Gionee Mobile Me Screenshot Kaise Le

Gionee mobile भी स्मार्टफोन की दुनिया में एक अच्छा जगह बना चुका है। इसके कम price और बेहतरीन फीचर्स के कारण इस फ़ोन को लोग काफी पसंद करते है। आज सभी android phones में एक से बढ़कर एक फीचर्स आ रहे है। इसी में से एक है screenshot लेना। अलग-अलग phones में screenshot लेने का तरीका थोड़ा सा अलग होता है। जैसे – samsung, oppo, vivo, MI और दूसरे android mobile में snapshot कैसे लेते है ? इसकी जानकारी पिछले पोस्ट में बताया गया है। इस पोस्ट में आपको gionee mobile में screenshot कैसे ले उसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

gionee-mobile-me-screenshot-kaise-le

जिओनी मोबाइल के अलग-अलग models में स्क्रीनशॉट लेने के लिए कुछ कॉमन और कुछ एडवांस फीचर मिलता है। इस पोस्ट में आपको key के द्वारा snapshot लेने का तरीका बताऊंगा। जो Gionee p7 max p5w, m2, p3, p4, f103, m3, m6, p4s, p3s, gionee m7 power, m7 plus, p8 max, s10, s10B, s10 C के साथ दूसरे models में भी काम करेगा।

Gionee Mobile में Key/Button के द्वारा Screenshot कैसे लेते है ?

सबसे पहले स्क्रीन सेलेक्ट करे जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना है। जैसे होमपेज, फेसबुक चैट या व्हाट्सप्प मैसेज। अब मोबाइल का Volume Down बटन और Power बटन को एक साथ दबाइये। कुछ देर बाद एक shutter sound सुनाई देगा। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है।

gionee-mobile-me-screenshot-kaise-le

देखा कितना आसान है gionee phone में स्क्रीनशॉट लेना। इसे आप गैलरी में जाकर screenshot नाम से फोल्डर में देख सकते है। कुछ मंहगे जिओनी मोबाइल में कुछ एडवांस फीचर भी दिए रहते है। इसके अलावा screenshot लेने के लिए app का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Android App से Gionee मोबाइल में screenshot लेने का तरीका

अगर बटन के द्वारा आपको किसी तरह की परेशानी आये तो एप्प के द्वारा भी बेहतरीन तरीके से snapshot लिया जा सकता है। इसके लिए Screenshot Easy नाम से एप्लीकेशन सबसे बेस्ट है। इसको 4.3 की रेटिंग और  10,000,000 – 50,000,000 डाउनलोड मिला हुआ है। इस एप्प को यहाँ से आप free download कर सकते हो। 

Get It Now On Google Play

एप्प डाउनलोड करने के बाद आप सेटिंग कर सकते है कि किस तरह आपको स्क्रीनशॉट लेना है। इसके द्वारा कोई भी android phone यूजर बहुत आसानी से screen capture कर सकता है।

इस तरह हम key या app के द्वारा gionee mobile में screenshot ले सकते है। इस पोस्ट में इसकी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

ये जानकारी भी पढ़िए

» Samsung Mobile में Screenshot कैसे ले 

» Vivo Mobile में Screenshot कैसे ले

» Sony Mobile में Screenshot कैसे ले 

» Oppo Mobile में Screenshot कैसे ले 

Gionee mobile में screenshot कैसे ले इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम इस साइट पर पोस्ट करते है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर my android city सर्च करके भी आप यहां आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “Gionee Mobile Me Screenshot Kaise Le”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें