होली का बैनर पोस्टर बनाये अपने मोबाइल से

होली का बैनर पोस्टर बनाये अपने मोबाइल से : सबसे पहले आपको होली की हार्दिक शुभकामनाये ! रंगो का त्यौहार होली का हम सबको बेसब्री से इंतजार रहता है। होली पर हम एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई तो देते ही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर भी होली विश जरूर करते होंगे। लेकिन सिर्फ happy holi लिखकर सेंड करना उतना मजेदार नहीं लगता। तो क्यों ना अपने दोस्तों को holi की शुभकामनाये भेजिए बेहतरीन बैनर पोस्टर के साथ। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि अपने मोबाइल से holi का banner poster कैसे बनाये ?

कंप्यूटर के लिए तो ढेर सारे software उपलब्ध है जिसके द्वारा बेहतरीन होली बैनर पोस्टर बनाया जा सकता है। लेकिन अब एंड्राइड मोबाइल के लिए भी holi banner poster बनाने का app उपलब्ध है। इस app के द्वारा आप HD क्वालिटी में होली बैनर बना सकेंगे। तो चलिए जानते है इन apps के बारे में।

मोबाइल से हैप्पी होली बैनर पोस्टर कैसे बनाये ?

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर एक से बढ़कर एक holi का banner poster बनाने वाला apps उपलब्ध है। लेकिन यहाँ हम आपको selected एप्प के बारे में बताएँगे। जिसे सबसे ज्यादा डाउनलोड और पसंद किया जा रहा है।

स्टेप-1 अपने मोबाइल से holi banner poster बनाने के लिए यहाँ से Happy Holi HD Photo Frames Image Editor नाम का app डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद होली का बैनर बनाने का तरीका आपको बताएँगे – Get It Now On Google Play

स्टेप-2 ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। कुछ परमिशन मागेगा उसे Agree कीजिये। इसके बाद होमपेज पर फोटो इम्पोर्ट का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

holi-banner-poster-download

स्टेप-3 अब गैलरी से अपनी एक अच्छी सी फोटो सेलेक्ट करके इम्पोर्ट कर दीजिये। फिर अलग – अलग होली फोटो फ्रेम का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ कोई भी एक सेलेक्ट कर लीजिये –

holi-banner-poster-download

स्टेप-4 फ्रेम सेलेक्ट करने के बाद अलग – अलग ढेर सारे होली फोटो फ्रेम मिलेगा। यहाँ अपने पसंद के अनुसार कोई भी फोटो फ्रेम सेलेक्ट कीजिये। इस फ्रेम में आपका फोटो आएगा इसे अच्छे से फ्रेम में सेट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

holi-banner-poster-download

स्टेप-5 ठीक से फोटो सेट होने के बाद इस होली पोस्टर को डाउनलोड या व्हाट्सप्प फेसबुक पर शेयर कर सकते है। इसके लिए लेफ्ट साइड में उपलब्ध आइकॉन को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

holi-banner-poster-download

इस तरह होली बैनर पोस्टर बनाने वाला app के द्वारा banner poster डिज़ाइन कर सकते है। ऐसे ही एक और ऐप है जिसका नाम है – Holi Photo Frames इसे भी आप यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते है – Get It Now On Google Play

पहले वाले एप्प की तरह ये एप्प भी ठीक वैसे ही काम करता है। गैलरी से अपना फोटो इम्पोर्ट कीजिये और मनचाहे होली फ्रेम में सेट करके डाउनलोड या शेयर करें।

अपने नाम का बर्थडे सांग कैसे बनाये फ्री में

अपने फोटो से वीडियो कैसे बनाएं आसान तरीका

अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें फ्री

अपने नाम का वॉलपेपर डाउनलोड करे A से Z 

इस पोस्ट में आपको बताया कि मोबाइल से holi का banner poster कैसे बनाये। अगर यहाँ बताये गए होली बैनर पोस्टर बनाने वाला app को डाउनलोड करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है।

Holi का banner poster बनाने वाला apps आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी android apps के बारे में जानकारी शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते हो। Thank You & Happy Holi !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

6 thoughts on “होली का बैनर पोस्टर बनाये अपने मोबाइल से”

  1. सर,
    आप से प्रार्थना कि मोबाईल खो जाने पर मोबाईल को कैसे खोजे अगर चे सिम मोबाईल में लगा हो और सिम को यूज करता हो तो तो सिम के न० से कैसे उसका लोकेसन ट्रेक करे उस को कैसे पकड़े या उसको पकड़ने के लिये कोई तरीका बताये‌ आप की कृपा होगी

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें