सीक्रेट गुप्त हिडन कॉल रिकॉर्डर एप्प कैसे यूज़ करें

सीक्रेट गुप्त हिडन कॉल रिकॉर्डर एप्प कैसे यूज़ करें : पिछले पोस्ट में हमने बताया था कि android phone में automatic call record कैसे करे। आप incoming & outgoing call बहुत आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है। लेकिन अगर हम बिना किसी को बताये कॉल रिकॉर्ड करना चाहे तो hidden call recorder app कैसे use करे, इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको बताएँगे।

हिडन कॉल रिकॉर्डर कैसे काम करता है और इसका use करने के लिए आपको क्या करना होगा, इन सभी सवालों का उत्तर इस पोस्ट में आपको मिलेगा। तो चलिए शुरू करते है। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर हिडन कॉल रिकॉर्डर के लिए ढेर सारे apps है लेकिन जो फ्री है वो अच्छे से वर्क नहीं करता और वर्क करता है वो फ्री नहीं है। यानि आपको परचेस करना पड़ेगा।

लेकिन इस पोस्ट में आपको कुछ सिंपल स्टेप बताऊँगा, जिससे बिना किसी के पता चले आप call recording भी कर सकेंगे और इसके लिए आपको किसी प्रकार का पैसा pay भी नहीं करना होगा। तो चलिए आपको बताते है कि आइकन के बिना छिपा कॉल रिकॉर्डर कैसे यूज़ करें।

हिडन कॉल रिकॉर्डर एप्प की सेटिंग कैसे करें ?

Hidden call record यानि बिना किसी को पता चले कॉल रिकॉर्ड करना। इसके लिए जरुरी है कि फ़ोन में call recording की नोटिफिकेशन show ना हो। तो चलिए इसकी पूरी सेटिंग जानते है।

1. Automatic Call Recorder Download करें।

आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर एप्प को डाउनलोड करना है। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से Automatic Call Recorder app डाउनलोड कर लीजिये।

आप सोच रहे होंगे कि ये तो हमें भी पता है, ये hidden call recorder नहीं है। तो चलिए इसे hidden call recorder बनाते है। install करने के बाद Automatic Call Recorder को ओपन कीजिये , जो भी प्राइमरी सेटिंग्स है उसे कीजिये।

जब call record करने के लिए ये रेडी हो जाये तो किसी को कॉल करके चेक कीजिये कि ये automatic call recording वर्क कर रहा है या नहीं। कन्फर्म होने के बाद अगली सेटिंग करते है।

2. Apps List को ओपन करें।

अब अपने फ़ोन की सेटिंग में जाइये। इसके बाद Apps या Applications के विकल्प में जाइये। यहाँ सभी एप्लीकेशन की लिस्ट मिलेगा जो आपके फ़ोन में installed होंगे। इसमें से Automatic Call Recorder को सेलेक्ट कीजिये।

hidden-call-recorder-app-android

3. Notifications ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको Notifications के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

hidden-call-recorder-app-android

4. Notifications को Disable करें।

अब यहाँ भी बहुत सारे सेटिंग ऑप्शन मिलेंगे। आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन यानि Allow notifications को off/disable कर देना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

hidden-call-recorder-app-android

जैसे ही नोटिफिकेशन के ऑप्शन को disable करेंगे, नीचे दिए गए सभी ऑप्शन हाईड हो जायेगा। लो बन गया आपका गुप्त कॉल रिकॉर्डर। अब आप अपने किसी फ्रेंड को कॉल करके देख लीजिये। ऊपर notification show नहीं होगा।

आइकन के बिना छिपा कॉल रिकॉर्डर

अब दूसरा काम आपको अपने अपने फ़ोन से ये Automatic Call Recorder एप्प हो हाईड करना है, जिससे किसी को पता ना लगे कि कॉल रिकॉर्डिंग एप्प आपके फ़ोन में installed है।

अगर आप Automatic Call Recorder एप्प को लॉक करना चाहते है तो इस पोस्ट में एक से बढ़कर एक एप्लीकेशन आपको मिल जायेगा – एंड्राइड फ़ोन के लिए फ्री एप्प लॉकर जो एप्प को लॉक/हाईड कर सकता है।

इस तरह हम android phone में हिडन कॉल रिकॉर्डर एप्प यूज़ कर सकते है और बिना किसी को पता लगे अपने फ़ोन में automatic hidden call recording कर सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

ये उपयोगी एंड्राइड ऐप्स के बारे में भी पढ़िए -:

फ्रेंड्स, आप समझ गए होंगे कि hidden call recorder app कैसे use करे और ये काम कैसे करता है। अगर ये जानकारी आपको पसंद आये तो थोड़ा सा समय देकर इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

44 thoughts on “सीक्रेट गुप्त हिडन कॉल रिकॉर्डर एप्प कैसे यूज़ करें”

  1. sir is automatic call recorder se call to record ho rhi h pr jo call recording h wo share nhi ho rhi uske liye kya kre.

    Reply
    • सूरज, शेयर तो होता है, आप फिर से सेटअप कर लीजिये।

      Reply
  2. सर app install करने के बाद display ही बदल जाता है उसे पहले जैसा ही कैसे करे

    Reply
    • आपका मोबाइल का नाम और मॉडल नंबर बता सकते है ?

      Reply
        • भविष्य, क्या आप डिफ़ॉल्ट रिकॉर्डिंग फीचर का उपयोग कर रहे है या किसी रिकॉर्डर एप्प का ??

          Reply
  3. ऑडियो कोल रिकॉर्डिंग डिलीट हो गया 1 महीना हो गया वापिस डावनलोड कैसे करें सर कोई ऐप बताइए

    Reply
    • महावीर जी यहाँ जो एप्प बताये है उसे इनस्टॉल कर लीजिये।

      Reply
  4. Mere vivo y 11 me bahut sari recording app download ki lekin bs wo 1-2 call record hoti hai fr usme record nhi hoti call recorder bhi download kiya wo bhi same yhi problem ho rhi hai kuch solution bta do jo vivo ke mobile me chle or proper work kare esi best application call record ki

    Reply
  5. Ham apne phone ko kese check kare hamara phone koi aur nahi Sun raha h aur ager Sun raha to phone ko kese theek kare taaki koi dusra na Sun sake

    Reply
    • sonia, aap sabse pahle apni apps ki list check kijiye. usme dekhiye ki koi aisa app hai kya jise aapne install nahi kiya hai. agar aisa app mile to turant remove kar dijiye. apne phone ko secure rakhne ke liye sirf play store se hi app install karen.

      Reply
  6. Kiya is rikoder se ham aapki call bhi sun sakte h aur Sun sakte h to Ham apne kese theek kare jo koi dusra hamari baate nahi Sun sake

    Reply
    • sonia, jiske mobile me ye call recorder install hoga kewal wahi call recording ko sun aayega. jab tak aapka mobile kisi dusre ke paas nahi hoga, vo call recording nahi sun sakta.

      Reply
  7. Koi bhi call aata h ya phir jaata h to go turant save nahi hota h kya save late Se hota h or kabhi kabhi turant save ho jaata h

    Reply
    • सर, काम करता है। आप केवल नोटिफिकेशन ऑफ और एप्प हाईड कर रहे है। बैकग्राउंड में ये वर्क करते रहता है।

      Reply
    • नहीं सर, ऐसा करना गैरकानूनी है और हम ऐसे किसी भी चीजों का समर्थन नहीं करते।

      Reply
  8. सर हमको WhatsApp video call log delete ho chuka hai Dobara restore kaise karen kaun sa app use Karen aap bataen

    Reply
  9. hllo sir mere oas j7 hai sumaung ka to usme call recordung hai lekin jb koi call krta screen pr show hota hai ki call record ho rhi hai esa koi sulution bato ki screen par show naa ho call recording or agr kise ne mere no se call ki hai or usne wo no delt mar diya hai us no. ko kaise pta chlega eske bare me bhi jrur batye

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में रिकॉर्डर को हाईड करने का तरीका बताया गया है क्या आपने try किया ? आप कॉल हिस्ट्री निकलवा कर वो नंबर पता कर सकते हो।

      Reply
    • सर, एप्प हाईड करने के बाद भी रिकॉर्डिंग होता है। हमने टेस्ट करके ही इस पोस्ट को पब्लिश किया है। प्लीज आप इसकी सेटअप को ध्यान से करें।

      Reply
    • सर, अप्प के द्वारा कॉल रिकॉर्ड करेंगे तो तो वो अप्प लिस्ट में शो करेगा ही। अगर आपके फ़ोन में पहले से ही कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर है तो आप ऐसा कर सकते है।

      Reply
  10. कितने कौल रेकॅर्ड हो सकते है , और अनचाहे कॅल ऊसी वख्त डिलीट कर सकते है क्या !

    Reply
    • हाँ सर, इसमें अनलिमिटेड कॉल रिकॉर्डिंग हो सकता है। जब चाहे तब आप रिकॉर्डिंग डिलीट भी कर सकते है।

      Reply
  11. Whatsapp Video call ko apna ap kese kids ke mobile mai record kare, aisa koi application bataye and wo secretly video call ko ya video call ke sound ko automatically record karta ho

    Reply
    • मेम, अभी के स्मार्टफोन में inbuild कॉल रिकॉर्डर फीचर आ रहा है। उसमें ऐसा हो सकता है। लेकिन कॉल रिकॉर्डर एप्लीकेशन का यूज़ करेंगे तो उसे हाईड करने के लिए एप्प की जरुरत पड़ेगी ही।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें