Performance indicators for Elementary School Teachers (PINDICS) app पर सभी शिक्षकों को detail भरकर सबमिट करना है। शिक्षक अपने android मोबाइल के द्वारा बहुत आसानी से पिन्डिक्स फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि pindics क्या है, pindics app download कैसे करे और form fill करके सबमिट कैसे करना है।
पिन्डिक्स (PINDICS) क्या है ?
शिक्षा के अधिकार के सेक्शन 24, 29 के अंतर्गत स्कूल के नोर्म्स एवं standards एवं एन.सी.ऍफ़. को ध्यान में रखकर PINDICS को तैयार किया गया है। नीति आयोग द्वारा राज्यों की रेंकिंग के लिए तैयार Performance Grading Index – PGI में शिक्षकों का आकलन की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसके लिए अंक निर्धारित हैं।
शिक्षकों के परफोर्मेंस को निम्नलिखित सात भागों में बांटा गया है –
- बच्चों को सीखने के अवसर डिजाइन कर पाना (Designing Learning Experiences for Children)
- विषय वस्तु का ज्ञान एवं समझ का स्तर (Knowledge and Understanding of Subject Matter)
- सीखने को संभव बनाने आसान बनाने हेतु रणनीतियां तय कर पाना (Strategies for Facilitating Learning)
- अंतवैयक्तिक संबध (Interpersonal Relationships)
- व्यावसायिक विकास (Professional Development)
- शाला विकास (School Development)
- शिक्षक उपस्थिति (Teacher Attendance)
PINDICS का उपयोग कर शिक्षक अपने स्वयं के प्रदर्शन की जांच कर सुधार के क्षेत्रों का निर्धारण कर सकते हैं, साथ ही प्रधानाध्यापक या अन्य उच्चाधिकारी शिक्षकों के प्रदर्शन को सुधारने रचनात्मक फीडबैक दे सकते हैं। सात परफोर्मेंस इंडिकेटर्स में से प्रत्येक को चार पायन्ट स्केल में बांटा गया है जिसे एक से चार अंक दिए गए हैं। एक सबसे खराब एवं चार सबसे अच्छा स्तर माना गया है।
PINDICS App Download कैसे करे ?
पिन्डिक्स पर अपना डिटेल सबमिट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में pindics app download करना होगा। आपकी सुविधा के लिए हमने इस एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक दे दिया है। आप यहाँ से इसे download कर सकते है –
अगर pindics app download करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है। चलिए अब form भरकर submit कैसे करना है इसकी जानकारी देते है।
पिन्डिक्स कैसे भरें ? How To Fill Pindics ?
सबसे पहले पिन्डिक्स एप्प को ओपन कीजिये। इसमें कुछ एक्सेस परमिशन माँगा जायेगा। यहाँ Allow कर दें। इसके बाद START ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
अब अपना बेसिक डिटेल भरना है। अपना नाम, स्कूल एड्रेस, Dise कोड भरें। फिर अपना राज्य और जिला सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद ब्लॉक का नाम और संकुल (cluster) का नाम लिखकर NEXT कर दें। नीचे स्क्रीनशॉट में भी बताया गया है –
अगले स्टेप में शैक्षणिक अनुभव सेलेक्ट कीजिये। फिर आप किस-किस कक्षा को पढ़ाते है उसे सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या है विषय के साथ सेलेक्ट कीजिये। फिर पिछले तीन वर्षों में कितने दिनों तक एजुकेशनल प्रोग्राम आपने अटेंड किया है उसकी संख्या लिखें। अगर आपकी कोई अचीवमेन्ट हो तो उसे भी लिखकर NEXT कर दें –
अब अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी देना है। जैसे आपने सीनियर सेकेंडरी, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या-क्या सब्जेक्ट लिए थे उसे भरें। फिर अपनी व्यावसायिक योग्यता का सब्जेक्ट लिखें। अगर कोई अन्य भी हो तो Any other वाले बॉक्स में लिखें और Submit कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –
व्यक्तिगत जानकारी सबमिट करने के बाद आप pindics form भरने के लिए तैयार है। इसके लिए सबसे पहले नीचे स्क्रीनशॉट की तरह START TEST को सेलेक्ट कीजिए –
अब pindics form ओपन हो जायेगा। यहाँ आपको 18 स्टेप में फॉर्म fill करना है। सभी question के नीचे 1, 2, 3 और 4 अंक दिए हो। आपको क्वेश्चन पढ़कर इसमें से कोई एक सेलेक्ट करना है। 1, 2, 3 और 4 सेलेक्ट करने पर उसका क्या मतलब है ये आप नीचे देख सकते है –
1.अपेक्षितstandards को प्राप्त न कर पाना।
2.अपेक्षित standards की ओर आगे बढ़ना।
3.अपेक्षित standards प्राप्त कर लेना।
4.अपेक्षित standards से भी आगे बढ़ जाना।
ऊपर बताये गए चारों विकल्प को ध्यान में रखकर आपको 18 स्टेप पुरे करने है। सभी question के नीचे 1, 2, 3 या 4 जो भी आपके लिए लागू हो उसे सेलेक्ट कीजिये और NEXT करते जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
पिन्डिक्स एप्प पर सभी असेसमेंट question अंग्रेजी में ही दिए गए है। अगर डिटेल भरने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो असेसमेंट question का हिंदी वर्शन यहाँ से डाउनलोड कर सकते है –
जब आप सभी 18 स्टेप पुरे कर लेंगे तो अंत में फीडबैक का ऑप्शन आएगा। यहाँ आपको अपना feedback देना है। example के लिए नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है। feedback लिखने के बाद Submit कर दें –
ध्यान दें – बहुत लोगों को इस स्टेप में app crash का प्रॉब्लम आ रहा है। ऐसे में आप दोबारा फॉर्म fill करके submit कीजिये या किसी दूसरे मोबाइल में Try कीजिये।
Feedback लिखकर Submit करने पर आपके मोबाइल में जीमेल एप्प ओपन हो जायेगा। इसमें एक पीडीऍफ़ फाइल होगा। यहाँ आपको बस ईमेल send करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
इसके बाद स्क्रीन पर CONGRATULATIONS ! लिखा आएगा। यानि आपने सफलतापूर्वक pindics form fill करके submit कर दिया है। आपके द्वारा भरे गए डिटेल का पीडीऍफ़ फाइल को शेयर कर सकते और अपने मोबाइल में download भी कर सकते है। इसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
इस तरह अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा शिक्षक बहुत आसानी से pindics form fill करके submit कर सकते है।
इस पोस्ट में pindics क्या है, pindics app download कैसे करे और form fill करके सबमिट कैसे करना है इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप सरलतम तरीके से बताया है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।
ये एजुकेशनल एप्प के बारे में भी पढ़िये
» The Teacher App क्या है ? Download & Use करने की पूरी जानकारी
» बच्चो को हिंदी वर्णमाला क ख ग सीखाने के लिए 10 बेस्ट एंड्राइड एप्प
» बच्चो को ABCD सीखाने के लिए 10 Android Apps
» स्टूडेंट्स के लिए पढाई में काम आने वाला 10 बेस्ट एंड्राइड एप्प्स
» इंग्लिश सिखाने वाला बेस्ट Apps डाउनलोड करें यहाँ से
Performance indicators for Elementary School Teachers (PINDICS) की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। जिससे अन्य शिक्षकों को भी मदद मिल सकें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी एजुकेशनल एप्स के बारे में जानकारी शेयर करते है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !
Sir web site kase banaye