Competition Exams Ke Liye 8 Best GK Tricks Apps

GK Tricks किसी भी Competition Exams के लिए बेहद उपयोगी होता है। एक से अधिक जानकारियों को शार्ट करके सूत्र की तरह याद रखने में काफी आसानी होती है। प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ स्मार्ट प्रिपरेशन की जरुरत होती है। और ट्रिक स्मार्ट प्रिपरेशन का ही हिस्सा है। आज इसी की जानकारी देने वाला हूँ। इस पोस्ट में चुनिंदा gk tricks app की जानकारी देने वाला हूँ जो UPSC, SSC, Railway, Bank PO, PSC और सभी प्रकार की competition exam की तैयारी के लिए बेहद useful है। इसमें general knowledge tips & tricks के साथ-साथ perfact preparation की पूरी जानकारी मिलेगा। इस पोस्ट में gk trick by nitin gupta के अलावा top gk tricks apps की भी जानकारी provide किया गया है।

gk-tricks-app

Competition Exam की कितनी भी तैयारी कर लें, अगर exam देते समय confuse हुए तो सफल होना मुश्किल है। टॉपिक पर strong पकड़ रखने की जरुरत होती है। इसके लिए gk tricks एक शानदार ऑप्शन है। इसके द्वारा आप बड़े-बड़े question का यूँ जवाब दे सकते है।

लेकिन ऐसे ट्रिक सभी जगह available नहीं होता। इसके लिए आपको पैसे Pay करके Coaching Join करना पड़ेगा। लेकिन सभी लोग कोचिंग ज्वाइन नहीं कर सकते। ऐसे में अगर आपके पास Android Phone है तो aplications की मदद ले सकते है।

वैसे ये एप्लीकेशन सभी के लिए उपयोगी है। इससे आप जहाँ रहे अपने फ़ोन से ही competition exam की तैयारी कर सकते है। हर जगह अपने फ़ोन में installed एप्लीकेशन की मदद ले सकेंगे। तो चलिए जानते है टॉप gk tricks apps के बारे में।

Competition Exam की तैयारी के लिए Best GK Tricks Apps

[1] GK Trick By Nitin Gupta

ये application नितिन गुप्ता के द्वारा उपलब्ध कराया गया बेहतरीन एप्लीकेशन है। आप चाहे जिस भी competition exams की तैयारी कर रहे हो, ये आपके लिए बेहद उपयोगी है। हिंदी माध्यम में तैयार किया गया इस app पर आपको ढेर सारे General Knowledge के सवाल मिलेंगे। जिसमें ट्रिक्स के साथ – साथ परीक्षा रणनीति के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान किया गया है।

Mr. Nitin Gupta खुद भी एक अनुभवी ट्रेनर है। इसलिए इस एप्लीकेशन में सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए स्वयं का अनुभव बाँट दिए है। इससे ऐसे लोग जिसे competition exam की ज्यादा अनुभव नहीं है, उसके लिए एक अच्छे Guide की तरह काम करेगा।

ये बेहतरीन app बिलकुल free है। UPSC, SSC, बैंकिंग या Railway किसी की भी आपको तैयारी करना हो, ये एप्लीकेशन आपके लिए बहुत उपयोगी रहेगा। जनरल नॉलेज के लिए इसे जरुर study करें।

Get It Now On Google Play

[2] 1001 GK tricks

Competition Exam में सफल होने के लिए इसमें खास Trick मिलेंगे। किसी टॉपिक को याद रखने के लिए जानकारियों को एक सूत्र के रूप में बताया गया है। बेहतरीन 1001 gk tricks subject को काफ़ी आसान बना देगा। कितना भी लंबा टॉपिक हो उसे शार्ट करके आपके सामने present किया जायेगा। इस एप्प पर selected ट्रिक मिलेंगे जो किसी भी competition exam के लिए बेहद उपयोगी है।

इतिहास, संविधान, विज्ञान और अन्य विषयों से के महत्वपूर्ण जानकारी याद रखने के लिए इस एप्लीकेशन पर ट्रिक दिए गए है। ये स्मार्ट प्रिपरेशन के लिए आपको खास idea भी देगा। ये app भी बिलकुल फ्री है।

Get It Now On Google Play

[3] Gk Tricks Hindi and English

इस एप्लीकेशन में हिंदी और इंग्लिश दोनों में available है। विज्ञान, इतिहास, भूगोल, जैसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट में से चुनिंदा ट्रिक मिलेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऐसे ट्रिक ही सफ़लता की ओर ले जाता है। दूसरे एप्लीकेशन की तरह ये भी बिलकुल फ़्री है। दिए गए gk tricks से subject को ज़्यादा देर तक दिमाग़ में रखा जा सकता है। Competition exam के लिए ये भी काफी उपयोगी एप्लीकेशन है।

Get It Now On Google Play

[4] Gk Trick Picture

इस एप्लीकेशन में सभी important gk tricks आपको पिक्चर के साथ मिलेंगे। इससे ट्रिक याद रखने में बेहद आसानी होगी। Civil Services के साथ लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले question के ट्रिक को शामिल किया गया है। आप ग्रुप में study करते होंगे तो इस app पर शेयर का विकल्प भी दिया गया है। आप important ट्रिक अपने friends को शेयर भी कर सकेंगे।

Get It Now On Google Play

[5] GK Tricks With Categeory

Competition Exams में भूगोल और इतिहास के सवाल थोड़ा confuse करते है। क्योंकि इसमें एक जैसे question ज्यादा याद करना पड़ता है। इस एप्लीकेशन में दूसरे gk tricks के साथ-साथ भूगोल और इतिहास के उपयोगी ट्रिक को शामिल किया गया है। जिससे आपको इसे याद करने में आसानी हो। इस एप्लीकेशन पर भी competition exam के लिए उपयोगी जानकारी दी गई है।

Get It Now On Google Play

[6] GK Tricks Subject Wise

दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति कौन है ? तुलसीदास की रचनायें बताओ? ऐसे ही टॉप questions जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण माने जाते है, उसके ट्रिक इस एप्लीकेशन पर मिलेंगे। इससे याद करना बेहद आसान हो जायेगा। कम्पटीशन एग्ज़ाम के लिए उपयोगी और gk trick की शानदार कलेक्शन के लिए इस app को 4.1 रेटिंग मिला हुआ है। आप भी इसे free में download कर सकते है।

Get It Now On Google Play

[7] Crazy Gk Trick

“वही क्लिप वही डॉट” “J&K जाकर जों का पानी पी बाबु” आप सोच रे होंगे ये क्या है? यही gk tricks है। इसका मतलब यानि इस ट्रिक में क्या जानकारी छुपी है, उसे जानने के लिए इस gk app को download कीजिये। बाकि एप्लीकेशन की तरह ही competition exam के लिए बेहद useful tool है। आप इसे भी अपने फ़ोन में install करके इसके tricks को अध्ययन जरुर करें।

Get It Now On Google Play

[8] 1100 Math Tricks

इस एप्लीकेशन को लास्ट में दिया हूँ, इसलिए इसे useless ना समझें। mathes सभी competition exams के लिए सबसे बड़ा चैलेंजिंग subject होता है। जो competitors को सबसे ज्यादा परेशान करता है। इस एप्लीकेशन में आपको बेहतरीन selected math tricks मिलेंगे। जिसको प्रैक्टिस करके आप mathes के कठिन से कठिन सवालों को चुटकी में solve कर सकते हो।

अगर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने mathes को strong बनाना चाहते हो तो इस app को जरुर डाउनलोड करें। इसमें आपको बेहद उपयोगी math tricks मिलेंगे, जो आपके लिए काफी helpful हो सकता है।

Get It Now On Google Play

इस पोस्ट में दिए गए सभी एप्लीकेशन competition exam के लिए बेहद उपयोगी है। बस आप इन apps को अपने फ़ोन में install कीजिये और अपने फ़ोन को बनाइये कोचिंग गुरु। इस पोस्ट में बताया गया gk tricks की top apps प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की काफी मदद कर सकता है।

So Friends अब आपकी बारी। ये पोस्ट आपको कैसा लगा और इसमें बताई गई gk tricks की एप्लीकेशन आपके लिए helpful रहा या नहीं ? ये कमेंट बॉक्स में हमें जरुर बतायें। अगर ऊपर बताई गई किसी एप्लीकेशन को download करने में किसी भी तरह की परेशानी आये तो भी कमेंट करके हमें बता सकते है। आपकी पूरी मदद किया जायेगा।

इसे भी पढ़िये 

» स्टूडेंट्स के लिए 10 बेस्ट हेल्पफुल एंड्राइड एप्स 

» 5 फ्री ऑफलाइन इंग्लिश to हिंदी डिक्शनरी एंड्राइड एप्स

» मोबाइल से घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखें ?

» CGPSC Exam की Online तैयारी के लिए टॉप स्टडी Apps [All Subject]

» UPSC, SSC, Bank PO, Railway की तैयारी के लिए 5 बेस्ट GK Apps

अगर आप competition exam की तैयारी कर रहे है और आपको लगता है कि ये जानकारी आप जैसे दूसरे लोगों के लिए भी उपयोगी हो सकता है, तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें। इसके लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। ऐसे ही educational apps की जानकारी पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साईट पर आ सकते है। Thank You & Best Of Luck.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “Competition Exams Ke Liye 8 Best GK Tricks Apps”

  1. Sir aapka post bahot acha hai or mene ek blog start kiya hai……makvanainfo
    umid hai ki aap dekhe or koi problem hai to please muje bataye thanks

    Reply
    • आपका ब्लॉग बहुत बढ़िया है सर, बेहतरीन डिज़ाइन और पोस्ट में काफी अच्छे है। keep it up.

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें