Idea का Number कैसे निकाले USSD Code से

यहाँ हम जानेंगे कि Idea का Number कैसे निकाले ? इसके लिए वर्किंग ussd code नंबर बताएँगे। जब हम अपना नया आईडिया सिम कार्ड लेते है तब उसका नंबर याद रखने में थोड़ा टाइम लगता है। यदि आप एक आइडिया सिम कार्ड का उपयोग करते है और अपना नंबर भूल गए हैं या आपको अपना मोबाइल नंबर याद नहीं है, तो यहां बताएँगे गया है, कि आप बिना किसी परेशानी के अपना आइडिया नंबर कैसे पता कर सकते हैं। यहाँ बताये गए तरीके का उपयोग आप अपने नार्मल फीचर फ़ोन एवं स्मार्टफोन दोनों पर कर सकेंगे, चाहे आपके नंबर पर कोई बैलेंस हो या नहीं हो।

आज अधिकांश नेटवर्क ऑपरेटर अपने कस्टमर्स के लिए USSD code number की सर्विस प्रदान करते है। इस कोड का उपयोग ऑपरेटर द्वारा प्रदान किया जाने वाला कई सर्विस का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है। ये कोड अलग अलग नेटवर्क के लिए अलग अलग होता है। इसलिए, जब आप किसी विशेष सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं या किसी दिए गए नेटवर्क प्रोवाइडर से किसी विशेष जानकारी को जानना चाहते हैं, तो आपको सही प्रकार के ussd code पता होने चाहिए। बिना मोबाइल बैलेंस के अपना आईडिया का नंबर कैसे निकाले इसका आसान तरीका यहाँ बताया जा रहा है।

USSD Code से आईडिया सिम का नंबर कैसे निकाले ?

अपना आईडिया नंबर पता करने के लिए अपने फ़ोन में डायल कीजिये – *1#

जैसे ही आप USSD Code number को डायल करेंगे, आपको आइडिया आईडिया के तरफ से मैसेज मिलेगा। इस मैसेज में आप अपना आइडिया मोबाइल नंबर देख सकते है। आपके नंबर पर लेटेस्ट ऑफ़र के बारे में जानने के लिए मैसेज में आपको कुछ अन्य USSD कोड भी दिया रहेगा। आप अपने जरुरत के अनुसार उन कोड नंबर का उपयोग कर सकते है। मैसेज में OK का ऑप्शन रहेगा, इसे प्रेस करते ही मैसेज हाईड हो जायेगा। इसलिए OK करने से पहले अपना मोबाइल नंबर नोट कर लें।

अगर ऊपर दिए गए कोड से आपको नंबर दिखाई नहीं देता तब यहाँ दिए गए USSD Code को डायल करें और इंस्ट्रक्शन फॉलो करते जाइये –

  • *131*1# 
  • *456#
  • *147*2*4#      
  • *131# 
  • *147#
  • *789#
  • *100# 
  • *616*6#
  • *147*8*2# 
  • *125*9# 
  • *147*1*3#

My Idea App के द्वारा Idea का Number कैसे निकाले ?

Idea का number पता करने के लिए app भी उपलब्ध है। अगर आपके पास एक एंड्राइड या iOS स्मार्टफोन है तब इसमें माय आईडिया एप्प को इनस्टॉल करके भी नंबर निकाल सकते हो। अपना आईडिया नंबर पता करने के लिए My Idea App का उपयोग कैसे करें, इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को फॉलो करें –

  • स्टेप-1 गूगल प्ले स्टोर से My Idea एप्प को इनस्टॉल कीजिये। एंड्राइड यूजर यहाँ क्लिक करें।
  • स्टेप-2 इसके बाद माय आईडिया एप्प को ओपन कीजिये और अपने मोबाइल से लॉगिन करें।
  • स्टेप-3 लॉगिन होने के बाद सबसे ऊपर होम स्क्रीन पर अपना idea number देखें।
sim-kiske-naam-pe-hai-app

Idea Number कैसे निकाले इसके संबंध में प्रश्न

Idea SIM Number कैसे चेक करें ?

Idea sim number check करने के लिए कोई ussd code उपलब्ध नहीं है। आपके आइडिया सिम नंबर (ICCID Number) सिम कार्ड पर ही प्रिंट किया हुआ मिल जायेगा। अगर इस नंबर की आपको जरुरत हो तब अपने सिम कार्ड कार्ड को निकालकर चेक कीजिये।

check-idea-sim-number

अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन का उपयोग करते है तब CCID Number पता करने के लिए Settings>Device>Advanced System Settings>SIM card>ICCID ऑप्शन में जाइये। यहाँ आपको सिम नंबर दिखाई देगा। ध्यान दें कि अलग अलग फ़ोन में ये सेटिंग अलग हो सकती है।

Idea Number Check Code क्या है ?

आईडिया नंबर चेक डिटेल्सआईडिया नंबर चेक कोड
आईडिया नंबर चेक कोड*1# *456# [आईडिया नंबर चेक कोड]
कम्प्लेंट्स एवं रिक्वेस्ट 12345 (चार्ज लगेगा)
कम्प्लेंट्स एवं रिक्वेस्ट 198 (टोल फ्री नंबर)

Idea का Number पता करने का तरीका क्या है ?

अपना आईडिया का नंबर निकालने के लिए आप *1# *456# कोड नंबर डायल कर सकते है। इसके अलावा आपके पास स्मार्टफोन है तब आप my idea एप्प का उपयोग कर सकते है। अगर आपके नंबर में बैलेंस है तब अपने या किसी दोस्त के फ़ोन में कॉल करके भी नंबर पता कर सकते है।

Idea का Number कैसे निकाले इसका आसान तरीका यहाँ बताया गया है। क्या आप अपना आईडिया नंबर निकाल पाए ? क्या इसमें आपको कोई परेशानी आ रही है ? नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। अगर ये जानकारी आपको पसंद आये तब इस जानकारी को शेयर करना ना भूलें। मिलते है एक नई उपयोगी जानकारी के साथ। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें