आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे

आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे : आईसीआईसीआई बैंक वर्तमान में भारत का तीसरा बड़ा बैंक है। इसमें जिसका भी अकाउंट होता है, उनमे ज़्यादातर खातों में मोटी रक़म जमा होती है। ऐसे में होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहना बेहद जरुरी है। अगर आपके पास icici एटीएम कार्ड है तो इसे ब्लॉक & अनब्लॉक करने की जानकारी आपको होना ही चाहिए। क्योंकि कभी आपका कार्ड खो जाए या चोरी हो जाये या गलती से आपने किसी को अपना कार्ड डिटेल दे दिया है, तो उसे फ़ौरन ब्लॉक करना जरुरी है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि अपने मोबाइल से icici atm (debit) card block & unblock कैसे करे ?

icici-atm-debit-card-block-unblock-kaise-kare

जब डेबिट कार्ड खो जाये या चोरी हो जाये तो ब्रांच जाकर उसे ब्लॉक कराने में बहुत समय लग सकता है। इस बीच आपके कार्ड से पैसे निकाले जा सकते है। लेकिन आज आप घर बैठे अपने मोबाइल से बस दो मिनट में अपना आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। तो चलिए स्टेप by स्टेप इसका तरीका आपको बताते है।

आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का तरीका

अपना icici atm कार्ड ब्लॉक करने के लिए दो सबसे आसान तरीका है –

  1. iMobile app एटीएम कार्ड ब्लॉक करना।
  2. कॉल से एटीएम कार्ड ब्लॉक करना।

चलिए इन दोनों तरीको के बारे में स्टेप by स्टेप आपको बताते है –

iMobile App से आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे

iMobile से एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले इसे ओपन कीजिये। अगर अभी तक आपने iMobile app download नहीं किया है, तो यहाँ से डाउनलोड करके इसे एक्टिवेट कर लीजिये –

Get It Now On Google Play

iMobile app open करने के बाद लॉगिन कीजिये। होमपेज पर Services का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

icici-atm-debit-card-block-unblock-kaise-kare

इसके बाद अलग – अलग सभी services की लिस्ट ओपन होगा। यहाँ Cards services ऑप्शन में जाना है –

icici-atm-debit-card-block-unblock-kaise-kare

जैसे ही Cards services को सेलेक्ट करेंगे, नीचे Block / Unblock Debit card का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे ही सेलेक्ट करना है –

icici-atm-debit-card-block-unblock-kaise-kare

अगले स्टेप में सिंपल डिटेल सेलेक्ट करना है। यहाँ इस तरह डिटेल सेलेक्ट करें –

  • Select card type – Debit card
  • Select action you want to perform – Block
  • Select account number – यहाँ अपना खाता नंबर चुने।
  • Block type – Permanent या Temporary

इस तरह सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद Submit कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

icici-atm-debit-card-block-unblock-kaise-kare

सबमिट करने के बाद आपका icici atm / debit card block हो जायेगा। ध्यान दें – एटीएम कार्ड परमानेंट ब्लॉक करने के बाद दोबारा वो अनब्लॉक नहीं होगा। आपको new कार्ड मंगाना पड़ेगा।

  1. SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करे (3 आसान तरीका)
  2. Top 10  बैंक की Mobile Banking Apps Download करे  

कॉल करके आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे

अगर आपने iMobile app एक्टिवेट नहीं किया है और आपको फ़ौरन अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना हो तो icici customer care number पर कॉल करके भी ब्लॉक कर सकते है। ये रहा नंबर –

1860 120 7777

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल कीजिये और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए इंस्ट्रक्शन फॉलो करें। icici एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का ये भी बहुत आसान तरीका है।

आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने का तरीका

अगर आपने अपने एटीएम कार्ड को टेम्पररी ब्लॉक कराया है, तो उसे जब चाहे तब अनब्लॉक कर सकते है। इसके लिए भी दो आसान तरीका है –

  1. iMobile app एटीएम कार्ड अनब्लॉक करना।
  2. कॉल से एटीएम कार्ड अनब्लॉक करना।

चलिए अनब्लॉक करने के इन दोनों तरीको के बारे में स्टेप by स्टेप आपको बताते है –

iMobile App से आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करे

सबसे पहले iMobile ऐप्प को ओपन करके लॉगिन कीजिये। फिर ये स्टेप फॉलो करें – Services > Cards services > Block / Unblock Debit card ये स्टेप ऊपर भी बताया गया है।

फिर अनब्लॉक करने के लिए डिटेल सेलेक्ट करना है। इस तरह –

  • Select card type – Debit card
  • Select action you want to perform – Unblock
  • Select account number – यहाँ अपना खाता नंबर चुने।

सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद submit कर दें, जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

icici-atm-debit-card-block-unblock-kaise-kare

डिटेल सेलेक्ट करके जैसे ही सबमिट करेंगे, आपका आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक हो जायेगा। ध्यान दें – कार्ड temporary block हो तभी ये unblock होगा।

कॉल करके आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करे

अगर आपको iMobile से कार्ड अनब्लॉक करने में कोई परेशानी आये तो कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अनब्लॉक कर सकते है। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से ये नंबर डायल करें –

1860 120 7777

कॉल करने के बाद दिए जा रहे instructions को फॉलो करें। आपका डेबिट कार्ड अनब्लॉक हो जायेगा।

इस तरह हम iMobile app और customer care number पर कॉल करके अपना icici atm / debit card block & unblock कर सकते है। इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी card ब्लॉक / अनब्लॉक कर सकते है। इसके लिए यहाँ जाइये – www.icicibank.com

बैंक संबंधी ये जानकारी भी पढ़िये –

  1. मोबाइल से आईसीआईसीआई बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट भेजे 2 मिनट में
  2. Top 10 बैंकों की Mobile Banking Apps Download करे
  3. आधार नंबर को बैंक खाते में कैसे जोड़े (लिंक) घर बैठे
  4. आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं चेक करे मोबाइल से 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपको बताया कि मोबाइल से icici atm (debit) card block & unblock कैसे करे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।

आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें