsidy status online कैसे check करते है ? तो चलिए शुरू करते है।

ध्यान दें – आपके पास इंडेन का गैस हो या hp या भारत का यूज़ करते हो, सब्सिडी स्टेटस mylpg पर उपलब्ध है। बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। तो चलिए ऑनलाइन गैस सब्सिडी चेक करने का तरीका जानते है। 

इंडेन गैस सब्सिडी चेक स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

  •  स्टेप-1  इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में google chrom browser open कीजिये। और सर्च कीजिये mylpg. या आप सीधे यहाँ से भी वेबसाइट पर जा सकते है – mylpg.in
  • स्टेप-2  वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको तीन Gas एजेंसी का gas cylinder मिलेगा। भारत गैस, HP गैस और इंडेन गैस। अब आप जहाँ से भी गैस लेते है, उसे सेलेक्ट करें। जैसे उदाहरण के लिए मैं इंडेन से लेता हूँ। तो इसे सेलेक्ट करूँगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-3  इसके बाद indane का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा। अब गैस सब्सिडी चेक करने के लिए give your feedback online ऑप्शन पर जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है – 
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-4  अब एक बॉक्स ओपन होगा। इसमें Gas Subsidy टाइप करें और नीचे Proceed ऑप्शन को सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-5  इसके बाद स्क्रीन पर अलग – अलग ऑप्शन आएंगे। यहाँ LPG को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-6  अब स्क्रीन पर केटेगरी show होगा। यहाँ सबसे पहले Subsidy Related (PAHAL) ऑप्शन को सेलेक्ट। फिर नीचे तीन सब-केटेगरी आएगा। यहाँ Subsidy not received को सेलेक्ट करना है। 
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-7  इसके बाद indane gas subsidy status check करने के लिए आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। या तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सब्सिडी चेक करें या एलपीजी आई डी से। एलपीजी आई डी से गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए निर्धारित बॉक्स में अपना 16 अंकों का LPG ID भरें और Submit कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-8  जैसे ही LPG ID Submit करेंगे, स्क्रीन पर सब्सिडी की जानकारी आ जायेगा। यहाँ आप देख सकते है कि आपके अकाउंट में subsidy कब और कितना गया है। साथ ही आर्डर नंबर और कैश मेमो नंबर भी शो करेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check

इसे पढ़ें – बिजली का बिल चेक कैसे करे ऑनलाइन अपने मोबाइल से

HP Gas Subsidy Kaise Check Kare ?

एचपी गैस सब्सिडी चेक करने का तरीका ठीक उसी तरह है जिस तरह इंडेन के लिए बताया गया है। बस ऑप्शन में आपको indane की जगह HP gas को सेलेक्ट करना है।

  1. सबसे पहले mylpg.in पर जाइये।
  2. HP को सेलेक्ट करें।  
  3. इसके बाद give your feedback online ऑप्शन पर जाइये।  
  4. स्क्रीन पर जो डिटेल माँगा जाय उसे fillup करते जाये। (जैसे इंडेन में बताया गया है)

Bharat Gas Subsidy Kaise Check Kare ?

भारत गैस सब्सिडी चेक करने का तरीका भी ठीक उसी तरह है जिस तरह इंडेन के लिए बताया गया है। बस ऑप्शन में आपको indane की जगह bharat gas को सेलेक्ट करना है।

  1. mylpg.in पर जाइये। 
  2. bharat gas को सेलेक्ट करें।
  3. give your feedback online ऑप्शन जाइये। 
  4. स्क्रीन पर दिए गए स्टेप को फॉलो करें। (जैसे इंडेन में बताया गया है)

So Friends, अब जब भी हमारे खाते में सब्सिडी अमाउंट जमा ना हो तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप अपने मोबाईल से ही indane, HP, bharat gas subsidy status online पता कर सकते हो।

इसे पढ़ें – Ration Card List – राशन कार्ड की सूचि देखिये मोबाइल पर 

हेल्पलाइन नंबर से Gas Subsidy चेक करने का तरीका

अगर indane, hp या bharat gas subsidy status online पता करने में कोई परेशानी आये तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना सब्सिडी जान सकते है। इसके लिए इस नंबर पर कॉल कीजिये –

कॉल करने पर आपसे एलपीजी ID पूछा जायेगा। जैसे ही कस्टमर केयर अधिकारी को अपना 17 डिजिट का एलपीजी ID देंगे, वे आपके सब्सिडी स्टेटस चेक करके बता देंगे। अगर LPG ID आपको नहीं मालूम तो इसे पढ़िये – 17 Digit LPG ID Kaise Nikaale Online 

गैस सब्सिडी कैसे चेक करे मिल रही है या नहीं, इसकी पूरी प्रोसेस को स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। 

ध्यान दें – मैंने मोबाईल में ऑनलाइन सब्सिडी की जानकारी लेने का तरीका बताया है। आप ठीक इसी तरह अपने कंप्यूटर पर भी पता कर सकते हो। 

इसे पढ़ें – प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में नाम देखिये

सारांश – इस तरह Indane, bharat gas, HP gas के consumer बहुत आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा ही gas पर मिलने वाले subsidy की जानकारी online पता कर सकते है। अगर आपको गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद किया जायेगा।

मुझे उम्मीद है कि मोबाइल से इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे, इसकी जानकारी आपके लिए उपयोगी रहा होगा। फ्रेंड्स ये साईट आपको अच्छा लगे तो आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साईट पर आ सकते है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी के साथ मिलते है अगले पोस्ट में। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

156 thoughts on “इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे आसान तरीका”

  1. My consumer no.is 22830 with Jagdish Gas Agecy, Porbandar. My subsidy of cylinder is being credited with State Bank of India, Porbandar and it is joint account with other two names. I am not the owner of the money lying in the account, but it it is religious group.
    I, therefore, request you to credit my subsidy to account no 03560100007586 with Bank of Baroda, Porbandar where I am maintaing this account

    Please favour me with my request.
    Jayantilal B Lakhani.

    प्रतिक्रिया
  2. सर मेर इण्डियन गैस का पासबुक खो गया है 2014 मे कोई पुरुफ नही है तो नाम से नही निकल पायेगा मे गैस एजेंसी पर कई बार गया था पर कोई नही सुनता है बोलते है नया कनेक्श करा लो

    प्रतिक्रिया
  3. सर मेरी lpg subsidy sep 2016 से किसी दूसरे के खाते मे जा रही है एंजेसी से Details ली तो उसमे A/c No mismatch हों रहा है अौर किसी अौर के खाते मे जा रही है बताइए कि कैसे मुझे अब तक की subsidy प्राप्त होगी

    प्रतिक्रिया
  4. Dear Sir,
    I was receiving LPG subsidy till April 2016, but stopped after that. What could be the reason? I found as below:
    1. My name in Indane record is shown as P.CHOUDHRY, however, in Aadhaar and bank it is PARANTAPA CHAUDHURI (this is correct).
    2. Can the subsidy be withdrawn if the taxable income exceeds 10 L in any particular year due to some reason (one off case)? What will be the way out?
    Thanks.

    प्रतिक्रिया
    • आप अपने बैंक स्टेटमेंट लेकर प्रूफ के साथ जाओ और problem find out करने के लिए कहिये। सब्सिडी अमाउंट direct account में receive होता है इसलिए transaction related कुछ problem हो सकता है। आप toll free नंबर – 18002333555 पर भी इसकी जानकारी ले।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें